Back
Gopal bajpai
Hardoi241001blurImage

Hardoi: दबंगो ने बजरंगबली की मूर्ति मंदिर से हटाई, जानकारी होने पर ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना

 Gopal bajpai Gopal bajpai Jan 05, 2025 03:38:35
Hardoi, Uttar Pradesh:

हरदोई के पाली क्षेत्र के गदरिया गांव में दबंगों ने दीवार में स्थापित बजरंगबली की मूर्ति को तोड़ दिया और उसके बाद दीवार पर प्लास्टर कर दिया। शनिवार को जब ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों के अनुसार, यह मंदिर कई वर्ष पहले स्थानीय लोगों ने मिलकर बनवाया था जिसमें एक चबूतरा बनाकर बुद्ध की प्रतिमा भी स्थापित की गई थी। थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार राय ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

0
Report
Hardoi241123blurImage

Hardoi - छोड़े गये पानी से पाली अनंगपुर मार्ग कटा,यातायात हुआ बंद

 Gopal bajpai Gopal bajpai Dec 27, 2024 16:04:30
Pali, Sarai Saif Sisala, Uttar Pradesh:

शुक्रवार की दोपहर करीब 1 बजे शारदा कैनाल की शाहजहांपुर ब्रांच द्वारा छोड़े गए पानी ने बरवन रजवाहा में भरखनी की दूसरी पुलिया के पास कटाव शुरू कर दिया, करीब 1 घंटे के अंदर ही रजवाहा के पानी ने सड़क को अंदर ही अंदर मिट्टी को पूरी तरह काट दिया। इससे पाली-अनंगपुर मार्ग पर आवागमन बंद हो गया,रजवाहा का पानी दूसरी ओर उत्तर दिशा के खेतों में जब भरने लगा, यह देखकर ग्राम प्रधानपति ने ग्रामीणों के सहयोग से स्थानीय संसाधनों की मदद से पानी के बहाव को रोकने का प्रयास किया लेकिन पानी का बेग इतना तेज था कि उसे ज्यादा देर तक रोक पाना संभव नहीं था। 

1
Report
Hardoi241123blurImage

Hardoi - प्रेम प्रसंग के चलते दो पक्षों के परिजनों के बीच चले लाठी-डंडे,वीडियो हुआ वायरल

 Gopal bajpai Gopal bajpai Dec 27, 2024 15:53:23
Pali, Sarai Saif Sisala, Uttar Pradesh:

कस्बे के एक मुहल्ला निवासी युवती पड़ोसी युवक के साथ दो दिन पहले घर से फरार हो गई थी, जानकारी जब युवती के परिजनों को हुई तो उन्होंने युवक के परिजनों से उनकी बेटी को वापस करने की बात कही, युवक के परिजन इस बात पर तैयार भी हो गए, लेकिन युवती अपने परिजनों के साथ जाने को तैयार नहीं थी। इसलिए युवती अपने प्रेमी के साथ कार से शुक्रवार को सीधे पाली थाने पहुंची, जैसे ही वह दोनों थाने पहुँचने वाले थे।

0
Report
Hardoi241123blurImage

हरदोईः एकमुश्त समाधान योजना के तहत आमतारा में लगाए गए कैंप में अवर अभियंता के साथ बदसुलूकी

 Gopal bajpai Gopal bajpai Dec 26, 2024 17:21:42
Pali, Sarai Saif Sisala, Uttar Pradesh:

हरदोई के अनंगपुर विद्युत उपकेंद्र के द्वारा आमतारा गांव में एकमुश्त समाधान योजना का कैम्प लगाया गया। इस दौरान अवर अभियंता विपिन कुमार के साथ जमकर बदसुलूकी की गई। अवर अभियंता ने आरोप लगाया कि हमलावरों में से एक आरोपी ने तमंचा निकाल लिया। इसके बाद जेई और उनकी पूरी टीम जान बचाकर मौके से भाग आई ।

1
Report
Hardoi241123blurImage

हरदोईः भाजपा महिला मोर्चा पाली मंडल ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती

 Gopal bajpai Gopal bajpai Dec 25, 2024 17:20:10
Pali, Sarai Saif Sisala, Uttar Pradesh:

भाजपा महिला मोर्चा पाली मंडल की अध्यक्ष मंजू गुप्ता के आवास पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। उनकी प्रतिमा पर भाजपाइयों ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस दौरान मौके पर मुख्य रूप से आकाश बाजपायी, आशुतोष मिश्रा, शिवम तिवारी, शिवानी, अजीत आदि लोग मौजूद रहे।

1
Report