Back
Raman reporter Madhepura
Madhepura852113blurImage

मधेपुरा नगर परिषद की बैठक हंगामे के बाद स्थगित, मुख्य पार्षद को मिली धमकी

Raman  reporter MadhepuraRaman reporter MadhepuraJul 20, 2024 13:41:43
Madhepura, Bihar:

मधेपुरा नगर परिषद की बैठक विवाद के कारण बीच में ही स्थगित कर दी गई। बैठक के दौरान हंगामा शुरू हो गया और एक वार्ड पार्षद के देवर ने मुख्य पार्षद को आंख निकालने की धमकी दी। गुस्से में आगबबूला हुई मुख्य पार्षद ने कहा कि बिना प्रशासन के बैठक चलाना संभव नहीं है और उनकी जान को खतरा हो सकता है। इस घटना के बाद, 2024-25 के वार्षिक बजट पर चर्चा प्रभावित हुई।

0
Report
Madhepura852122blurImage

मधेपुरा में अज्ञात अपराधियों ने छात्र की ली जान

Raman  reporter MadhepuraRaman reporter MadhepuraJul 15, 2024 08:41:20
Murliganj, Bihar:

मधेपुरा जिले की एक घटना में भर्राही थाना क्षेत्र के चौड़ा गांव में 19 वर्षीय छात्र बच्चे की जान ले ली गई थी। आपको बता दें कि आरोपियों ने शव को पास की बांस वाड़ी में फेंक दिया। साथ ही पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है और हेड क्वार्टर डीएसपी मनोज मोहन घटनास्थल पर पहुंचे हैं और एसएफएल की टीम भी मामले की छानबीन में जुटी है।

1
Report
Samastipur848101blurImage

समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम ने मुरलीगंज स्टेशन का किया निरीक्षण

Raman  reporter MadhepuraRaman reporter MadhepuraJul 04, 2024 12:16:37
Samastipur, Bihar:

समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव स्पेशल सैलून से मुरलीगंज रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया। डीआरएम ने कहा कि आज उन्होंने सारी यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया है और जहां-जहां कमियां पाई गई है, उसे ठीक करने की कोशिश की जाएगी। हेल्पलाइन से एक मांग पत्र भी संस्था ने डीआरएम को सौंपा जिसमें स्टेशन के प्लेटफार्म का ऊंचीकरण, सुविधा की समुचित व्यवस्था, साफ-सफाई की व्यवस्था आदि की मांग की गई।

0
Report
Madhepura852113blurImage

मधेपुरा में भीषण सड़क हादसे में 2 बाइक चालक की गई जान

Raman  reporter MadhepuraRaman reporter MadhepuraJun 22, 2024 06:22:53
Madhepura, Bihar:

मधेपुरा के कुमारखंड थाना क्षेत्र में SH-91 पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई थी। सूचना के अनुसार हादसे में सोनापुर निवासी की मौके पर ही जान चली गई। वहीं घायलों को कुमारखंड CHC ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल युवक को रेफर किया गया था। साथ ही परिजन उसे नेपाल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उसकी जान चली गई थी। बाकी अन्य घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।

0
Report
MadhepuraMadhepurablurImage

मधेपुरा की पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

Raman  reporter MadhepuraRaman reporter MadhepuraJun 17, 2024 05:25:55
Gangapur, Bihar:

मधेपुरा की पुलिस द्वारा एक घंटे के अंदर लूट के मामले में कार्रवाई की गई। मुरलीगंज थाना क्षेत्र में बेलदौर के पास ट्रक चालक से लूटपाट की घटना हुई। सूचना के अनुसार AASP प्रवेंद्र भारती ने बताया कि 15 जून को कटिहार के रौतारा निवासी ट्रक चालक सहरसा से पूर्णिया जा रहा था। वहीं पुलिस ने अवैध हथियारों और गोली के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

0
Report
Madhepura852122blurImage

नीट यूजी परीक्षा 2024 परिणामों को लेकर छात्रों का विरोध, मधेपुरा में AISA ने किया प्रदर्शन

Raman  reporter MadhepuraRaman reporter MadhepuraJun 11, 2024 07:20:50
Murliganj, Bihar:

