कोण्डागांव (छत्तीसगढ़) में एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। उमरकोट मार्ग पर ग्राम पंचायत बफना के फरसगांव के पास तेज बारिश के कारण सड़क पर पेड़ गिर गया। इस पेड़ से एक मोटरसाइकिल टकरा गई, जिससे दो युवकों की मौके पर ही जान चली गई। मृतक मालगांव के रहने वाले थे और कोण्डागांव के जगन्नाथ किराना स्टोर में काम करते थे। वे काम से घर लौट रहे थे जब यह दुर्घटना हुई। घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार, पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।