
मुजफ्फरनगर में भाजपा युवा मोर्चा सम्मेलन में अखिलेश यादव पर निशाना
मुजफ्फरनगर में भाजपा युवा मोर्चा के युवा सम्मेलन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष प्रियांशु दत्त द्विवेदी ने अखिलेश यादव को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार में अपराधियों का बोलबाला था जबकि वर्तमान सरकार में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। द्विवेदी ने यह भी आरोप लगाया कि पहले मंत्रियों को सड़क पर रोका जाता था जबकि अपराधियों को छोड़ दिया जाता था। उन्होंने कहा कि कृष्णानद राय और राजू पाल के हत्यारों का संरक्षण अखिलेश यादव ने किया है।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का मुजफ्फरनगर में हमला,'सपा को लोग मानने लगे हैं समाप्त वादी पार्टी'
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मुजफ्फरनगर में इंडिया गठबंधन पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन को लोगों का विश्वास खोने का कारण बताया और कहा कि सपा को अब 'समाप्त वादी पार्टी' माना जाने लगा है। मौर्य ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर भी आरोप लगाया कि वे गैंगरेप जैसे मामलों के आरोपियों के संरक्षक बने हैं।
मुजफ्फरनगर में मुख्यमंत्री के आदेश के बाद होटल का रियलटी टेस्ट
मुजफ्फरनगर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने होटल, ढाबों और खाने-पीने की दुकानों पर नेम प्लेट और साफ-सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त रखने का आदेश दिया था। इस आदेश का पालन होटल वाले कर रहे हैं या नहीं, यह जानने के लिए जी मीडिया की टीम मुज़फ्फरनगर के ग्राउंड पर पहुंची। टीम ने सबसे पहले सलीम ढाबा (जो पहले संगम ढाबा था) पर जाकर होटल का रियलिटी टेस्ट किया। सलीम ढाबा सभी मानकों पर खरा उतरा और वहां CCTV, साफ-सफाई व्यवस्था, मास्क और कैप पहने हुए कारीगर भी मौजूद थे।
मुजफ्फरनगर में दर्दनाक सड़क हादसा, 70 वर्षीय बुजुर्ग की गई जान!
मुजफ्फरनगर में एक सड़क हादसा सीसीटीवी में कैद हुआ है, जिसमें बाइक सवार 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौके पर ही जान चली गई। हादसा पुरकाजी थाना क्षेत्र में मुजफ्फरनगर मार्ग पर हुआ, जब अनियंत्रित बाइक सवार दो व्यक्ति डिवाइडर से टकरा गए। टक्कर के बाद दोनों व्यक्ति एक खंभे से भी टकराए, जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया।
सुल्तानपुर मे डकैती का दूसरे आरोपी के एनकाउंटर पर मंत्री ने दी प्रतिक्रिया
मुजफ्फरनगर के सुल्तानपुर में सर्राफा व्यापारी के यहां हुई डकैती के मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। मंगतेश यादव के एनकाउंटर के बाद, आज सुबह दूसरे आरोपी अनुज प्रताप सिंह को भी एनकाउंटर में मार गिराया गया। यूपी सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि बदमाशों को जाति से नहीं जोड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस मुद्दे पर भी राजनीति करते हैं।