Back
Anjay
Kondagaon494226blurImage

कोण्डागांव कलेक्टर ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र के स्कूल में शिक्षक की भूमिका निभाई

AnjayAnjayAug 02, 2024 06:31:11
Kondagaon, Chhattisgarh:

2017 बैच के आईएएस अधिकारी और कोण्डागांव के जिला कलेक्टर कुणाल दुदावत ने नक्सल प्रभावित ग्रामीण क्षेत्र बयानार के चलका हाई स्कूल में शिक्षक की भूमिका निभाई। उन्होंने कक्षा दसवीं और बारहवीं के छात्रों को गणित से संबंधित सवाल-जवाब किए। इस दौरान कलेक्टर ने 'एक पेड़ मां के नाम' कार्यक्रम के तहत पौधारोपण भी किया। कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ ने शिक्षा सत्र के बेहतर परिणाम के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

0
Report
Kondagaon494226blurImage

पानी से भरे गड्ढे में तैरता मिला नवविवाहिता का शव, जांच में जुटी पुलिस

AnjayAnjayAug 01, 2024 05:50:37
Kondagaon, Chhattisgarh:

कोण्डागांव में महज 4 महीने पहले परिणय सूत्र में बंधी आलोर गांव की 27 वर्षीय महिला का शव मोहलाई गांव स्थित उसके ससुराल वाले घर से कुछ दूर पानी से भरे गड्ढे में तैरता हुआ मिला है। इस पूरे मामले पर महिला के पिता ने उसके पति विमल बघेल व अन्य परिजनों पर जान लेने का संदेह जताया है। फिलहाल मामले पर सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस सभी एंगल से विवेचना कर रही है। घटना के बाद मोहलाई गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।

0
Report
Kondagaon494226blurImage

अज्ञात वाहन की ठोकर से अज्ञात युवक की गई जान, जांच में जुटी कोण्डागांव पुलिस

AnjayAnjayAug 01, 2024 05:45:35
Kondagaon, Chhattisgarh:

सिटी कोतवाली कोण्डागांव अंतर्गत नेशनल हाईवे 30 पर घोड़ागांव के पास एक गंभीर सड़क हादसा हुआ है, जिसमें पैदल चल रहे अज्ञात युवक को किसी भारी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। सड़क हादसा इतना गंभीर था कि मृत युवक के शव की पहचान भी पुलिस द्वारा संभव नहीं हो पाई।

0
Report
Kondagaon494226blurImage

कोण्डागांव में बारिश से गिरे पेड़ से टकराई बाइक के चलते दो युवकों की गई जान

AnjayAnjayJul 31, 2024 09:37:59
Kondagaon, Chhattisgarh:

कोण्डागांव (छत्तीसगढ़) में एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। उमरकोट मार्ग पर ग्राम पंचायत बफना के फरसगांव के पास तेज बारिश के कारण सड़क पर पेड़ गिर गया। इस पेड़ से एक मोटरसाइकिल टकरा गई, जिससे दो युवकों की मौके पर ही जान चली गई। मृतक मालगांव के रहने वाले थे और कोण्डागांव के जगन्नाथ किराना स्टोर में काम करते थे। वे काम से घर लौट रहे थे जब यह दुर्घटना हुई। घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार, पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

0
Report
Kondagaon494226blurImage

कोण्डागांव में शिक्षकों को आपात स्थिति से निपटने का दिया गया प्रशिक्षण

AnjayAnjayJul 30, 2024 12:46:20
Kondagaon, Chhattisgarh:

कोण्डागांव के खंड स्रोत समन्वय कार्यालय में तीन दिवसीय जूनियर रेड क्रॉस प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें विकासखंड कोण्डागांव के सभी स्कूलों के एक-एक शिक्षक को आपात स्थितियों से निपटने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पहले दिन बाढ़, आगजनी, सांप और कुत्ते के काटने जैसी स्थितियों पर ध्यान दिया गया। अंतिम दिन स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी जाएगी। 

1
Report
Kondagaon494226blurImage

कोण्डागांव में वरिष्ठ करारोपण अधिकारी और कांग्रेसी नेता की गिरफ्तारी

AnjayAnjayJul 30, 2024 06:08:52
Kondagaon, Chhattisgarh:

कोण्डागांव जिले के जनपद पंचायत माकड़ी में पदस्थ वरिष्ठ करारोपण अधिकारी इंद्र कुमार ध्रुव, कांग्रेसी नेता पूर्व विधायक के प्रतिनिधि व जनपद सदस्य के पति गजेंद्र राठौर और महिला नेहा जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में इंद्र कुमार ध्रुव और गजेंद्र राठौर की गिरफ्तारी हो चुकी है। एसडीओपी रूपेश कुमार ने इस मामले की विस्तृत जानकारी दी।

1
Report
Kondagaon494226blurImage

समय पर वेतन की मांग को लेकर कोण्डागांव नगर पालिका कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन

AnjayAnjayJul 30, 2024 03:46:35
Kondagaon, Chhattisgarh:

कोण्डागांव में नवयुक्त अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के बैनर तले नगर पालिका परिषद के अधिकारी और कर्मचारियों ने 29 जुलाई को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन डीएनके मैदान में हुआ, जहां नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा यादव और अन्य पार्षदों ने समर्थन के लिए पहुंचकर कर्मचारियों का साथ दिया। धरना प्रदर्शन का मुख्य मुद्दा समय पर वेतन दिए जाने की मांग थी।

1
Report
Kondagaon494226blurImage

कोण्डागांव में सोलर स्ट्रीट लाइट घोटाला, वरिष्ठ करारोपण अधिकारी और कांग्रेसी नेता गिरफ्तार

AnjayAnjayJul 30, 2024 03:39:05
Kondagaon, Chhattisgarh:

कोण्डागांव जिले के जनपद पंचायत माकड़ी में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के नाम पर फर्जी वर्क ऑर्डर तैयार करने का मामला सामने आया है। वरिष्ठ करारोपण अधिकारी इन्द्र कुमार ध्रुव, कांग्रेसी नेता गजेंद्र राठौर और नेहा जैन ने मुख्यमंत्री अधोसंरचना संधार एवं उन्नयन प्राधिकरण योजना के तहत यह घोटाला किया। जनपद पंचायत माकड़ी के सीईओ गजेंद्र धूरडे की शिकायत पर माकड़ी थाना पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज की और इन्द्र कुमार ध्रुव व गजेंद्र राठौर को आईपीसी की धारा 420, 467, 468 और 34 के तहत गिरफ्तार कर लिया।

1
Report
Kondagaon494226blurImage

कोण्डागांव में श्रवण के दूसरे सोमवार पर उमड़ा शिव भक्तों का सैलाब

AnjayAnjayJul 30, 2024 03:36:54
Kondagaon, Chhattisgarh:

कोण्डागांव जिले में श्रवण मास का दूसरा सोमवार 29 जुलाई को विशेष धार्मिक महत्व के साथ मनाया गया। आज नवमी तिथि होने से यह दिन और भी खास हो गया। जिले के विभिन्न शिवालयों में सुबह से ही शिव भक्तों की भीड़ देखी गई। भक्तों ने पूरे विधि-विधान से भगवान शिव का पूजन किया और उन पर जल चढ़ाया। कोपाबेड़ा, बंधा तालाब, बड़ेकनेरा मार्ग और नारंगी नदी घाट स्थित शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव को बेलपत्र, जल, दूध और फल अर्पित किए। 

1
Report