- Your PIN
- Trending
- Following
Masoom Sharma का DUSU Campaign Video वायरल: क्या संदेश छिपा है?
AKAshok Kumar1Sept 16, 2025 03:46:58
Noida, Uttar Pradesh:
DUSU Campaign Video of Masoom Sharma
0
Report
नागपुर में स्वदेशी जागरण मंच ने टैरिफ के जवाब की रणनीति बनाई
ARAarti RaiSept 16, 2025 03:40:55
Noida, Uttar Pradesh:
नागपूरAmar kane-wt
बाईट
-- - सतीश कुमार,सहसंघटन मंत्री, स्वदेशी जागरण मंच
-- -- -- -- -- -- -
बाईट (पॉईंटर)
अमेरिका टैरिफ को जवाब देने के लिए नागपुर चल रही है...आरएसएस के सहयोगी संगठन स्वदेशी जागरण मंच के साथ भारत के तमाम व्यापारी संगठनों की बैठक ,स्वदेशी जागरण मंच का कहना
-- --
* स्वदेशी जागरण मंच देश के आर्थिक क्षेत्र मे 34 साल से काम कर रही है... अमेरिका टेरीफ और चीन के सस्ता डंपिंग से भारत को बाहर निकलना है... इसलिये स्वदेशी जागरण
देश के 48 संघटनो को बैठक के लिये बुलाया है..
-- - नवरात्र,दशहरा,दिवाली आनेवाला है... बाजार मे बहुत बडी तादात पर खरेदी होगी ... अगर भारत पुरी तरह से स्वदेशी प्रॉडक्ट खरीदने पे आ जाये तो टेरीफ बेअसर हो जायेंगे
-- - भारता बाजार कां 145 करोड कां है.... 7 करोड कां मिडल इनकम ग्रुप है... ये अगर पूरी तर से स्वदेशी पे आ जाता है... तो अमेरिका के टेरीफ बेइमानी हो जायेंगे ..... और भारत की आर्थिक और रोजगार मे जबरदस्त वृद्धी हो जायेगी... और इसीलिए स्वदेशी जागरण मंच ने सभी व्यापारी और ग्राहक को आवाहन किया है कि आप लोग जो कुछ भी खरेदी करोगे व स्वदेशी ही खरेदी करे... उससे टेरिफ बे असर हो जाएगे..
.-- - पुरे देश से लगभग 400 प्रतिनिधी स्वदेशी जुटाण में सहभागी हुए है.. अलग अलग इंडस्ट्री से आये हुए... देश के बडे बडे संघटने के लिए प्रतिनिधी है... हमने व्यापारी संघटन के प्रमुख बुलाया था...देश मे 8 करोड के आसपास भारत मे कुद्रा व्यापारी है.... ये सभी लोग देश में स्वदेशी का प्रचार करेंगे... हम इससे बाहर निकल जायेंगे (टेरिफ)
(on सरसंघचालक टेरिफ)
-- - भारत का इस समय उभार है.. हम चौथी बडी अर्थव्यवस्था है.. डर के मारे भारत को रोके कैसे इसलिये भारत की अर्थव्यवस्था को तबाह करने के लिए... चीन डम्पिंग कर रहा है और अमेरिका टेरीफ लगा रहा है... लेकिन भारत की स्थिति मजबूत है और भारतीय बाजार... अगले आने वाले दिनो मे डिमांड भी बहुत अच्छी रहने वाली है
-- - वो डरे नही... हम दुनिया मे प्रभुत्व स्थापित नही करने वाले.... अमेरिका या चीन को डरने की जरूरत नही... लेकिन वो इस वक्त डर के मारे कर रहे है... यह सरसंघचालक जीने सही कहा...
लेकिन भारत जब बडा होगा तब दुनिया को सुखी करने के लिए होगा
0
Report
DU चुनाव प्रचार वीडियो ने छात्रों को चौंका दिया—देखिए क्यों?
AKAshok Kumar1Sept 16, 2025 03:37:50
Noida, Uttar Pradesh:
DU Election campaign Videos
0
Report
टेस्ट परचेज़ से उजागर: जिलों की शराब दुकानों पर कड़ा जाँच
VKVijay1 KumarSept 16, 2025 03:36:57
Noida, Uttar Pradesh:
आबकारी आयुक्त महोदय के आदेश तथा जिलाधिकारी एवं पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में, जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत जनपद की सभी देशी शराब की दुकानें, कंपोजिट शॉप्स, मॉडल शॉप्स और प्रीमियम रिटेल शॉप्स का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
आबकारी टीमों ने इन दुकानों की कैनटीनों की गहनता से जांच की और नियमों के पालन की स्थिति का मूल्यांकन किया। केवल सतही निरीक्षण नहीं, बल्कि गोपनीय 'टेस्ट परचेज' करवाकर यह सुनिश्चित किया गया कि किसी प्रकार की अनियमितता तो नहीं हो रही है।
निरीक्षण के दौरान अनुज्ञापियों और विक्रेताओं को सख्त निर्देश दिए गए कि दुकानों पर लगे CCTV कैमरे रियल टाइम में सक्रिय रहेंगे और POS मशीन से 100% बिक्री दर्ज की जाएगी।
0
Report
Advertisement
पलवल में दिनदहाड़े हत्या: पिता मरे, बेटा घायल, पुरानी रंजिश बरकरार
ACAmit ChaudharySept 16, 2025 03:34:24
Palwal, Haryana:
पलवल में लगातार बढ़ रहे अपराध
पलवल में अपराधियों की बढ़ती हिम्मत चिंताजनक है।
जिसका ताजा उदाहरण है कि कल दिन दाढ़ी कुछ आरोपी युवाओं ने दिनदहाड़े पिता पुत्र के ऊपर गोली चला दी जिसमें पिता की मौके पर ही मौत हो गई तो वही बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पिता पुत्र के ऊपर कल हुए इस जानलेवा हमले के पहले आपको बताते हैं पिछले कुछ हफ्तों के अंदर पलवल में हुई बड़ी संगीत वारदात जो यह बताने के लिए काफी है कि पलवल क्षेत्र में लगातार अपराधी बेधड़क संगीन अपराधों को अंजाम दे रहे हैं।
