
एस्टर स्कूल के आए हुए स्टूडेंट और एनसीसी बच्चों को पुरस्कार देकर उन्हें सम्मान किया
नोएडा प्राधिकरण ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शशि चौक से सेक्टर 39 स्थित प्राधिकरण कार्यालय तक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली। इस यात्रा में एसीओ संजय खत्री, एसीओ वंदना त्रिपाठी, डीजीएम विजय रावल, और कई कर्मचारी शामिल हुए। तिरंगा यात्रा में हजारों लोग शामिल थे। एस्टर स्कूल के बैंड और एनसीसी के बच्चों ने भी भाग लिया और बैंड की धुन बजाई। एसीओ संजय खत्री ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
नोएडा में मानकों के अनुरूप न चलने वाले कोचिंग संस्थानों पर कार्रवाई हुई शुरू
दिल्ली आईएएस कोचिंग सेंटर हादसे के बाद, मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर नोएडा में मानक विहीन कोचिंग संस्थानों की जांच शुरू हुई। फायर विभाग और बेसिक शिक्षा अधिकारी की टीमें कई निजी कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण कर रही हैं। सेक्टर 62 में आकाश और फिटजी इंस्टिट्यूट के बेसमेंट को सील किया गया। मानकों का पालन न करने वाले संस्थानों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। यह अभियान सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित करने के लिए चलाया जा रहा है।
कमिश्नरेट पुलिस का माफिया पर एक और बड़ा झटका
कमिश्नरेट पुलिस का माफिया पर एक और बड़ा झटका लगा है, जहां डीसीपी थर्ड जॉन नॉलेज पार्क पुलिस की बड़ी कामयाबी मिली है। ग्रेटर नोएडा पुलिस की प्रभावी पैरवी के चलते रवि काना स्क्रैप व सरिया माफिया पर एफआईआर निरस्त करने की याचिका को हाई कोर्ट ने सुनवाई के दौरान निरस्त कर दिया।
बैंकॉक से रवि काना, काजल को अरेस्ट किया गया था
पुलिस के सरहनीय कार्य की जमकर हो रही सहराना
सेंट्रल नोएडा में देवदूत बनकर आई सेंट्रल नोएडा फेस 3 पुलिस घंटे भर से लिफ्ट में फंसे इंजिनियर युवक को लिफ्ट से निकाला फुटओवर ब्रिज की लिफ्ट में एक घंटे तक फंसा हुआ था युवक। थाना प्रभारी राजकुमार चौधरी की बड़ी मशक्कत व मेहनत के बाद युवक को बाहर निकाल। पुलिस के सरहनी कार्य की सहराना जमकर हो रही है।