
मण्डला में भयावह होता जा रहा डायरिया, देवहारा बम्हनी के बाद अब ग्राम माधोपुर में प्रकोप
मण्डला के ग्राम माधोपुर में गंदा पानी पीने से डायरिया जानलेवा साबित हुआ है। इस बीमारी के कारण दो लोगों की जान चली गई और दर्जनों लोग उल्टी-दस्त से पीड़ित हैं। स्वास्थ्य केंद्र माधोपुर और जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। डायरिया का प्रकोप जिले के ठरका, घुघरी, देवहरा बम्हनी के बाद अब माधोपुर में फैल गया है। सिविल सर्जन डॉ. विजय धुर्वे ने दो मौतों और दर्जनों बीमारियों की पुष्टि की है।
मंडला में बारिश से बिगड़े हालात, पुल क्षतिग्रस्त
मंडला जिले में लगातार बारिश और बाढ़ के कारण हालात बिगड़ गए हैं। थावर नदी पर बने पुल के क्षतिग्रस्त होने के कारण परिजन एक महिला मरीज को गोद में उठा कर ले जा रहे हैं। इस स्थिति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। नैनपुर क्षेत्र में थावर नदी पर बने पुल के बाढ़ के चलते क्षतिग्रस्त होने की वजह से पुल और सड़क की स्थिति खराब हो गई है। बारिश और प्रशासन की लापरवाही के कारण आम नागरिक परेशान हो रहे हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में बाघ की दहशत, टाटरी ओर कामता गांव में घूम रहा बाघ
मण्डला के बम्हनी वनक्षेत्र के टाटरी व कामता में बाघ की खबर पर लोग दहशत में है। जहां बाघ को गांव के बंजारी माता मंदिर के पास देखा गया। बाघ की मौजिदगी के चलते शाम होते ही लोग अपने घरों में छीप जाते हैं। वहीं बीते रविवार से एक बाघ बार-बार रिहायशी इलाकों में दस्तक दे रहा है, जिससे लोग परेशान है। रेंज अफसर का कहना है कि बाघ के गांव में होने की सूचना के बाद से ही वन तथा पुलिस महकमा लगातार निगरानी रखे हुए है। हमारी लोगों से अपील है कि प्रयास करें जंगल की ओर न जाए व बाघग्रसित इलाकों से दूर रहे।
मंडला में जादू-टोने के शक में गई जान, दो आरोपी गिरफ्तार
मंडला जिले के निवास थाना क्षेत्र के धनगांव में जादू-टोने के संदेह में एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है। 17 जुलाई को चेनसिंह उइके और नोहर सिंह उइके ने 52 वर्षीय धरम सिंह मार्को की लाठी, डंडों और पत्थरों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपियों का मानना था कि धरम सिंह जादू-टोना करके उन्हें परेशान करता था। घटना के बाद फरार हुए दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेज दिया है।
MP के मंडला में नक्सली क्षेत्र में वृद्ध की गई जान
मंडला जिले के नक्सली क्षेत्र मोतीनाला में एक वृद्ध की धारदार हथियार से जान ले ली गई। साथ ही मृतक गुर्जर सिंह परते जादू-टोने का काम करता था। वहीं अज्ञात आरोपी ने घर में अकेले पाकर वृद्ध पर हमला किया। हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। सूचना के अनुसार पुलिस, एफएसएल और विशेषज्ञ टीम मामले की जांच कर रही है और पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने मामले की पुष्टि की है।