Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
कमल की खेती: किसान ने तालाब में किया कमाल, जानें कैसे!
जादुई कमल
हरियाणा की उषा रानी ने 450 रुपए से शुरू किया करोड़ों का आचार बिज़नेस!
नई उड़ान
सीवान में जमीन विवाद ने बढ़ाया खूनी संघर्ष, देखें वायरल वीडियो!
खूनी संघर्ष
थूक जिहाद..देवकीनंदन के इस बयान से मुस्लिमों में हड़कंप!
थूक जिहाद
आपका फोन 'आपको सुन' रहा है!, फोन के सुनने की क्षमता का DNA टेस्ट
फोन सुन रहा है
Gautam Buddha NagarGautam Buddha Nagar

लखनऊ में 47 लाख की साइबर ठगी का बड़ा खुलासा!

VISHAL SINGHVISHAL SINGHJul 06, 2025 16:33:02
Noida, Uttar Pradesh:
लखनऊ लखनऊ में बड़ी साइबर ठगी का खुलासा फर्जी CBI अधिकारी बनकर लोगों से की गई 47 लाख की ठगी। देशभर में फैले साइबर ठगों के गिरोह का लखनऊ साइबर क्राइम ने किया पर्दाफाश। पीड़ित को व्हाट्सएप कॉल, वीडियो कॉल और ईमेल के जरिए डराकर ठगे पैसे। उड़ीसा से दो साइबर अपराधी गिरफ्तार – रंजीत कुमार बेहरा और जय कुमार शाहू। जय कुमार साहु उड़ीसा में सरकारी शिक्षक – एक खाते में महीनों में 5 करोड़ का ट्रांजेक्शन! ठगी के पैसों को क्रिप्टो करेंसी में बदलते थे – USDT में कनवर्जन का इस्तेमाल। अपराधी खुद को CBI, प्रवर्तन निदेशालय और कोर्ट अधिकारी बताकर लोगों को करते थे ब्लैकमेल। पीड़ितों को "डिजिटल गिरफ्तारी" और "अरेस्ट वारंट" का डर दिखाकर ठगे करोड़ों। ठगी की रकम Run Paisa और अन्य प्लेटफॉर्म से ट्रांसफर कर खाते बदलते रहते थे। पुलिस को आरोपियों के पास से कई मोबाइल नंबर, आधार कार्ड और फर्जी दस्तावेज मिले। पूछताछ में खुलासा – कई राज्यों में फैल चुका था इनका नेटवर्क। डीसीपी क्राइम कमलेश दीक्षित की निगरानी में लखनऊ पुलिस ने रची कामयाब रणनीति। तकनीकी टीम की मदद से ट्रेस कर उड़ीसा से दोनों आरोपियों को 4 जुलाई को दबोचा गया। साइबर क्राइम थाना लखनऊ की बड़ी कामयाबी!
0
Report
North West Delhi110034

भाजपा का नया कार्यालय: द्वारका में डिजिटल उद्घाटन का भव्य समारोह!

Charan SinghCharan SinghJul 06, 2025 16:31:50
Delhi, Delhi:
रिपोर्ट — चरणसिंह सहरावत लोकेशन — द्वारका, स्टोरी :-- द्वारका सेक्टर-17 में नजफगढ़ जिला भारतीय जनता पार्टी के नव-निर्मित कार्यालय का डिजिटल उद्घाटन भव्य समारोह के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी. नड्डा ने नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यालय का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं और आमजन की बड़ी भागीदारी रही। वक्ताओं ने संगठनात्मक एकता, जनसेवा और बूथ स्तर तक भाजपा को मजबूत करने की बात कही। दिल्ली के वरिष्ठ भाजपा नेता पंकज सिंह और नजफगढ़ जिला भाजपा अध्यक्ष श्रीमती राज गौतम सहित अनेक वरिष्ठ नेताओं ने मंच से संबोधित किया। भाजपा के इस नव-निर्मित कार्यालय को आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाया गया है, जहां कार्यकर्ताओं को बेहतर वातावरण में काम करने का अवसर मिलेगा। यह केंद्र क्षेत्रीय जनता और पार्टी के बीच संवाद और समन्वय का मजबूत माध्यम बनेगा। बाइट -- पंकज सिंह ( मंत्री दिल्ली सरकार )
0
Report
North West Delhi110034

दिल्ली की बंद दुकान में मिला युवक का सड़ा शव, पुलिस ने शुरू की जांच!

