एस्टर स्कूल के आए हुए स्टूडेंट और एनसीसी बच्चों को पुरस्कार देकर उन्हें सम्मान किया
नोएडा प्राधिकरण ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शशि चौक से सेक्टर 39 स्थित प्राधिकरण कार्यालय तक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली। इस यात्रा में एसीओ संजय खत्री, एसीओ वंदना त्रिपाठी, डीजीएम विजय रावल, और कई कर्मचारी शामिल हुए। तिरंगा यात्रा में हजारों लोग शामिल थे। एस्टर स्कूल के बैंड और एनसीसी के बच्चों ने भी भाग लिया और बैंड की धुन बजाई। एसीओ संजय खत्री ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
नोएडा में मानकों के अनुरूप न चलने वाले कोचिंग संस्थानों पर कार्रवाई हुई शुरू
दिल्ली आईएएस कोचिंग सेंटर हादसे के बाद, मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर नोएडा में मानक विहीन कोचिंग संस्थानों की जांच शुरू हुई। फायर विभाग और बेसिक शिक्षा अधिकारी की टीमें कई निजी कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण कर रही हैं। सेक्टर 62 में आकाश और फिटजी इंस्टिट्यूट के बेसमेंट को सील किया गया। मानकों का पालन न करने वाले संस्थानों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। यह अभियान सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित करने के लिए चलाया जा रहा है।
कमिश्नरेट पुलिस का माफिया पर एक और बड़ा झटका
कमिश्नरेट पुलिस का माफिया पर एक और बड़ा झटका लगा है, जहां डीसीपी थर्ड जॉन नॉलेज पार्क पुलिस की बड़ी कामयाबी मिली है। ग्रेटर नोएडा पुलिस की प्रभावी पैरवी के चलते रवि काना स्क्रैप व सरिया माफिया पर एफआईआर निरस्त करने की याचिका को हाई कोर्ट ने सुनवाई के दौरान निरस्त कर दिया।
बैंकॉक से रवि काना, काजल को अरेस्ट किया गया था
पुलिस के सरहनीय कार्य की जमकर हो रही सहराना
सेंट्रल नोएडा में देवदूत बनकर आई सेंट्रल नोएडा फेस 3 पुलिस घंटे भर से लिफ्ट में फंसे इंजिनियर युवक को लिफ्ट से निकाला फुटओवर ब्रिज की लिफ्ट में एक घंटे तक फंसा हुआ था युवक। थाना प्रभारी राजकुमार चौधरी की बड़ी मशक्कत व मेहनत के बाद युवक को बाहर निकाल। पुलिस के सरहनी कार्य की सहराना जमकर हो रही है।
नोएडा में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत 12 लाख पौधे लगाए जाएंगे
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत नोएडा के सेक्टर 80 में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गौतमबुद्धनगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा, जिलाधिकारी मनीष वर्मा, नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी और भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। आज शाम तक 12 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है।
हर महीने औसतन 1 हजार बिल है आता
NOIDA विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां उपभोक्ता को 4 करोड़ 2 लाख रुपए का बिजली बिल भेजा गया है। बता दें कि 24 जुलाई तक जमा करने का समय दिया है। दरअसल सेक्टर-122 के एक रेलवे कर्मचारी को बिल भेजा गया है। फिलहाल रेलवे कर्मचारी एक ट्रेनिंग पर शिमला में हैं और उसका कहना है कि हर महीने औसतन 1 हजार का बिल आता है। वहीं जब उपभोक्ता रेलवे में चीफ इंजीनियर हरीश बंसल के फोन पर मैसेज आया तो उनके होश उड़ गए।
ग्रेटर नोएडा प्राइमरी स्कूल में बच्चों को पढ़ाने की जगह अध्यापक स्कूल में कर रहे आराम
ग्रेटर नोएडा प्राइमरी स्कूल में बच्चों को पढ़ाने की जगह अध्यापक स्कूल में आराम से बच्चों के बीच में सोते हुए नजर आए। जिसका वीडियो वायरल हुआ, जहां वीडियो डेरी कोट गांव प्राइमरी स्कूल का बताया जा रहा है जो दादरी तहसील थाना क्षेत्र के अंदर आता है।
नोएडा में कांवड़ यात्रा: यातायात व्यवस्था में नया बदलाव
नोएडा में कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों की सुरक्षा व यातायात के संचालन व्यवस्था का अधिकारियों ने जायजा लिया। ट्रैफिक पुलिस ने 22 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों की सुरक्षा व यातायात व्यवस्था और डायवर्जन प्लान के संबंध में रूट का निरीक्षण किया जा रहा है। यातायात पुलिस की ओर से रूट पर सेक्टर-94 स्थित कमांड कंट्रोल रूम से नजर रखी जाएगी। किसी प्रकार की सड़क दुर्घटना न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। ट्रैफिककर्मी रूट पर पेट्रोलिंग करने के अलावा 24 घंटे नजर रखेंगे।
