Back
Rohit Kumar Tiwari
Followऔरैयाः सड़कों पर मानकविहीन चल रही गाड़ियों पर एआर टीओ ने कसा शिकंजा, दो पिकअप और एक बस का किया चालान
Kudarkot, Uttar Pradesh:
सड़कों पर मानक विहीन फर्राटे भर रही गाड़ियों पर औरैया ए आर टी ओ ने कसा शिकंजा*
सड़कों पर मानकविहीन चल रही गाड़ियों पर शिकंजा कसने के लिए एआरटीओ ने कुदरकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत इटावा से कन्नौज हाईवे पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें 2 पिकअप और एक स्लीपर बस का चलाना कर गाड़ियों को कुदरकोट थाने में दाखिल कराया गया। एआरटीओ सुदेश तिवारी ने बताया कि जिन गाड़ियों का चालान किया गया उसमें कुछ का रजिस्ट्रेशन में पास भार से ज्यादा माल लदा हुआ था और स्लीपर बस की बारीकी से चेक करने पर पता चला कि 52 सीट का पास है और 78 सीट लगाए हुआ था जो लगभग 130 रूपए सवारी के हिसाब 26 सीटों पर टैक्स चोरी कर रहा है।
0
Report