- Your PIN
- Trending
- Following
बड़वानी में युवक का शव फांसी पर लटका, क्या है सच्चाई?
VVvirendra vasindeJul 08, 2025 05:37:06
Noida, Uttar Pradesh:
बड़वानी-फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक का शव,सिविल अस्पताल सेंधवा में परिजनों की लगी भीड़,पुलिस जुटी मामले की जांच में
Vo-सेंधवा थाना अंतर्गत चाचरिया चौकी के ग्राम कुमठाना निवासी इलमसींग खरते सोमवार अपने घर पर अकेला था रात करीब 8 बजे उसका भाई घर आया तो उसने इलमसींग को फांसी के फंदे पर लटका देखा इसके बाद उसने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया ग्रामीणों के द्वारा घटना की सूचना चाचरिया चौकी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सेंधवा लाया गया है जंहा मृतक के परिजन भी बड़ी संख्या मे सिविल अस्पताल सेंधवा पहुंचे है पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है लेकिन अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव उसके परिजनों को सौंपा जएगा
0
Report
बागपत में दूधिया की गोली मारकर हत्या, रहस्य गहराता जा रहा है!
KCKULDEEP CHAUHANJul 08, 2025 05:36:42
Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- बागपत शहर कोतवाली क्षेत्र में दूधिया की गोली मारकर हत्या की वारदात सामने आई है। दूधिया घर से दूध सप्लाई करने के लिए चीनी मिल की कॉलोनी में गया था ।जिसके बाद उसका लहूलुहान हालत में गोली लगा हुआ गन्ने के खेत में पड़ा हुआ मिला है ।घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को लगी तो आनन फानन में एडिशनल एसपी बागपत मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली। हालांकि दूधिया की हत्या किसने और क्यों की अभी इस बात की जानकारी नहीं लगी है ।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है और मामले में पड़ताल शुरू कर दी है।
मृतक का नाम विपिन गोधु बताया जा रहा है ।जो शहर कोतवाली क्षेत्र के बाघू गांव का रहने वाला है। विपिन दूध सप्लाई का काम करता था। बताया जा रहा है कि बीती रात यह घर से दूध सप्लाई करने के लिए शुगर मिल की कॉलोनी के लिए निकला था ।और दूध सप्लाई करने के बाद जब वापस जा रहा था तो बागपत चीनी मिल से थोड़ी दूरी पर जंगल में इसका गोली लगा शव मिला है।शव के पास से एक बाइक भी बरामद की गई है। खेत मालिक ने जब शव पड़ा देखा तो पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में पड़ताल शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया पुलिस घटना को पुरानी रंजीस से जोड़कर चल रही है। एडिशनल एसपी बागपत का कहना है कि पुरानी रंजिश सहित कई बिंदुओं पर पुलिस मामले में पड़ताल कर रही है ।और जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा|
बाईट :--- कृष्णपाल सिंह ( ग्रामीण )
बाईट :--- नरेंद्र प्रताप सिंह (एडिशनल एसपी बागपत)
0
Report
बागपत में युवक की गोली मारकर हत्या, शव जंगल में मिला!
KCKULDEEP CHAUHANJul 08, 2025 05:31:25
Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
बागपत :: बागपत में युवक की गोली मारकर हत्या की वारदात, लहूलुहान हालत में जंगल में पड़ा मिला युवक विपिन का शव, एडिशनल एसपी कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंची, शहर कोतवाली क्षेत्र के बाघू रोड पर शुगर मिल के पास हुई वारदात
0
Report
Advertisement