Allahabad - महाकुंभ की शासन-प्रशासन के टारगेट पर बना मातृ शक्ति अखाड़ा
महाकुंभ की शासन प्रशासन के टारगेट पर बना मातृ शक्ति अखाड़ा मातृशक्ति महिला अखाड़े को पुरुष अखाड़े के संतों के साथ शासन प्रशासन क्यों स्नान करने को मजबूर कर रहे है। हाई कोर्ट द्वारा पारित विश्व का प्रथम महिलाओं का अखाड़ा परी इस बार प्रयागराज महाकुंभ 2025 में हिस्सा ले रहा है। हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी प्रयागराज के मेला प्रशासन हाइ कोर्ट की अहेलना करते दिख रहे है। आपको बता दें कि प्रयागराज में 14 जनवरी को महाकुंभ का स्नान पर्व मकर संक्रांति का है,इस स्नान पर्व पर सभी अखाड़े स्नान के लिए जायेंगे और इन अखाड़ों में से एक अखाड़ा मातृशक्ति परी अखाड़ा भी है।
Prayagraj - डॉक्टर की लापरवाही से कटी बच्चे की ऊंगली, पीड़ित परिजन भूख हड़ताल पर
प्रयागराज जनपद के थाना औद्योगिक क्षेत्र रामपुर के जायसवाल नगर में कार्यवाही नहीं होने से पीड़ित परिजन परेशान, भूख हड़ताल करने पर हुए मजबूर . डॉक्टर की लापरवाही से कटी बच्चे की ऊंगली, परिजनों के पूछने पर डॉक्टर ने दी धमकी . डॉक्टरों को भगवान का दर्जा दिया जाता है लेकिन ये कर रहे है , मरीजों के जान के साथ खिलवाड़. ये मामला अभयराज क्रिटिकल केयर अस्पताल का बताया जा रहा है, जहां परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप .और अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है . वही प्रयागराज मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा की यह मामला मेरे संज्ञान में आया है, हम इसकी जांच करा कर कार्यवाही करेगें ।