फिरोजाबाद शहर के मशहूर होटल मोनार्क के स्वामी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। 10-12 समुदाय विशेष के युवकों ने होटल स्वामी तरुण शर्मा को "द नीड" जिम के बाहर घेर लिया और हमला कर दिया। घटना तब हुई जब तरुण शर्मा जिम से बाहर आ रहे थे। आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है और पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह मामला थाना उत्तर क्षेत्र के द नीड जिम का है।