गाड़ी टकराने के बाद शुरू हुआ था विवाद, दोनों पक्षों ने आपस में मारपीट कर किया समझौता
नोएडा में सड़क पर जमकर लात घुसे चले हैं। जहां महिला और युवक के साथ गाड़ी टकराने के बाद शुरू हुए विवाद को लेकर मारपीट की गई। वहीं मारपीट के बाद दोनों पक्षों ने आपस में समझौता किया। बता दें कि इस पूरी मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के इलेक्ट्रॉनिक सिटी चौराहे के पास का वीडियो बताया जा रहा है।
केस की तारीख लंबी लगवाने के लिए ली थी रिश्वत
नोएडा में भ्रष्टाचार पर पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर की जीरो टॉलरेंस की नीति जारी है। जहां दो हजार रुपये की रिश्वत लेने के मामले में पुलिसकर्मी के खिलाफ फेज वन थाने में केस दर्ज किया गया। वहीं रिश्वत देने वाले के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ। दोनों की गिरफ्तारी के बाद एसीपी कोर्ट में तैनात मोहर्रिर ने केस की तारीख लंबी लगवाने के लिए रिश्वत ली थी। वहीं इस पूरा घटना का वीडियो सोशल मीडिया के विविध प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है।
ग्रेटर नोएडा में सुंदर भाटी गैंग के चार शूटर हुई गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई हुई है। सूचना के अनुसार SWAT टीम और ग्रेटर नोएडा जोन ने मिलकर सुंदर भाटी गैंग के चार शूटरों को गिरफ्तार किया। साथ ही पकड़े गए अपराधियों में संदीप समेत तीन अन्य शामिल हैं। वहीं पुलिस ने मौके से बुलेटप्रूफ स्कॉर्पियो, तीन 30 एमएम की अवैध पिस्तौल और अन्य महंगे हथियार बरामद किए और डीसीपी साद मिया खान ने इस सफलता की पुष्टि भी की।
मोबाईल पर भेजता था आपत्तिजनक मैसेज
यमुना विकास प्राधिकरण के दफ्तर में महिलाकर्मचारी सुरक्षित नहीं हैं। यमुना विकास प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी महिलाकर्मचारियों का योन उत्पीड़न कर रहे हैं। यमुना प्राधिकरण के प्रोजेक्ट मैनेजर पर महिला सह कर्मी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रोजेक्ट मैनेजर कार्तिकेय जायसवाल महिला सहकर्मी को मोबाईल पर आपत्तिजनक मैसेज भेजते हैं। महिला सहकर्मी की शिकायत पर प्रोजेक्ट मैनेजर को तत्काल प्रभाव से ही निलंबित कर दिया गया है।
नोएडा के ठग-ठग गैंग के दो बदमाशों से पुलिस की हुई मुठभेड़
नोएडा के सेक्टर 41 में पुलिस और ठग-ठग गैंग के बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी। सूचना के अनुसार दो बदमाश दीपक उर्फ मनीष और इम्तियाज गोली लगने से घायल हुए थे। साथ ही दोनों पर 25-25 हजार का इनाम था। वहीं पुलिस ने दो अवैध तमंचे, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की। आपको बता दें कि आरोपी गाड़ियों के शीशे तोड़कर लैपटॉप और कीमती सामान चोरी करते थे। सूचना के अनुसार एक आरोपी पर 52 और दूसरे पर 32 मुकदमे दर्ज हैं । जिसके चलते ACP प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की ।
नोएडा सीएमओ कार्यालय तक पहुंची किडनी ट्रांसप्लांट घोटाले की जांच
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नोएडा सीएमओ कार्यालय से किडनी ट्रांसप्लांट से संबंधित दस्तावेज लिए। सूचना के अनुसार 2022 से अब तक दी गई सभी अनुमतियों की जांच होगी। वहीं एक निजी अस्पताल में 15 अवैध ट्रांसप्लांट किए गए थे। साथ ही 2021 में भी इसी तरह के रैकेट का खुलासा हुआ था। आपको बता दें कि सीएमओ की अध्यक्षता वाली समिति ट्रांसप्लांट की अनुमति देती है।
ग्रेटर नोएडा में यमुना प्राधिकरण द्वारा डेढ़ लाख वृक्षारोपण की योजना
ग्रेटर नोएडा में यमुना प्राधिकरण ने एक बड़ी पहल शुरू की है जिसमें डेढ़ लाख वृक्षारोपण करने का निर्णय लिया गया है। यह वृक्षारोपण यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे बने ग्रीन बेल्ट में किया जाएगा। प्राधिकरण द्वारा पिछले साल 1 लाख 10 हजार पौधे रोपे गए थे, जिनमें से 30% पौधे खत्म हो चुके हैं, उन्हें बदला जाएगा। इस योजना के तहत हर साल वृक्षारोपण का कार्य किया जाएगा।
