गोरखपुर में पुलिस ने लूट के एक मामले में तीन आरोपियों - पंचम, शिव कुमार और दीपक को गिरफ्तार किया है। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। बांसगांव पुलिस ने छापेमारी कर आरोपियों के पास से लूटा गया मोबाइल, 700 रुपये नकद और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की है। मामला थाना बांसगांव में दर्ज किया गया था जिसमें पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए सफलता हासिल की।

Gorakhpur: लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
कलेक्टर मृणाल मीना की अध्यक्षता में एडीएम जीएस धुर्वे और जिला पंचायत सीईओ अभिषेक सराफ ने संयुक्त रूप से मंगलवार को जनसुनवाई की। जनसुनवाई में कुल 81 आवेदन प्राप्त हुए, प्राप्त आवेदनों के सम्बंध में सम्बंधित विभागों के जिला अधिकारियों से जानकारी ली गई। जनसुनवाई में लामता तहसील के मोरिया ग्राम के श्रीराम सिरसाते ने बताया कि उनकी भूमि से लगी अन्य जमीन पर एक व्यक्ति ने शासकीय भूमि पर कब्जा कर फेंसिंग कर ली गई है। इस कारण वो उनके खेत में सुगमता से आने जाने में परेशानी होने लगी है। आवेदक ने दो बार पहले भी जनसुनवाई में आवेदन दिया है।
फर्रुखाबाद जिले में कुपोषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए अब आंगनबाड़ी केंद्रों पर दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता की जांच खाद्य सुरक्षा विभाग करेगा। पहले चरण में 1000 आंगनबाड़ी केंद्रों को रजिस्टर्ड किया जाएगा, जबकि जनपद के सभी 1752 केंद्र इस निगरानी के दायरे में लाए जाएंगे। इन केंद्रों से बच्चों को हॉट कुक्ड मील और महिलाओं व शिशुओं को टेक-होम राशन वितरित किया जाता है। हालिया आंकड़ों के अनुसार जिले में 52% बच्चे बौनेपन, 18% सूखा रोग और 25% मोटापे से पीड़ित हैं। वहीं, एनआरसी केंद्र भी संसाधनों की कमी से जूझ रहा है। इस पहल को पोषण योजनाओं की पारदर्शिता और गुणवत्ता सुधार की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
जौनपुर में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टे्रट सभागार में सीएम डैशबोर्ड से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक में खराब रैंकिंग वाले विभागों पर नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों का वेतन रोका गया। विशेष रूप से जल जीवन मिशन (ग्रामीण) के तहत बीते 45 दिनों से एफएसएसटी टाइप कनेक्शन का कोई कार्य न किए जाने पर डीएम ने अधीक्षण अभियंता सहित सभी एई, जेई व अन्य स्टाफ का वेतन तत्काल प्रभाव से रोकने का निर्देश दिया। डीएम की इस सख्त कार्रवाई से जल निगम विभाग में हड़कंप मच गया है।
हाथों में लगाई जाने वाली मेहंदी इन दिनों जनजागरूकता के लिए बेहतर रूप से इस्तेमाल की जा रही है। इस बार सुहागनों का श्रृंगार करने वाली मेहंदी अब प्रकृति का श्रृंगार करने के लिए प्रेरित कर रही है। दरअसल जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल संरक्षण और संवर्धन के लिए कार्य किये जा रहें है। इसमें ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को प्रेरित करने के उद्देश्य से जन अभियान परिषद वारासिवनी द्वारा मेहंदी मि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमे मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम की छात्राओं ने बहुत सार्थक संदेश दिए है। छात्राओं ने जनजागरूकता की जिम्मेदारी संभाली है।
बालाघाट जिले में बाढ़ आपदा से निपटने के लिए पूर्व तैयारियों के संबंध में 23 मई को आपदा प्रबंधन की बैठक कलक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में सुबह 11 बजे से आयोजित होगी। बैठक में विभागवार चैकलिस्ट पर आवश्यक कार्यवाही समय सीमा में पूर्ण करने तथा अतिवर्षा एवं बाढ़ की स्थिति से निपटने की पूर्व तैयारी के संबंध में चर्चा की जाएगी।
सोहागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रेवा बनखेड़ी में नर्मदा घाट पर एक 19 वर्षी युवक की डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद युवक को नदी से निकलकर सोहागपुर समुदाय स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोहागपुर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि रेवाबनखेड़ी नर्मदा घाट पर 19 वर्षीय युवक राहुल पटेल पिता लखन लाल पटेल निवासी गुर्जर खेड़ी की नर्मदा नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है।
एनसीसी जबलपुर के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एजी बरबरे के मार्गदर्शन व कैम्प कमाण्डेन्ट लेफ्टिनेंट कर्नल विनीत कमल गुप्ता के तत्वाधान में एनसीसी शिविर का प्रारम्भ हुआ। इस शिविर में असिसटेंट कमिश्नर राहुल नायक एवं शाला प्राचार्य पीके अंगूरे का सहयोग भी प्राप्त हुआ। यह शिविर 19 मई को जिले के शासकीय कन्या शिक्षा परिसर में प्रारंभ हुआ। इस शिविर में 19 मई से 28 मई तक विभिन्न प्रकार के सैन्य एवं आत्मरक्षा तथा व्यक्तित्व निर्माण के प्रशिक्षण दिये जायेंगें। इस प्रशिक्षण शिविर में कैडेटस को योगा, पीटी, ड्रिल, शस्त्र विद्या, मैप रिडिंग, लीडरशिप, यातायात सुरक्षा, राष्ट्रीय एकता सहित अन्य की जानकारी दी गई है।
बिजनौर जिले के किरतपुर थाना क्षेत्र स्थित भनेड़ा टोल प्लाजा पर रामपुर के एक बड़े सर्राफा कारोबारी के बेटे ने टोलकर्मियों के साथ जमकर मारपीट की। बताया जा रहा है कि टोल का बूम गिरने से आरोपी की गाड़ी का शीशा टूट गया, जिससे गुस्साए व्यापारी ने टोलकर्मियों से हाथापाई की। मारपीट का वीडियो और पिस्टल लहराते हुए आरोपी की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। टोलकर्मियों ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। मामले की जांच की जा रही है और पुलिस ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
कलेक्टर मृणाल मीना के दिशा निर्देशन में जिले में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत शून्य से 18 वर्ष के आयु के बच्चों, बालक-बालिकाओं की गंभीर बीमारियों के निःशुल्क उपचार की कार्यवाही निरंतर जारी है। मंगलवार को 10 बच्चे हार्ट सर्जरी के लिए जबलपुर रवाना किए गए हैं। 10 बच्चों में 1 दिवस और 13 दिवस की आयु का 1-1 नवजात शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. परेश उपलप ने जानकारी दी कि आर बी एस के कार्यक्रम के अंतर्गत कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित बच्चों का उपचार शासकीय खर्च पर किया जा रहा है। निःशुल्क ऑपरेशन के लिए जिला शीघ्र हस्तक्षेत्र केन्द्र से 10 बच्चे भेजे गए हैं।
आगरा के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस के रोकने पर बदमाश मुरसलीन ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस की गोली उसे लग गई। घायल मुरसलीन को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने अवधपुरी क्षेत्र में हुई चोरी का भी खुलासा करते हुए चोरी का माल, तमंचा, खोखे और कई कारतूस बरामद किए हैं। एसीपी लोहामंडी कपिल अग्रवाल और पुलिस अधिकारी मयंक तिवारी ने जानकारी दी कि मुरसलीन के खिलाफ लूट और चोरी के 25 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। मुठभेड़ में उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।