कोण्डागांव कलेक्टर ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र के स्कूल में शिक्षक की भूमिका निभाई
2017 बैच के आईएएस अधिकारी और कोण्डागांव के जिला कलेक्टर कुणाल दुदावत ने नक्सल प्रभावित ग्रामीण क्षेत्र बयानार के चलका हाई स्कूल में शिक्षक की भूमिका निभाई। उन्होंने कक्षा दसवीं और बारहवीं के छात्रों को गणित से संबंधित सवाल-जवाब किए। इस दौरान कलेक्टर ने 'एक पेड़ मां के नाम' कार्यक्रम के तहत पौधारोपण भी किया। कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ ने शिक्षा सत्र के बेहतर परिणाम के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
पानी से भरे गड्ढे में तैरता मिला नवविवाहिता का शव, जांच में जुटी पुलिस
कोण्डागांव में महज 4 महीने पहले परिणय सूत्र में बंधी आलोर गांव की 27 वर्षीय महिला का शव मोहलाई गांव स्थित उसके ससुराल वाले घर से कुछ दूर पानी से भरे गड्ढे में तैरता हुआ मिला है। इस पूरे मामले पर महिला के पिता ने उसके पति विमल बघेल व अन्य परिजनों पर जान लेने का संदेह जताया है। फिलहाल मामले पर सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस सभी एंगल से विवेचना कर रही है। घटना के बाद मोहलाई गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।
अज्ञात वाहन की ठोकर से अज्ञात युवक की गई जान, जांच में जुटी कोण्डागांव पुलिस
सिटी कोतवाली कोण्डागांव अंतर्गत नेशनल हाईवे 30 पर घोड़ागांव के पास एक गंभीर सड़क हादसा हुआ है, जिसमें पैदल चल रहे अज्ञात युवक को किसी भारी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। सड़क हादसा इतना गंभीर था कि मृत युवक के शव की पहचान भी पुलिस द्वारा संभव नहीं हो पाई।
कोण्डागांव में बारिश से गिरे पेड़ से टकराई बाइक के चलते दो युवकों की गई जान
कोण्डागांव (छत्तीसगढ़) में एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। उमरकोट मार्ग पर ग्राम पंचायत बफना के फरसगांव के पास तेज बारिश के कारण सड़क पर पेड़ गिर गया। इस पेड़ से एक मोटरसाइकिल टकरा गई, जिससे दो युवकों की मौके पर ही जान चली गई। मृतक मालगांव के रहने वाले थे और कोण्डागांव के जगन्नाथ किराना स्टोर में काम करते थे। वे काम से घर लौट रहे थे जब यह दुर्घटना हुई। घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार, पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
कोण्डागांव में शिक्षकों को आपात स्थिति से निपटने का दिया गया प्रशिक्षण
कोण्डागांव के खंड स्रोत समन्वय कार्यालय में तीन दिवसीय जूनियर रेड क्रॉस प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें विकासखंड कोण्डागांव के सभी स्कूलों के एक-एक शिक्षक को आपात स्थितियों से निपटने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पहले दिन बाढ़, आगजनी, सांप और कुत्ते के काटने जैसी स्थितियों पर ध्यान दिया गया। अंतिम दिन स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी जाएगी।
कोण्डागांव में वरिष्ठ करारोपण अधिकारी और कांग्रेसी नेता की गिरफ्तारी
कोण्डागांव जिले के जनपद पंचायत माकड़ी में पदस्थ वरिष्ठ करारोपण अधिकारी इंद्र कुमार ध्रुव, कांग्रेसी नेता पूर्व विधायक के प्रतिनिधि व जनपद सदस्य के पति गजेंद्र राठौर और महिला नेहा जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में इंद्र कुमार ध्रुव और गजेंद्र राठौर की गिरफ्तारी हो चुकी है। एसडीओपी रूपेश कुमार ने इस मामले की विस्तृत जानकारी दी।
समय पर वेतन की मांग को लेकर कोण्डागांव नगर पालिका कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन
कोण्डागांव में नवयुक्त अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के बैनर तले नगर पालिका परिषद के अधिकारी और कर्मचारियों ने 29 जुलाई को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन डीएनके मैदान में हुआ, जहां नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा यादव और अन्य पार्षदों ने समर्थन के लिए पहुंचकर कर्मचारियों का साथ दिया। धरना प्रदर्शन का मुख्य मुद्दा समय पर वेतन दिए जाने की मांग थी।
कोण्डागांव में सोलर स्ट्रीट लाइट घोटाला, वरिष्ठ करारोपण अधिकारी और कांग्रेसी नेता गिरफ्तार
कोण्डागांव जिले के जनपद पंचायत माकड़ी में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के नाम पर फर्जी वर्क ऑर्डर तैयार करने का मामला सामने आया है। वरिष्ठ करारोपण अधिकारी इन्द्र कुमार ध्रुव, कांग्रेसी नेता गजेंद्र राठौर और नेहा जैन ने मुख्यमंत्री अधोसंरचना संधार एवं उन्नयन प्राधिकरण योजना के तहत यह घोटाला किया। जनपद पंचायत माकड़ी के सीईओ गजेंद्र धूरडे की शिकायत पर माकड़ी थाना पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज की और इन्द्र कुमार ध्रुव व गजेंद्र राठौर को आईपीसी की धारा 420, 467, 468 और 34 के तहत गिरफ्तार कर लिया।
कोण्डागांव में श्रवण के दूसरे सोमवार पर उमड़ा शिव भक्तों का सैलाब
कोण्डागांव जिले में श्रवण मास का दूसरा सोमवार 29 जुलाई को विशेष धार्मिक महत्व के साथ मनाया गया। आज नवमी तिथि होने से यह दिन और भी खास हो गया। जिले के विभिन्न शिवालयों में सुबह से ही शिव भक्तों की भीड़ देखी गई। भक्तों ने पूरे विधि-विधान से भगवान शिव का पूजन किया और उन पर जल चढ़ाया। कोपाबेड़ा, बंधा तालाब, बड़ेकनेरा मार्ग और नारंगी नदी घाट स्थित शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव को बेलपत्र, जल, दूध और फल अर्पित किए।