यमुना के जल स्तर में बढ़ोतरी से प्रसाशन और पुलिस अलर्ट
यमुना नदी के जल स्तर में बढ़ोतरी के कारण ग्रेटर नोएडा के जिला प्रशासन और पुलिस में अलर्ट जारी किया गया है। यमुना के डूब क्षेत्र में रहने वाले लोगों को पुलिस द्वारा नोटिस दिया गया है और लाउडस्पीकर के माध्यम से अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस ने यमुना में स्थित हजारों फार्महाउस धारियों को भी नोटिस दिया है।पुलिस अधिकारियों ने जनता से सुरक्षित जगहों पर जाने की अपील की है और मौसम विभाग की चेतावनी के बाद इस बारे में अलर्ट जारी किया गया है।
ग्रेटर नोएडा में फिनटेक सिटी का निर्माण, नोएडा एयरपोर्ट के पास विकसित होगी
ग्रेटर नोएडा के यमुना क्षेत्र में एक नई फिनटेक सिटी का निर्माण होने जा रहा है। इस सिटी का विकास सेक्टर 11, जो नोएडा एयरपोर्ट के नजदीक है में होगा। इस प्रोजेक्ट को कई चरणों में विकसित किया जाएगा और पहले चरण में 124 भूखंडों का आवंटन किया जाएगा। इस सिटी में बैंकिंग, भुगतान, स्टॉक एक्सचेंज, मनी ट्रांसफर, बीमा कंपनियां, और विधिक और सलाहकार संस्थाएं विकसित होंगी। डीपीआर तैयार हैं और प्राधिकरण ने इस प्रोजेक्ट की तैयारी की शुरुआत की है।
ग्रेटर नोएडा में शकुंतलम बिल्डर पर 1 हजार पेड़ काटने का आरोप, FIR दर्ज
ग्रेटर नोएडा में रियल एस्टेट बिल्डर शकुंतलम पर 1 हजार पेड़ काटने का आरोप लगा है। DFO ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है। शकुंतलम बिल्डर ने बंद पड़ी एक फैक्ट्री खरीदी और वन विभाग की अनुमति के बिना नीम, पीपल, सिरिस और बरगद प्रजाति के 1 हजार पेड़ काट दिए। FIR दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस का पैदल मार्च, ACP के नेतृत्व में निकाला गया मार्च
नोएडा शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस का पैदल मार्च एसीपी द्वितीय अरविन्द कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा पैदल मार्च किया गया। थाना सैक्टर 24 क्षेत्र में स्थित कंचनजंघा मार्किट के आसपास चेकिंग की गई, मार्किट में सीसीटीवी कैमरों और अन्य सुरक्षा व्यवस्था की जांच कर वेंडर जोन में स्थित वेंडर्स को सड़क पर अतिक्रमण ना करने की हिदायत दी गयी।
नोएडा पुलिस का सराहनीय कार्य महज 3 घंटे में घर से लापता हुए तीन बच्चों
नोएडा पुलिस का सराहनीय कार्य महज 3 घंटे में घर से लापता हुए तीन बच्चों को उनके मां-बाप से मिलवाया। थाना सेक्टर 63 में स्थित छिजारसी कॉलोनी में रहने वाले अनीश अली के छोटे-छोटे तीन बच्चे अचानक लापता हो गए थे, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी। जिसके बाद पुलिस ने खोजबीन शुरू कर महज 3 घंटों में लापता हुए छोटे-छोटे बच्चों को सुरक्षित माता पिता के पास पहुंचाया। वहीं बच्चों को पाकर खिल उठे परिजनों ने नोएडा पुलिस का धन्यवाद किया।
सब्जी की कीमतें आसमान छू रही हैं, हर सब्जी महंगी होती हुई जा रही है
सब्जी की कीमतें आसमान छू रही हैं, हर सब्जी महंगी होती हुई जा रही है, बारिश के बाद अचानक सब्जियों की कीमतों में इजाफा देखने को मिला है। जहां आम आदमी के रसोई का बजट बिगड़ा, पहले जहां पर 2 से 3 किलो खरीद कर सब्जी ले जाते थे, अब आधा केजी 1 केजी में चला रहे हैं परिवार, महंगाई के चलते गरीब आदमी ने सब्जी खाना छोड़ दिया, महंगाई इतनी सब्जी खरीदना मुश्किल हो गया है।
ग्रेटर नोएडा पुलिस की एक शातिर बदमाश से हुई मुठभेड़
ग्रेटर नोएडा पुलिस की एक शातिर बदमाश से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में नकीब नाम का बदमाश पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। जहां पुलिस ने इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया। पकड़े गए बदमाश के कब्जे से एक अवेध तमंचा, घटना में प्रयुक्त बाइक व लूटी हुई चेन जिसकी कीमत 20,450 रुपए है बरामद हुए। बदमाश नोएडा-NCR में राह चलती महिलाओं से चेन लूटते हैं। बता दें कुछ दिन पहले ही बिसरख थाना क्षेत्र में आरोपी एक महिला से चेन लूटकर फरार हो गया था। बदमाशों की मुठभेड़ बिसरख थाना पुलिस से हुई है।