Back
Vijay Tiwari
Deoria274501

देवरियाः किसानों को नहीं मिल रही है खाद, गोदाम का चक्कर काट रहे किसान, ब्लैक में बेचने का आरोप

Vijay TiwariVijay TiwariNov 28, 2024 13:12:52
Khukhundu, Uttar Pradesh:

देवरिया जनपद में किसानों को खाद की किल्लत झेलना पड़ रहा है। खुखुन्दू के परसिया मिश्रा में स्थित खाद का सरकारी गोदाम है जिसमें डाई खाद है। उसके बाद भी किसानों को खाद नहीं मिल रही है और किसान गोदाम का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनको खाद नहीं मिल पा रही है। आरोप है कि गोदाम के कर्मचारियों द्वारा खाद की कालाबाजारी की जा रही है। 

0
Report
Deoria274501

दो बाइको की भिड़ंत में , परिवार के लोग घायल

Vijay TiwariVijay TiwariNov 27, 2024 13:38:19
Khukhundu, Uttar Pradesh:
देवरिया जनपद के खुखुंदू थाना क्षेत्र के अंतर्गत एचपी पेट्रोल पंप से 200 मीटर पहले सरया चौराहा के पास देवरिया के तरफ जा रही दो बाइक में हुई भीषण टक्कर जिसमें दोनों बाइक सवार एवं महिला और बच्चे हुए बुरी तरीके से घायल
3
Report
Deoria274501

मोबाइल चोरी करने का युवक ने लगाया आरोप जांच में जुटी पुलिस

Vijay TiwariVijay TiwariNov 27, 2024 12:55:26
Khukhundu, Uttar Pradesh:

खुखुंदू : थाना क्षेत्र के मगहरा चौराहे से मोबाइल गायब होने का मामला सामने आया है, काफी तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं चल सका, इसकी सूचना पुलिस को दी । परसिया भगवती गांव के रहने वाले अनुज कुमार ने आरोप लगाया कि कार्यक्रम में गए थे वहीं  मगहरा चौराहा पर खड़े थे, इसी बीच किसी ने मोबाइल गायब कर दिया, काफी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चल सका इसकी सूचना पुलिस को दी। थानाध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने कहा कि सूचना मिली है जांच की जाएगी।

2
Report
Deoria274501

'ग्रामप्रधान पर पट्टा' भूमि कब्जा पंचायत भवन बनाने का लगाया आरोप

Vijay TiwariVijay TiwariNov 27, 2024 12:49:29
Khukhundu, Uttar Pradesh:

देवरिया जनपद के सदर तहसील के ग्राम सभा करौदी के निवासी प्रदीप यादव के माता व चाची के नाम से 1988 में डीह कि भूमिे गाटा संख्या 78 में 5 डिसमिल जमीन पट्टा के तौर पर मुहैया कराया गया था। उसी समय से पट्टाधारी अपने पट्टे के भूमि पर था पीड़ित ने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाया है कि पट्टे भूमि पर वर्तमान ग्राम प्रधान रामाशंकर यादव द्वेश की भावना से अवैध कब्जा कर रहे हैं जब हम लोग मना करने जा रहे हैं तो ग्राम प्रधान उनके परिवार के लोग व उनके सहयोगी आदि लोग गुटबंद हो कर मार पीट पर उतारू हो जा रहे हैं।

2
Report
Advertisement