- Your PIN
- Trending
- Following
शारदा यूनिवर्सिटी की छात्रा ने की आत्महत्या, मानसिक उत्पीड़न का आरोप
MDManav DassJul 18, 2025 21:20:45
Noida, Uttar Pradesh:
ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा यूनिवर्सिटी के मंडेला हॉस्टल में बीडीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा ज्योति ने 12वीं मंज़िल से कूदकर आत्महत्या कर ली। शुरुआती जांच में मानसिक तनाव और विभागीय फैकल्टी द्वारा अपमानित किए जाने की बात सामने आई है। पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उत्पीड़न का ज़िक्र है। परिजनों ने प्रशासन और फैकल्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं
14
Report
हनीमून के लिए लूट: महिला से चाकू की नोक पर किया गया हमला!
VSVISHAL SINGHJul 18, 2025 16:36:30
Noida, Uttar Pradesh:
*हनीमून पर जाने के खर्च के लिए की थी लूट*
लखनऊ
लखनऊ में हनीमून के खर्च के लिए की गई लूट का खुलासा
सचिवालय कॉलोनी में महिला से लूटी गई सोने की बाली
AC रिपेयर का बहाना बनाकर घर में घुसे लुटेरे
महिला से चाकू दिखाकर मारपीट कर की लूट
आरोपी चिरकु और मोगली को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दोनों आरोपी पहले से आपराधिक गतिविधियों में शामिल
लूट के बाद एक आरोपी ने की शादी
हनीमून की तैयारी के लिए जुटा रहे थे पैसे
गाजीपुर थाना और पूर्वी क्राइम टीम ने की गिरफ्तारी
बाइट शशांक सिंह डीसीपी पूर्वी
9
Report
हापुड़ में मकान गिरने से 5 लोग दबे, 9 साल की बच्ची की मौत!
AMAbhishek MathurJul 18, 2025 15:35:01
Hapur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक मकान भरभराकर गिर गया. हादसे में परिवार के ही पांच लोग दब गये. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. आसपास के लोग राहत और बचाव के लिए मौके पर पहुंच गये. घटना की सूचना मिलते ही थाना बाबूगढ़ पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने मकान में दबे लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें बाहर निकाला और आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां 9 साल की एक बच्ची को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के अनुसार हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव भीखनपुर में शहजाद की 30 वर्षीय पत्नी फरहाना अपने दो बच्चों निदा उम्र 3 वर्ष, माही उम्र 6 वर्ष व अन्य दो बच्चों नमरा पुत्री मन्नान उम्र 9 वर्ष, अर्शी पुत्री यासीन उम्र 9 वर्ष के साथ बैठी हुई थी. तभी अचानक मकान की छत भरभरा कर गिर गई. घटना के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई. आसपास के लोग राहत और बचाव के लिए मौके पर पहुंच गये. उधर, सूचना मिलते ही थाना बाबूगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आनन-फानन में मकान में फंसे लोगों का रेस्क्यू किया और उन्हें बाहर निकालकर तत्काल देवनंदनी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने नमरा को मृत घोषित कर दिया. जबकि अन्य तीन बच्चियों और महिला फरहाना का इलाज जारी है.
वहीं, इस घटना को लेकर एसपी विनीत भटनागर ने बताया कि भीखनपुर गांव में एक कच्चा मकान गिरने से परिवार के ही चार बच्चों सहित एक महिला दब गये. हादसे में एक बच्ची की मृत्यु हुई है. सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
बाइट- विनीत भटनागर, एसपी हापुड़
13
Report
दिल्ली एनसीआर की सोसाइटी में पानी की किल्लत से लोग परेशान!
