Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Raman reporter Madhepura
Madhepura852113

मधेपुरा नगर परिषद की बैठक हंगामे के बाद स्थगित, मुख्य पार्षद को मिली धमकी

RRRaman reporter MadhepuraJul 20, 2024 13:41:43
Madhepura, Bihar:

मधेपुरा नगर परिषद की बैठक विवाद के कारण बीच में ही स्थगित कर दी गई। बैठक के दौरान हंगामा शुरू हो गया और एक वार्ड पार्षद के देवर ने मुख्य पार्षद को आंख निकालने की धमकी दी। गुस्से में आगबबूला हुई मुख्य पार्षद ने कहा कि बिना प्रशासन के बैठक चलाना संभव नहीं है और उनकी जान को खतरा हो सकता है। इस घटना के बाद, 2024-25 के वार्षिक बजट पर चर्चा प्रभावित हुई।

0
comment0
Report
Madhepura852122

मधेपुरा में अज्ञात अपराधियों ने छात्र की ली जान

RRRaman reporter MadhepuraJul 15, 2024 08:41:20
Murliganj, Bihar:

मधेपुरा जिले की एक घटना में भर्राही थाना क्षेत्र के चौड़ा गांव में 19 वर्षीय छात्र बच्चे की जान ले ली गई थी। आपको बता दें कि आरोपियों ने शव को पास की बांस वाड़ी में फेंक दिया। साथ ही पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है और हेड क्वार्टर डीएसपी मनोज मोहन घटनास्थल पर पहुंचे हैं और एसएफएल की टीम भी मामले की छानबीन में जुटी है।

1
comment0
Report
Samastipur848101

समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम ने मुरलीगंज स्टेशन का किया निरीक्षण

RRRaman reporter MadhepuraJul 04, 2024 12:16:37
Samastipur, Bihar:

समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव स्पेशल सैलून से मुरलीगंज रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया। डीआरएम ने कहा कि आज उन्होंने सारी यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया है और जहां-जहां कमियां पाई गई है, उसे ठीक करने की कोशिश की जाएगी। हेल्पलाइन से एक मांग पत्र भी संस्था ने डीआरएम को सौंपा जिसमें स्टेशन के प्लेटफार्म का ऊंचीकरण, सुविधा की समुचित व्यवस्था, साफ-सफाई की व्यवस्था आदि की मांग की गई।

0
comment0
Report
Madhepura852113

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार द्वारा किया गया BCECEB के माध्यम से नियुक्ति पत्र का वितरण

RRRaman reporter MadhepuraJul 04, 2024 11:14:55
Madhepura, Bihar:

मधेपुरा स्थित सभागार में आज राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से विशेष सर्वेक्षण के तहत विभिन्न पदों पर BCECEB के माध्यम से नवनियोजित विशेष सहायक, पदाधिकारी व कानूनगो को नियुक्ति पत्र दिया गया। इस दौरान ग्रामीण विकास मंत्री सह प्रभारी श्रवण कुमार ने नवनियोजित पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिया। इस अवसर पर बिहारीगंज विधायक निरंजन मेहता, DM विजय प्रकाश मीणा उपस्थित थे। वहीं प्रभारी मंत्री ने मधेपुरा में 98 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देकर उनसे निष्ठापूर्वक कार्य करने की अपील की।

1
comment0
Report
Advertisement
Madhepura852113

मधेपुरा में भीषण सड़क हादसे में 2 बाइक चालक की गई जान

RRRaman reporter MadhepuraJun 22, 2024 06:22:53
Madhepura, Bihar:

मधेपुरा के कुमारखंड थाना क्षेत्र में SH-91 पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई थी। सूचना के अनुसार हादसे में सोनापुर निवासी की मौके पर ही जान चली गई। वहीं घायलों को कुमारखंड CHC ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल युवक को रेफर किया गया था। साथ ही परिजन उसे नेपाल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उसकी जान चली गई थी। बाकी अन्य घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।

0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top