Sarfraz Alamगोरखपुर- धोखाधड़ी के आरोप में जेल
Gorakhpur - अंबेडकर चौक पर माल्यार्पण कर डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई
अंबेडकरवादी छात्र सभा द्वारा अंबेडकर चौक पर माल्यार्पण कर डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ,एवं चौक को भव्य रूप से सजाया गया। इस आयोजन में सैकड़ों छात्रों, युवाओं, और अधिवक्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।आधी आबादी की प्रतिनिधि डॉ. अनू प्रसाद ने अपने संबोधन में संसद भवन में डॉ. अंबेडकर के संदर्भ में की गई अमर्यादित टिप्पणी की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के इस बयान से पूरा देश आहत और आक्रोशित है।
गोरखपुर में अवैध लाउडस्पीकर हटाने का अभियान जारी
गोरखपुर के जिलाधिकारी और SSP डॉ. गौरव ग्रोवर ने सभी राजपत्रित अधिकारियों के साथ मिलकर धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों पर लगे अवैध लाउडस्पीकर और ध्वनि विस्तार यंत्रों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इस दौरान सभी थाना क्षेत्रों में निरीक्षण किया गया और अवैध लाउडस्पीकरों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
गोरखपुरः अधिवक्ता दिवस के अवसर पर जिला अधिवक्ता एसोसिएशन सभागार में कार्यक्रम का आयोजन
गोरखपुर, जिला अधिवक्ता एसोसिएशन के सभागार में मंगलवार को अधिवक्ता दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण दामोदर पाठक और मंत्री लालमन ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में 584 अधिवक्ताओं को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। उन्हें प्रशस्ति पत्र, डॉयरी, पेन और मिष्ठान प्रदान कर उनके समर्पण और सेवा की सराहना की गई।
Gorakhpur-अवैध शराब के निर्माण/बिक्री/परिवहन /भंडारण के विरुद्ध चलाये जा रहे है अभियान
अवैध शराब के निर्माण, बिक्री,परिवहन,भंडारण के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत उप आबकारी आयुक्त गोरखपुर प्रभार, के आदेश के अनुपालन मे आज दिनाक04.12.2024 को ज़िला आबकारी अधिकारी गोरखपुर के निर्देश के क्रम में आबकारी निरीक्षक सेक्टर -2 द्वारा थाना राजघाट के ग्राम चकरा आयुअल में दबिश दी गई. तथा दबिश कुल में 35 लीटर कच्ची शराब को बरामद करते हुए सुसंगत धाराओ में कुल 01अभियोग पंजीकृत किया गया।