Back
Ankit Mittal
Muzaffarnagar251002blurImage

मुजफ्फरनगर में भाजपा युवा मोर्चा सम्मेलन में अखिलेश यादव पर निशाना

Ankit MittalAnkit MittalOct 06, 2024 03:27:51
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:

मुजफ्फरनगर में भाजपा युवा मोर्चा के युवा सम्मेलन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष प्रियांशु दत्त द्विवेदी ने अखिलेश यादव को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार में अपराधियों का बोलबाला था जबकि वर्तमान सरकार में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। द्विवेदी ने यह भी आरोप लगाया कि पहले मंत्रियों को सड़क पर रोका जाता था जबकि अपराधियों को छोड़ दिया जाता था। उन्होंने कहा कि कृष्णानद राय और राजू पाल के हत्यारों का संरक्षण अखिलेश यादव ने किया है।

0
Report
Muzaffarnagar251002blurImage

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का मुजफ्फरनगर में हमला,'सपा को लोग मानने लगे हैं समाप्त वादी पार्टी'

Ankit MittalAnkit MittalOct 06, 2024 03:23:31
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मुजफ्फरनगर में इंडिया गठबंधन पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन को लोगों का विश्वास खोने का कारण बताया और कहा कि सपा को अब 'समाप्त वादी पार्टी' माना जाने लगा है। मौर्य ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर भी आरोप लगाया कि वे गैंगरेप जैसे मामलों के आरोपियों के संरक्षक बने हैं।

0
Report
Muzaffarnagar251002blurImage

मुजफ्फरनगर में मुख्यमंत्री के आदेश के बाद होटल का रियलटी टेस्ट

Ankit MittalAnkit MittalSept 28, 2024 06:22:39
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:

मुजफ्फरनगर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने होटल, ढाबों और खाने-पीने की दुकानों पर नेम प्लेट और साफ-सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त रखने का आदेश दिया था। इस आदेश का पालन होटल वाले कर रहे हैं या नहीं, यह जानने के लिए जी मीडिया की टीम मुज़फ्फरनगर के ग्राउंड पर पहुंची। टीम ने सबसे पहले सलीम ढाबा (जो पहले संगम ढाबा था) पर जाकर होटल का रियलिटी टेस्ट किया। सलीम ढाबा सभी मानकों पर खरा उतरा और वहां CCTV, साफ-सफाई व्यवस्था, मास्क और कैप पहने हुए कारीगर भी मौजूद थे।

0
Report
Muzaffarnagar251002blurImage

मुजफ्फरनगर में दर्दनाक सड़क हादसा, 70 वर्षीय बुजुर्ग की गई जान!

Ankit MittalAnkit MittalSept 24, 2024 05:51:40
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:

मुजफ्फरनगर में एक सड़क हादसा सीसीटीवी में कैद हुआ है, जिसमें बाइक सवार 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौके पर ही जान चली गई। हादसा पुरकाजी थाना क्षेत्र में मुजफ्फरनगर मार्ग पर हुआ, जब अनियंत्रित बाइक सवार दो व्यक्ति डिवाइडर से टकरा गए। टक्कर के बाद दोनों व्यक्ति एक खंभे से भी टकराए, जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया।

0
Report
Shamli247776blurImage

सुल्तानपुर मे डकैती का दूसरे आरोपी के एनकाउंटर पर मंत्री ने दी प्रतिक्रिया

Ankit MittalAnkit MittalSept 23, 2024 09:52:18
Budhana, Uttar Pradesh:

मुजफ्फरनगर के सुल्तानपुर में सर्राफा व्यापारी के यहां हुई डकैती के मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। मंगतेश यादव के एनकाउंटर के बाद, आज सुबह दूसरे आरोपी अनुज प्रताप सिंह को भी एनकाउंटर में मार गिराया गया। यूपी सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि बदमाशों को जाति से नहीं जोड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस मुद्दे पर भी राजनीति करते हैं।

0
Report
Muzaffarnagar251002blurImage

मुज़फ्फरनगर में दिल्ली घटना के बाद बेसमेंटों का निरीक्षण शुरू

Ankit MittalAnkit MittalAug 01, 2024 04:58:38
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:

दिल्ली में हुई बारिश से बेसमेंट में पानी भरने के कारण तीन छात्रों की मौत के बाद, मुज़फ्फरनगर विकास प्राधिकरण ने शहर के बेसमेंटों का निरीक्षण शुरू किया है। प्राधिकरण की उपाध्यक्ष कविता मीणा और सचिव आदित्य प्रजापति ने कई होटल, स्कूल और अस्पतालों के बेसमेंटों का दौरा किया। कुछ बेसमेंट मानकों के अनुरूप पाए गए, जबकि कुछ में पार्किंग की जगह वाणिज्यिक गतिविधियां चल रही थीं। नियमों का उल्लंघन करने वाले प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी किए गए हैं और जवाब देने का समय दिया गया है।