नीट यूजी परीक्षा 2024 के परिणामों को लेकर छात्रों का विरोध जारी है। मधेपुरा में विभिन्न छात्र संगठनों द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। आज वामपंथी छात्र संगठन AISA ने मधेपुरा मुख्यालय के ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय के सामने एनटीए और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे मधेपुरा आइसा जिला सचिव पावेल कुमार ने कहा कि नीट 2024 की परीक्षा होने से पहले ही 5 मई को प्रश्न पत्र आउट हो गया था जिसकी शिकायत पटना के थाना में की गई थी और कुछ लोगों को पकड़ा भी गया था।

0
Report
Madhepura852113blurImage

मधेपुरा में युवक ने पारिवारिक विवाद में खाया मादक पदार्थ, युवक की स्थिति नाजुक

Raman  reporter MadhepuraRaman reporter MadhepuraJun 01, 2024 09:34:02
Madhepura, Bihar:

मधेपुरा सदर अनुमंडल के अरार थाना क्षेत्र में स्थित बभनगामा गांव में एक युवक ने पारिवारिक विवाद के दौरान जानलेवा पदार्थ खा लिया। परिजनों ने उसे मधेपुरा सदर अस्पताल में भर्ती करवाया है जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार उसकी स्थिति नाजुक है। अस्पताल में इलाज करा रहे परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को घर में किसी बात को लेकर को विवाद हुआ था। गुस्से में युवक ने आज सुबह में जहरीला पदार्थ खा लिया।

0
Report
Madhepura852113blurImage

सीओ के समर्थन में उतरे मुरलीगंज प्रखंड मुखिया संघ, डीएम से हस्तक्षेप की मांग

Raman  reporter MadhepuraRaman reporter MadhepuraMay 28, 2024 12:37:24
Madhepura, Bihar:

मधेपुरा के मुरलीगंज प्रखंड मुख्यालय में मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष आलोक कुमार की अध्यक्षता में एक आपात बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सर्वसम्मति से 25 मई को मुरलीगंज प्रखंड सीओ और उनके परिजनों के साथ हुई मारपीट और अभद्र व्यवहार की घोर निंदा की गई। बैठक में मुरलीगंज प्रखंड के सभी मुखिया ने चर्चा की। प्रखंड मुखिया संघ ने मधेपुरा के जिला पदाधिकारी विजय प्रकाश मिणा से अनुरोध किया है कि इस घटना में शामिल सभी उपद्रवियों पर त्वरित और कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।

0
Report
Madhepura852113blurImage

मधेपुरा में पुर्व जदयू मंत्री के निजी सचिव के भाई के हत्यारोपी घुम रहे हैं खुलेआम

Raman Kumar reporter MadhepuraRaman Kumar reporter MadhepuraMay 27, 2024 10:12:58
Madhepura, Bihar:

मधेपुरा में जेडीयू विधायक नरेंद्र नारायण यादव के निजी सचिव विनोद यादव के भाई प्रमोद यादव के हत्या कांड में 4 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। गांव में अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं जबकि पुलिस के आलाधिकारी कार्रवाई का भरोसा दे रहे हैं। दरअसल मधेपुरा के उदाकिशुनगंज अनुमंडल अंतर्गत पुरैनी थाना क्षेत्र के कुरसंडी में बीते दिनों रात के अंधेरे में अपराधियों ने नरेंद्र नारायण यादव के निजी सचिव विनोद यादव के सगे भाई की उनके घर से महज कुछ हीं दूरी पर जान ले ली।

0
Report
Madhepura852113blurImage

मधेपुरा में घरेलू विवाद को लेकर एक सनकी सगे भाई ने अपने हीं भाई की ली जान

Raman Kumar reporter MadhepuraRaman Kumar reporter MadhepuraApr 22, 2024 04:45:48
Madhepura, Bihar:

मधेपुरा के सदर थाना क्षेत्र के नगर परिषद के आदर्श नगर मुहल्ले में एक सनकी सगे भाई ने घरेलू विवाद को लेकर अपने भाई की चाकू से गोदकर जान ले ली। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है। परिजनों में कोहराम मच गया है। इसी दौरान पुलिस ने आरोपी के पिता को गिरफ्तार करके जांच शुरू की है।

