Back
surendra kumar
Lalitpur284405blurImage

ललितपुरः सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महरौनी में अव्यवस्थाओं का बोलबाला

surendra kumarsurendra kumarNov 30, 2024 14:40:25
Mahrauni, Uttar Pradesh:

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महरौनी में हर तरफ अव्यवस्थाओं का बोलबाला देखा जा सकता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महरौनी में अवैध पैसों की मांग का प्रसूता के परिजनों ने आरोप लगाया और और उनकी लापरवाही से नवजात की मौत हो गई।  प्रसूता को ऑपरेशन के बाद नीचे फर्श पर लिटाया जा रहा है।

1
Report
Lalitpur284405blurImage

ललितपुरः बानपुर-ललितपुर मार्ग पर चार पहिया और दो पहिया की टक्कर, एक की मौत

surendra kumarsurendra kumarNov 29, 2024 15:28:32
Mahrauni, Uttar Pradesh:

तहसील महरौनी के थाना बानपुर अंतर्गत बानपुर-ललितपुर मार्ग पर चार पहिया और दो पहिया वाहन में जोरदार टक्कर हो गई जिसमें मोटर साइकिल सवार युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. घायलों को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल ले जाया गाय जहां 48 वर्षीय सुखपाल को मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के चार बच्चे हैं. सुखपाल के मौत की खबर जैसे ही गांव में पहुंची लोगों के बीच मातम छा गया.

1
Report
Lalitpur284405blurImage

ललितपुरः थाना महरौनी पुलिस ने मुखबिर कि सूचना पर आरोपियों को किया गिरफ्तार

surendra kumarsurendra kumarNov 28, 2024 15:31:34
Mahrauni, Uttar Pradesh:

ललितपुर पुलिस ने आरोपी रोहित पुत्र राजेश यादव और राजेश यादव पुत्र रामचरन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को इनकी जानकारी खास मुखबिर से मिली थी। पुलिस ने कहा कि इनके खिलाफ उचित कार्रवाई करके न्यायालय में पेश किया जाएगा।

 

2
Report
Lalitpur284405blurImage

ललितपुरः लोगों की जान से खेल रहे हैं टैक्सी चालक, सीट से ज्यादा भर रहे हैं सवारी

surendra kumarsurendra kumarNov 28, 2024 14:34:34
Mahrauni, Uttar Pradesh:

तहसील महरौनी अंतर्गत एक टैक्सी चालक सवारियों कि जान जोखिम में डाल रहे हैं। टैक्सी चालक सीट से ज्यादा सवारियों को भरकर ले जा रहे हैं। इससे दुर्घटना होने की संभावना बढ़ रही है।

2
Report
Lalitpur284405blurImage

हरदोईः जानवर के अचानक रास्ते में आ जाने से बाइक से गिरा युवक

surendra kumarsurendra kumarNov 28, 2024 12:53:25
Pali, Uttar Pradesh:

महरौनी के सौजना मार्ग पर गिरने से छापछोल निवासी मनोज तनय गुमान चोटिल हो गए। मनोज शाम करीब 6 बजे महरौनी से अपने ग्राम छापछोल जाने के लिए निकला हुआ था तभी अचानक जानवर के आ जाने से गाड़ी असंतुलित हो गई और मनोज गाड़ी से नीचे गिर गया। मनोज के मुंह में चोट आ गई। बाद मनोज तनय गुमान को जानने वाले आ गए और उसे बिठाकर अपने साथ ले गए।

2
Report