Rakesh KumarRakesh KumarJul 06, 2025 16:31:34
Delhi, Delhi:
न्यू उस्मानपुर तीसरा पुस्ता यमुनापार बन्द पड़ी दुकान में मिला युवक का शव। उत्तर पूर्वी दिल्ली न्यू उस्मानपुर अंतर्गत नाले वाले रोड पर 2 मंजिला मकान के ग्राउंड फ्लोर पर बनी एक दुकान पर एक युवक का गला सड़ा शव मिला पुलिस मौके पर। उत्तर-पूर्वी दिल्ली यमुनापार के न्यू उस्मानपुर इलाके में उस समय सनसनी फैल गई. जब एक बंद पड़ी दुकान से सड़ी-गली हालत में एक युवक का शव बरामद हुआ. घटना दोपहर की है जब स्थानीय लोगों ने तेज़ बदबू की शिकायत पुलिस को दी गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. मामला ई-75, थर्ड पुष्ता, न्यू उस्मानपुर का है। उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि रविवार दोपहर में सूचना मिली कि न्यू उस्मानपुर इलाके के तीसरा पुस्ता पर एक किराए की दुकान से दुर्गंध आ रही है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची. पुलिस टीम ने देखा कि दुकान बाहर से बंद थी और आसपास के लोग बता रहे थे कि कई दिनों से बदबू आ रही थी. शुरू में लोगों को लगा कि बदबू पास के नाले से आ रही है, लेकिन जब पास जाकर देखा गया तो रोटी की दुकान जो बाहर से ताला लगा हुआ था उस दुकान से बदबू का आना स्पष्ट हुआ. पुलिस ने जब दुकान का ताला तोड़ा तो अंदर का नज़ारा डरावना था. फर्श पर एक व्यक्ति का शव पड़ा था जो अर्ध-विक्षिप्त स्थिति में सड़ चुका था. शव की पहचान 35 वर्षीय मोहम्मद इदरीश के रूप में हुई है. मृतक उक्त दुकान को किराए पर लेकर रोटी बनाने का काम करता था. डीसीपी नें बताया की घटनास्थल पर क्राइम टीम व एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम भी पहुंची और मौके की बारीकी से जांच की. शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में किसी तरह की बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मृत्यु के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिरी बार मृतक को कब और किसने देखा था। फिलहाल क्षेत्र में भय और आशंका का माहौल बना हुआ है। बाइट -- मकान मालिक बाइट -- पड़ोसी महिला rakesh chawla north east delhi 9999186003
0
Report
North West Delhi110034

न्यू उस्मानपुर में बंद दुकान से मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी!

Rakesh KumarRakesh KumarJul 06, 2025 16:04:47
Delhi, Delhi:
न्यू उस्मानपुर तीसरा पुस्ता यमुनापार बन्द पड़ी दुकान में मिला युवक का शव। उत्तर पूर्वी दिल्ली न्यू उस्मानपुर अंतर्गत नाले वाले रोड पर 2 मंजिला मकान के ग्राउंड फ्लोर पर बनी एक दुकान पर एक युवक का गला सड़ा शव मिला पुलिस मौके पर। उत्तर-पूर्वी दिल्ली यमुनापार के न्यू उस्मानपुर इलाके में उस समय सनसनी फैल गई. जब एक बंद पड़ी दुकान से सड़ी-गली हालत में एक युवक का शव बरामद हुआ. घटना दोपहर की है जब स्थानीय लोगों ने तेज़ बदबू की शिकायत पुलिस को दी गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. मामला ई-75, थर्ड पुष्ता, न्यू उस्मानपुर का है। उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि रविवार दोपहर में सूचना मिली कि न्यू उस्मानपुर इलाके के तीसरा पुस्ता पर एक किराए की दुकान से दुर्गंध आ रही है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची. पुलिस टीम ने देखा कि दुकान बाहर से बंद थी और आसपास के लोग बता रहे थे कि कई दिनों से बदबू आ रही थी. शुरू में लोगों को लगा कि बदबू पास के नाले से आ रही है, लेकिन जब पास जाकर देखा गया तो रोटी की दुकान जो बाहर से ताला लगा हुआ था उस दुकान से बदबू का आना स्पष्ट हुआ. पुलिस ने जब दुकान का ताला तोड़ा तो अंदर का नज़ारा डरावना था. फर्श पर एक व्यक्ति का शव पड़ा था जो अर्ध-विक्षिप्त स्थिति में सड़ चुका था. शव की पहचान 35 वर्षीय मोहम्मद इदरीश के रूप में हुई है. मृतक उक्त दुकान को किराए पर लेकर रोटी बनाने का काम करता था. डीसीपी नें बताया की घटनास्थल पर क्राइम टीम व एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम भी पहुंची और मौके की बारीकी से जांच की. शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में किसी तरह की बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मृत्यु के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिरी बार मृतक को कब और किसने देखा था। फिलहाल क्षेत्र में भय और आशंका का माहौल बना हुआ है। बाइट -- मकान मालिक बाइट -- पड़ोसी महिला rakesh chawla north east delhi 9999186003
0
Report
Advertisement
Advertisement