Back
Santosh Kr Shrivastawa
Palamu822101

गणेश लाल अग्रवाल कॉलेज में 96 राउंड में होगी मतगणना, 8 टेबल पर होगी पोस्टल बैलेट की गिनती

SKSantosh Kr ShrivastawaNov 19, 2024 02:07:26
Medininagar, Jharkhand:

गणेश लाल अग्रवाल कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम में आगामी शनिवार को पांचों विधानसभा क्षेत्रों के लिए 96 राउंड में मतों की गणना की जाएगी। इनमें डालटनगंज में 20 राउंड, पांकी, विश्रामपुर, छत्तरपुर और हुसैनाबाद में 19 राउंड में मतों की गिनती होगी। इसके अलावा, पांकी में 18, डालटनगंज में 22, विश्रामपुर में 20, छत्तरपुर में 18 और हुसैनाबाद में 18 टेबल बनाए गए हैं। पोस्टल बैलेट से प्राप्त मतों की गिनती के लिए 8-8 टेबल बनाए गए हैं, जबकि ईटीबीपीएस से प्राप्त मतों की गणना के लिए 12 टेबल होंगे।

0
Report
Palamu822101

पुलिस ने गिरोह का किया पर्दाफाश, 23 आरोपियों को धर-दबोचा

SKSantosh Kr ShrivastawaAug 21, 2024 07:49:28
Medininagar, Jharkhand:

झारखंड में पलामू प्रमंडल पुलिस ने मध्य प्रदेश के गुना जिले से आए पारदी समुदाय के चोर गिरोह का खुलासा किया है। यह गिरोह प्रोफेशनल तरीके से चोरी करता था और पिछले महीने पलामू में लगभग 20 चोरियों को अंजाम दे चुका था। पलामू में कुल 21 चोरी के मामले दर्ज हैं, जिनमें से अधिकांश वहीं हुए थे। गिरफ्तार किए गए चोरों के पास से पुलिस ने 48,500 रुपये, चांदी की मछली, लोहे का रोड, बैलून फुलाने की मशीन, मोबाइल, पेचकस और अन्य सामान बरामद किया है।

0
Report