0
Report
MadhepuraMadhepurablurImage

Bihar News: इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र का मिला शव

Raman  reporter MadhepuraRaman reporter MadhepuraApr 12, 2024 08:28:38
Gangapur, Bihar:

मधेपुरा के कृष्णापुरी मोहल्ले में एक निजी मकान में इंजीनियरिंग कॉलेज के 24 वर्षीय छात्र का शव मिलने पर परिजनों में दुख के बादल छाए हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार मृतक BP मंडल इंजीनियरिंग कॉलेज के फाइनल ईयर का छात्र था। वह पिछले 3 सालों से एक निजी मकान में किराए पर रहकर पढ़ाई कर रहा था। वहीं इस मामले में मृतक के दोस्त ने बताया कि बुधवार को रोहित अपने घर से मधेपुरा आया था और रात में सभी के साथ खाना भी खाया था। लेकिन कल उसका शव उसी के कमरे से मिला, यह काफी परेशान करने वाली बात है।

0
Report
Madhepura852113blurImage

Madhepura News: शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया ईद पर्व, लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर दी बधाई

Raman  reporter MadhepuraRaman reporter MadhepuraApr 11, 2024 07:28:15
Bihar:

मधेपुरा जिले में धूमधाम से ईद का पर्व मनाया गया, लोगों ने एक-दूसरे से गले लगाकर बधाई दी। दरअसल मधेपुरा जिला मुख्यालय समेत जिले के विभिन्न प्रखंडों में आज प्रेम और भाईचारा का पर्व ईद-उल-फितर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बता दें कि बीते बुधवार की रात चांद दिखने के बाद से ही ईद को लेकर मुबारकबाद देने का दौर शुरू हो गया। आज जिला मुख्यालय स्थित सदर प्रखंड कार्यालय के समीप ईदगाह में ईद की विशेष नमाज अदा देने नए-नए कपड़े पहन कर बच्चे, जवान, बूढ़े सभी ने एक-दूसरे से गले मिल कर ईद की बधाई दी।

0
Report
Madhepura852122blurImage

Bihar News: आदर्श आचार संहिता व होली पर्व के मद्देनजर DM ने अधिकारियों संग की बैठक

Raman  reporter MadhepuraRaman reporter MadhepuraMar 24, 2024 03:20:14
Murliganj, Bihar:

मधेपुरा में आदर्श आचार संहिता और होली पर्व को लेकर आज DM विजय प्रकाश मीना ने जिला मुख्यालय स्थित कला भवन में अधिकारियों के साथ अहम बैठक की। दरअसल बैठक में खासकर आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर आगामी होली पर्व पर किसी प्रकार की गड़बड़ी पैदा न हो, जिसे लेकर सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। वहीं DM ने कहा कि जिले के सभी जगहों पर अधिकारी समेत पुलिस के आलाधिकारी कड़ी नजर बना कर रखेंगे, ताकि कहीं से कोई गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिले।

0
Report
Madhepura852113blurImage

Bihar News: मोटर साइकिल लूटेरों ने बाइक चालक को मारी गोली

Raman  reporter MadhepuraRaman reporter MadhepuraMar 15, 2024 12:49:00
Chaiti, Bihar:

मधेपुरा के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के रजनी प्रताप नगर से मामला सामने आया है, जहां मोटर साइकिल लूटने के दौरान अपराधियों ने बाइक चालक को गोली मार दी, वहीं हालत गंभीर होने पर बाइक चालक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद से पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।

0
Report
Madhepura852113blurImage

Bihar News: तालाब से मिला लापता 60 वर्षीय बुजुर्ग का शव, मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस

Raman  reporter MadhepuraRaman reporter MadhepuraMar 15, 2024 06:01:54
Madhepura, Bihar:

रामपुर गांव के समीप एक तलाब में संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति की शव मिला। वहीं सूचना मिलने पर मुरलीगंज पुलिस ने पहुंचकर तत्काल ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भेज दिया। शव की पहचान मीरगंज निवासी 60 वर्षीय राजू पासवान के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग व्यक्ति तालाब पर पहरेदारी का काम पिछले दो वर्षों से कर रहा था लेकिन बीते मंगलवार से ही वह लापता था। जहां परिजनों द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी। अब जब शव बरामद हुआ है, जिसे लेकर लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं।