0
Report
Muzaffarnagar251001blurImage

कांवड़ यात्रा में हिंदू-मुसलमान के बीच भाईचारे की मिसाल, चेयरमैन जहीर फारूखी ने किया अद्वितीय कार्य

Ankit MittalAnkit MittalJul 25, 2024 05:23:40
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:

कांवड़ यात्रा के इतिहास में पहली बार पुरकाजी के चेयरमैन जहीर फारूखी ने हिंदू-मुसलमान के बीच भाईचारे की अनूठी मिसाल पेश की है। चेयरमैन के नेतृत्व में उत्तराखंड बॉर्डर के भूराहेडी चेकपोस्ट से फलौदा तक पूरी यात्रा की व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। उन्होंने चौबिसों घंटे कांवड़ियों की सेवा में जुटे रहते हुए प्रकाश और सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की। महिलाओं के लिए स्पेशल मोबाइल टॉयलेट और बाथरूम की व्यवस्था की गई है जहां केवल महिला कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। 

1
Report
Muzaffarnagar251001blurImage

मुजफ्फरनगर में दबंग युवकों ने सिपाही से की मारपीट

Ankit MittalAnkit MittalJul 03, 2024 11:15:38
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:

मुजफ्फरनगर में देर रात एक होटल पर शराब के नशे में युवकों ने सिपाही से मारपीट की। आपको बता दें कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मीनाक्षी चौक पर हुई इस घटना में सिपाही ने लड़ रहे युवकों को रोकने का प्रयास किया था। साथ ही स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर सिपाही को बचाया। वहीं पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

0
Report
Muzaffarnagar251002blurImage

मुजफ्फरनगर में मुठभेड़ में महिला के जान लेने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार

Ankit MittalAnkit MittalJul 02, 2024 04:19:36
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:

नगर कोतवाली क्षेत्र के न्याजुपुरा में दो सप्ताह पूर्व महिला की जान लेने वाले आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में घायल होकर गिरफ्तार किया गया। सूचना के अनुसार आरोपी ने महिला की जान ले कर शव के नदी में फेंक दिया था। जिसके चलते पुलिस ने शाहरुख से अवैध तमंचा और तीन अवैध कारतूस बरामद किए।

0
Report
Muzaffarnagar251311blurImage

चरथावल में छेड़छाड़ करने वाले युवक की महिला ने की पिटाई, वीडियो वायरल

Ankit MittalAnkit MittalJun 27, 2024 15:48:29
Charthawal, Uttar Pradesh:

चरथावल के दधेडू में एक महिला ने सड़क पर छेड़छाड़ करने वाले युवक को कई थप्पड़ जड़े। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है। महिला ने युवक को मौके पर ही सबक सिखाया।

0
Report
Muzaffarnagar251001blurImage

मुजफ्फरनगर में NH-58 पर हुई उत्तराखंड रोडवेज बस क्षतिग्रस्त

Ankit MittalAnkit MittalJun 15, 2024 05:38:47
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:

मुजफ्फरनगर जनपद में NH-58 पर उत्तराखंड रोडवेज बस जो दिल्ली जा रही थी आचनक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई थी। आपको बता दें कि हादसे में बस में सवार 40-50 यात्रियों में से 3-4 को मामूली चोटें आई, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उपचार के बाद सभी यात्रियों को उनकी मंजिल की ओर रवाना किया गया है।

0
Report
Muzaffarnagar251001blurImage

खतौली थाने पर BJP किसान मोर्चा ने किया धरना

Ankit MittalAnkit MittalJun 15, 2024 05:36:33
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:

BJP किसान मोर्चा ने खतौली थाने पर धरना शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि दुकान विवाद में किसान मोर्चा के जिला मंत्री विनीत ठाकुर पर हमला हुआ था, जिसमें उनका हाथ टूट गया। वहीं मोर्चा का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों पर हल्की धाराएं लगाई हैं। साथ ही धरने पर जिलाध्यक्ष समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद हैं जिन्होंने अनिश्चितकाल तक धरना जारी रखने का ऐलान भी किया गया है।