हाल के दिनों में कई बड़ी मर्डर की वारदातें सामने आई हैं, जो इस बात की ओर इशारा करती हैं कि बदमाशों में पुलिस का खौफ कम होता जा रहा है। हथियारों के दम पर वे संगीन अपराधों को बेधड़क अंजाम दे रहे हैं।
*हाल की कुछ घटनाएं:*
- *एमवीएन यूनिवर्सिटी में गोलीबारी*: पलवल में एमवीएन यूनिवर्सिटी के गेट के बाहर छह बदमाशों ने गोली चलाई, जिसमें दो छात्र घायल हो गए। बदमाशों ने लाठी-डंडों से पिटाई भी की और सोने की चेन व नकदी लूट ली।
*मोहित हत्याकांड*: मोहित हत्याकांड में शामिल दो बदमाशों के साथ पलवल सीआईए की मुठभेड़ हुई थी, जिसमें दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी।
- *गैंगस्टर नीरज फरीदपुरिया के गुर्गे*: पलवल में लालवा गांव के पास सीआईए की टीम ने मुठभेड़ में एक-एक लाख रुपये के दो इनामी बदमाशों को ढेर किया था, जो गैंगस्टर नीरज फरीदपुरिया के शूटर थे।
पुलिस प्रशासन अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए सक्रिय है, लेकिन अपराध की बढ़ती घटनाएं चिंता का विषय हैं।
अब कल की घटना
पलवल
पलवल में बदमाशों के हौसले बुलंद नहीं है, अब पुलिस का खौफ
बदमाश हथियारों के दम पर बेधड़क दे रहे मर्डर जैसे संगीन अपराधों को अंजाम
पलवल में फिर हुई खौफनाक वारदात
खेत में पिता की हत्या, घर जाकर बेटे को भी गोली मारी
पुरानी रंजिश में पिता की गोली मारकर हत्या और बेटा गंभीर रूप से घायल
एंकर:पलवल के गांव काशीपुर में इसी गांव के रहने वाले कुछ युवाओं को द्वारा खेत पर काम कर रहे एक पिता, बिजेंद्र (55), को गोलियों से भून दिया और फिर यहां खेत पर मर्डर करने के बाद मृतक के घर जाकर उसके बेटे उनके बेटे सचिन को गोली मारकर मौत के घाट उतारने का प्रयास किया।
पिता और पुत्र को गली इसलिए मारी गई क्योंकि आरोपी हमलावर 20 साल पहले हुई अपने पिता की हत्या का बदला ले रहे थे।क्योंकि 20 साल पहले बिजेंद्र पर पड़ोसी की हत्या का आरोप लगा था। इस हत्या मामले में उसने सात साल सजा काटी थी।
फिलहाल मृतक विजेंद्र जेल से बाहर आया हुआ था इसके बाद आरोपी हमलावरो ने बेधड़क इस घटना को अंजाम दिया।
इसी रंजिश में मृतक के पुत्र ने साथियों के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया।
वहीं, शुरुआती जांच में पता चला कि पुरानी रंजिश के चलते बिजेंद्र की हत्या की गई है। पुत्र सचिन घायल हो गया है। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक बिजेन्द्र की पत्नी श्यामवती ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि वह अपने पति बिजेन्द्र के साथ पशुओं के लिए चारा लेने के लिए खेत पर गए थे। जैसे ही चारा लेकर घर की ओर चले, बाइक और पैदल आए उनके ही गांव के रहने वाले कुछ लड़कों ने अपने हाथों में पिस्तौल के अलावा धारदार हथियार, लाठी-डंडा लेकर उनका रास्ता रोक लिया।जिसके बाद उन्होंने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। पीड़िता के अनुसार जबतक वह कुछ समझ पाते आरोपियों ने पिस्तौल निकालकर फायरिंग शुरू कर दी और उनके पति बिजेन्द्र को गोली मार दी।
आरोपियों ने उनके पति को पांच-छह गोलियां मारी। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक विजेंद्र की पत्नी ने अपनी शिकायत में बताया है कि उसके पति की हत्या करने के बाद सभी आरोपी बाइक और पैदल उनके घर पहुंचे और घर में बैठे उनके बेटे सचिन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इसमें सचिन को एक गोली लग गई। इस दौरान वह घायलावस्था में ही जान बचाकर भागा और पड़ोसी के घर में घुस गया। यह देखकर काफी संख्या में ग्रामीण जुट गए। यह देखकर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
स्थानीय लोगों ने तुरंत मामले की सूचना डायल-112 पर कॉल करके पुलिस को दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल सचिन को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं बिजेन्द्र के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
पलवल कैंप थाना की पुलिस 18 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। बीस साल से चली आ रही रंजिश वारदात की वजह बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान गांव काशीपुर निवासी 55 वर्षीय बिजेन्द्र के रूप में हुई है। जबकि उनके घायल बेटे की पहचान सचिन के रूप में हुई है।
बाइट कृष्ण गोपाल, एसएचओ,पलवल पुलिस अधिकारी
0
Report