BPBHUPESH PRATAPJul 18, 2025 15:32:34
Greater Noida, Uttar Pradesh:
ये फीड दिल्ली एनसीआर के सर्वर में मिलेगा
हाई राइज सोसाइटी में पानी की किल्लत, लोग परेशान
ग्रेटर नोएडा की इको विलेज वन सोसाइटी में पानी की किल्लत से लोग परेशान है। करीब तीन दिनों से पानी की किल्लत से लोग परेशान है।इस 15 तारीख से यहां पर पानी की किल्लत शुरू हुई थी जो अब तक बरकरार है, हालांकि मेंटेनेंस टीम के द्वारा प्राधिकरण के पंप से टैंक में पानी को भरा जा रहा है लेकिन उसके बावजूद भी लोगों को सही तरीके से पानी नहीं मिल पा रहा है ,जिसको लेकर आज लोगों ने हंगामा भी किया। सोसाइटी का पंप खराब होने की वजह से यह परेशानी हुई।
लाखों करोड़ों रुपए खर्च करके फ्लैट में रह रहे लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है ।दरसल यह पूरा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इको विलेज वन सोसाइटी का है,जहा करीब 7 हजार लोग रहते है। यहां के निवासियों का आरोप है कि 15 तारीख को अचानक से फ्लैट में पानी आना बंद हो गया।कई टावर में तो बिल्कुल भी पानी नही आया।
वॉकथ्रू भूपेश प्रताप सिंह
आम लोगों की बाईट
सोसाइटी के लोगो ने कहा कि जब हम लोगों ने मेंटेनेंस टीम से शिकायत की तो उन्होंने कहा कि आपके टैंक में दिक्कत हुई है। लेकिन टैंक में किसी तरह की दिक्कत नहीं थी जबकि पानी की सप्लाई ही नहीं हो पा रही थी। पानी की किल्लत होने की वजह से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। अब इसके बाद मेंटेनेंस टीम ने प्राधिकरण के पंप से टैंक को भरना शुरू किया, लेकिन उसके बावजूद भी स्थिति अभी तक सामान्य नहीं हुई है। अभी भी लोगों को पानी टाइम के हिसाब से मिल रहा है, जिसकी वजह से छोटे बच्चों को स्कूल के लिए तैयार करने में लोगो को नहाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
लोगों का कहना है कि पानी एक ऐसी चीज है, जिसके बिना रहा नहीं जा सकता लेकिन यहां पर पानी हमें सही तरीके से नहीं मिल पा रहा है। मोटा मेंटेनेंस चार्ज देने के बावजूद भी सुविधा बिलकुल जीरो है, वही मेंटेनेंस टीम की तरफ से कहा जा रहा है कि एक-दो दिनों में स्थिति बिलकुल सामान्य हो जाएगी । प्राधिकरण के पंप से टैंक में पानी भरा जा रहा है और जल्दी यह पानी भर जाएगा, जिसकी बाद से स्थिति ठीक हो जाएगी और पानी सही से सप्लाई होना शुरू होगा।
1
Report
Advertisement
दिल्ली एनसीआर में चौंकाने वाली हत्या: पूर्व पति ने प्रेमी को चाकू से गोदा!
VKVijay1 KumarJul 18, 2025 15:32:12
Noida, Uttar Pradesh:
ये फीड दिल्ली एनसीआर के सर्वर में मिलेगा
सेंट्रल नोएडा--
महिला के पूर्व पति ने प्रेमी की चाकू से गोदकर की हत्या
सेक्टर 63 थाना क्षेत्र के 25 फुटा रोड पर स्थित मकान के बाहर वारदात को दिया गया अंजाम
हत्या करने के बाद हत्यारोपी ने खुद पर भी चाकू से वार किया और खुद को भी किया लहूलुहान
गंभीर हालत में उसको दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर किया गया
हत्या करने के लिए अलीगढ़ से चाकू लेकर आया था आरोपी
आरोपी की पहचान अलीगढ़ निवासी शेर सिंह के रूप में हुई है।
मृतक सुमित के पिता ने थाना सेक्टर 63 में दर्ज करवाया FIR
शिकायत के मुताबिक महिला का मृतक सुमित के साथ के साथ रहने से नाराज था पूर्व पति
WKT थाने के बाहर से
3
Report