0
Report
Muzaffarnagar251001blurImage

मुजफ्फरनगर में पुलिस ने किया अवैध शराब तस्करों को गिरफ्तार

Ankit MittalAnkit MittalJun 15, 2024 05:32:54
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:

मुजफ्फरनगर के बुढाना कोतवाली पुलिस ने 2 अवैध शराब तस्करों को चेकिंग के दौरान को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 12 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब और शराब ढोने में प्रयोग की गई एक ब्रेजा गाड़ी भी बरामद की है। सूचना अनुसार वे हरियाणा से यूपी अवैध शराब सप्लाई किया करते थे। वहीं पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

0
Report
Muzaffarnagar251002blurImage

ट्रांसफार्मर में लगी आग

Ankit MittalAnkit MittalJun 14, 2024 11:06:00
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:

मुजफ्फरनगर विद्युत ट्रांसफार्मर में आग लग गई। ट्रांसफार्मर में आग के बाद तेज धमाका हुआ, जहां ट्रांसफार्मर के धमाके से मौहल्ले में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग टीम को सूचना दी, ककरौली थाने के गढ़ी मौहल्ले का मामला है।

0
Report
Muzaffarnagar251002blurImage

मुजफ्फरनगर में हादसे का लाइव वीडियो आया सामने

Ankit MittalAnkit MittalJun 14, 2024 10:51:35
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:

मुजफ्फरनगर में हादसे का LIVE वीडियो, कार से टकराई बाइक जाकर ट्रैक्टर में नीचे घुसी। हादसे में बाइक सवार 1 की मौत 2 घायल हो गए। हादसे का कारण बाइक की स्पीड बनी। वहीं हादसे की घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई। छपार थाने के बसेड़ा गांव का मामला है।

0
Report
Muzaffarnagar251002blurImage

मुजफ्फरनगर में चलती कार बनी आग का गोला

Ankit MittalAnkit MittalJun 14, 2024 06:26:29
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:

मुजफ्फरनगर के शाहपुर मार्ग पर एक चलती कार में शॉर्ट सर्किट से भयंकर आग लग गई जिससे हड़कंप मच गया। कार चालक ने समय रहते कार से कूदकर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। यह घटना जनपद के शाहपुर-मुजफ्फरनगर मार्ग की है।

0
Report
Muzaffarnagar251001blurImage

मुजफ्फरनगर में पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़

Ankit MittalAnkit MittalJun 13, 2024 11:53:53
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुलिस और एक शातिर बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। आपको बता दें कि पुलिस हथियार बरामद करने के लिए बदमाश को कस्टडी में लेकर जंगल पहुंची थी। बदमाश ने पिस्टल से पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया, जिस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। मुठभेड़ में बदमाश घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पुलिस ने बदमाश के पास से एक पिस्टल और कारतूस भी बरामद किए हैं।

0
Report
Muzaffarnagar251001blurImage

मुजफ्फरनगर में कुख्यात बदमाश की संपत्ति हुई कुर्क

Ankit MittalAnkit MittalJun 13, 2024 11:28:04
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर कुख्यात बदमाश की संपत्ति कुर्क की। आपको बता दें कि उसकी रतनपुरी थाना क्षेत्र के मथेड़ी गांव में स्थित उसकी 65 बीघा जमीन और एक प्लॉट को जब्त किया गया। जिला प्रशासन ने भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर ढोल बजवाकर सबको बताया और सरकारी नोटिस बोर्ड भी लगाया गया है। सूचना अनुसार सुशील मूंछ नई मंडी कोतवाली में हत्या और गैंगस्टर मामले में भी वांछित है।

0
Report
Muzaffarnagar251002blurImage

संगीत सोम और संजीव बालियान के बीच तनाव, मानहानि का नोटिस जारी

Ankit MittalAnkit MittalJun 13, 2024 10:33:31
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:

संगीत सोम ने संजीव बालियान पर मानहानि के आरोप लगाए हैं जिसके बाद मानहानि का नोटिस जारी किया गया है। इस प्रकरण में संजीव सहरावत के साथ जमीन लेने का आरोप भी है। संजीव सहरावत ने संगीत सोम को 10 करोड़ की मानहानि का नोटिस भेजा है और अगर 7 दिनों में जवाब नहीं आया तो वह कानूनी कार्यवाही करेंगे।

1
Report
Muzaffarnagar251001blurImage

सगे भाइयों में हुई मारपीट, पीड़ित ने थाना में की शिकायत

Ankit MittalAnkit MittalMay 22, 2024 07:16:00
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:

मुजफ्फरनगर के थाना चरथावल क्षेत्र के चौकड़ा गांव में एक बकरी मालिक के सगे भाईयो ने बकरी को लाठी डंडो से पीट पीट कर उसकी हत्या कर दी। जब बकरी मालिक ने उनका विरोध किया तो उसकी भी काफी पिटाई की। पीड़ित राजू अपनी बकरी का शव लेकर चरथावल थाने पहुंचा। पुलिस ने उसके देने भाईयों के खिलाफ हत्या व मार पीट के आरोप के चलते धारा 323.429 व 506 IPC के तहत मुकदमा दर्ज किया। साथ ही बकरी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के प्रयास शुरु कर दिए है।

1
Report
Muzaffarnagar251002blurImage

मुजफ्फरनगर में चलती कार मे लगी आग

Ankit MittalAnkit MittalMay 18, 2024 07:20:37
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:

मुजफ्फरनगर में चलती कार मे आग लगने की खबर सामने आई है। जिसमें देखते देखते ही कार जलकर खाक हो गई। घटना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। हालांकि ड्राइवर ने आग लगते ही कर से भाग कर अपनी जान बचाई।

1
Report
Muzaffarnagar251002blurImage

खतौली में पुलिस की बदनाशों के साथ हुई मुठभेड़, 1 आरोपी हुआ घायल

Ankit MittalAnkit MittalMay 17, 2024 12:25:52
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:

मुजफ्फरनगर के खतौली में पुलिस की कुछ बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गोली लगने से वो घायल हो गया। जिसके पास से 1 तमंचा, कारतूस व बाइक बरामद हुई।

1
Report
Muzaffarnagar251001blurImage

मुजफ्फरनगर में तीन पशु तस्कर ने किया सरेंडर

Ankit MittalAnkit MittalMay 13, 2024 13:58:31
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:

मुजफ्फरनगर में SSP अभिषेक सिंह के नेतृत्व में नगर कोतवाली पुलिस ने अपराधियों पर नजर रखे हुए है। जिसे लेकर एक मामला सामने आया है जहां तीन पशु तस्कर इमरान, हनीफ और शहजाद पुलिस के सामने अपने आपको सरेंडर कर दिया। तीनो शातिर गेंगस्टर हाथ मे तख्ती लिए जब शहर कोतवाली की ओर बढ़ रहे थे तो लोग भी देखकर पुलिस की वाहवही कर रहे थे। 

1
Report
Muzaffarnagar251002blurImage

मुजफ्फरनगर केे भाजपा नेता भगवान शर्मा ने राजनीति और परिवार से लिया सन्यास

Ankit MittalAnkit MittalMay 12, 2024 07:09:40
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:

मुजफ्फरनगर के राजनीतिक क्षेत्र में भाजपा नेता और जिला पंचायत सदस्य भगवान शर्मा ने राजनीति और परिवार से सन्यास ले लिया। उन्होंने भगवा वस्त्र धारण कर अपना घर छोड़ दिया। भगवान शर्मा घर से निकल सीधा शुक्रतीर्थ पहुंचे और वहां संतो और पंडितो की मौजूदगी मे विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद गृहस्थ जीवन को त्याग कर संत बन गए। उन्होंने हवन-पूजा की और गंगा घाट पर जल आचमन किया। अब उनका नाम भी बदल दिया गया है। इस अवसर पर यूपी सरकार के राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल भी उपस्थित रहे।

1
Report
Muzaffarnagar251002blurImage

मुजफ्फरनगर के सिविल लाइन थाने का SSP ने किया निरीक्षण

Ankit MittalAnkit MittalMay 11, 2024 11:56:10
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:

मुजफ्फरनगर के सिविल लाइन थाने का निरीक्षण करने SSP पहुंचे थे। उन्होंने सभी दरोगाओं को कई कार्य दिए लेकिन वो लोग उसमें असफल रहे। जब दरोगाओं से AK-47 व पिस्टल खोलने-बंद करने को कहा तब उसके पसाने छूट गए। जिसके बाद SSP दरोगाओं से नाराज नजर आए और उन्हें ट्रेनिंग दिलाने के आदेश दिए।

0
Report
Muzaffarnagar251316blurImage

ककरौली गांव में 70 वर्षीय बुजुर्ग पर दिवार गिरने से हुई मौत

Ankit MittalAnkit MittalMay 09, 2024 11:06:24
Kakrouli, Uttar Pradesh:

मुजफ्फरनगर के ककरौली गांव से घटना सामने आई है जिसमें एक 70 वर्षीय बुजुर्ग के ऊपर दिवार गिर गई। जिससे उनकी मौत हो गई। घटना CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। 

0
Report