
औरैयाः लड़की भगा ले जाने के शक में घर में घुसकर की मारपीट
कुदरकोट थाना क्षेत्र में 25 से 30 लोगों ने एक लड़के घर में घुसकर उसके परिवारजनों के साथ मारपीट की। मारपीट करने वालों का आरोप है कि दो दिन पहले लड़के एक किशोरी को घर से भगा ले गया है। लड़की के परिजनों ने लड़की के क्लासमेट अभय सिंह पर आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में शिकायत की। थाना इंचार्ज नीरज शर्मा ने लिखित तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया था। लेकिन आज किशोरी के गुस्साए परिजनों ने लड़के के घर पर हमला बोल दिया।
ओरैया-अज्ञात कारणों के चलते युवक ने लगाई फांसी, घरवालों का रो रो कर बुरा हाल
अज्ञात कारणों के चलते युवक ने लगाई फांसी, घरवालों का रो रो के बुरा हाल। मामला कुदरकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत टुकी मुहल्ले का हैं जहाँ 25 वर्षीय युवक की मोफलर से आम के पेड़ से लटकता हुआ शव मिला , मौक़े पर पहुंचे कुदरकोट थाना इंचार्ज ने शव को नीचे उतारकर शिनाख्त की और मृतक के घरवालों को सूचना दी।पता चला कि मृतक की शादी लगभग 5 पूर्व हुई थी जिसका 3 वर्षीय पुत्र भी हैं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
औरैयाः सड़कों पर मानकविहीन चल रही गाड़ियों पर एआर टीओ ने कसा शिकंजा, दो पिकअप और एक बस का किया चालान
सड़कों पर मानक विहीन फर्राटे भर रही गाड़ियों पर औरैया ए आर टी ओ ने कसा शिकंजा*
सड़कों पर मानकविहीन चल रही गाड़ियों पर शिकंजा कसने के लिए एआरटीओ ने कुदरकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत इटावा से कन्नौज हाईवे पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें 2 पिकअप और एक स्लीपर बस का चलाना कर गाड़ियों को कुदरकोट थाने में दाखिल कराया गया। एआरटीओ सुदेश तिवारी ने बताया कि जिन गाड़ियों का चालान किया गया उसमें कुछ का रजिस्ट्रेशन में पास भार से ज्यादा माल लदा हुआ था और स्लीपर बस की बारीकी से चेक करने पर पता चला कि 52 सीट का पास है और 78 सीट लगाए हुआ था जो लगभग 130 रूपए सवारी के हिसाब 26 सीटों पर टैक्स चोरी कर रहा है।