1
Report
Madhepura852122blurImage

Bihar News: राजकीय गवर्नमेंट स्कूल के शिक्षक की दबंगई का मामला आया सामने

Raman  reporter MadhepuraRaman reporter MadhepuraMar 13, 2024 13:06:09
Murliganj, Bihar:

मामला मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र स्थित आदर्श मध्य विद्यालय का है, जहां प्रभारी प्रधानाध्यापिका के साथ राजकीय गवर्नमेंट हाई स्कूल के शिक्षक सह मुरलीगंज नगर पंचायत चेयरमैन की दबंगई का मामला सामने आया। जानकारी के अनुसार प्रधान शिक्षिका के साथ दबंग पति नीलकमल उर्फ पप्पलू यादव अभद्र शब्दों का प्रयोग करने तथा उसके साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। वहीं इस मामले में पीड़ित शिक्षिका ने थाने में लिखित आवेदन देकर आलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है।

0
Report
Madhepura852122blurImage

Bihar News: शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 5 लाख से अधिक का हुआ नुकसान

Raman  reporter MadhepuraRaman reporter MadhepuraMar 13, 2024 12:42:50
Murliganj, Bihar:

मधेपुरा के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत देर रात अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण कई घर आग के चपेट में आ कर जल गए। सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंचे दमकर की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। घटना के कारण 5 लाख से अधिक का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है। स्थानीय सीओ किशलय कुमार ने बताया कि 10 घर जलकर राख हुए है। सभी पीड़ित परिवारों को तत्काल प्लास्टिक और फूड आइटम के अलावा सरकारी मुवावजे की राशि दी जाएगी।

0
Report
Madhepura852113blurImage

Bihar News: पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और कारतूस किए बरामद, दो कुख्यात अपराधी हुए गिरफ्तार

Raman  reporter MadhepuraRaman reporter MadhepuraFeb 24, 2024 12:25:07
Madhepura, Bihar:

मधेपुरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। हथियार तस्करी के मामले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुख्यात तस्कर ललित मंडल और अनिल मंडल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से 6 देसी कट्टा, एक मास्केट, एक मोबाइल और 15 जिंदा कारतूस बरामद किया है. बता दें कि मधेपुरा एसपी संदीप कुमार के निर्देशन तथा उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में चौसा पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई की है।

1
Report
Madhepura852114blurImage

Bihar: मूर्ति विसर्जन के दौरान 17 वर्षीय युवक की गई जान, तलाश में जुटी गोताखोर-एसडीआरएफ की टीम

Raman  reporter MadhepuraRaman reporter MadhepuraFeb 17, 2024 12:30:43
Madhepura, Bihar:

मधेपुरा में मूर्ति विसर्जन के दौरान तलाब में डूबने से 17 वर्षीय युवक की जान चली गई। मामला मुरलीगंज थाना क्षेत्र के संथाली टोला का है। बताया जा रहा है कि बीते 15 फरवरी की देर शाम को सरस्वती पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम के दौरान 17 वर्षीय युवक का पैर फिसल गया और तलाब में डूबने से मौत हो गई है, हालांकि शव अभी तक बरामद नहीं हो सका है। वहीं ग्रामीणों के सूचना पर तत्काल ही एसडीआरएफ टीम घटना स्थल पर पहुंच कर तालाब में शव की तलाश कर रही है।

0
Report
Madhepura852122blurImage

Bihar: मेला देखकर लौट रहे युवक की गई जान, जांच में जुटी पुलिस

Raman  reporter MadhepuraRaman reporter MadhepuraFeb 16, 2024 10:57:23
Rampur, Bihar:

मधेपुरा में दोस्त के साथ मेला देख कर लौट रहे एक युवक की जान चली गई। मृतक की पहचान मधेपुरा जिले के भर्राही क्षेत्र निवासी स्व. विशेश्वर राम के 27 वर्षीय पुत्र नंदन कुमार के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही भर्राही ओपी पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताया है। फिलहाल मामले की जांच-परताल में पुलिस जुट चुकी है।

0
Report