
मधेपुरा नगर परिषद की बैठक हंगामे के बाद स्थगित, मुख्य पार्षद को मिली धमकी
मधेपुरा नगर परिषद की बैठक विवाद के कारण बीच में ही स्थगित कर दी गई। बैठक के दौरान हंगामा शुरू हो गया और एक वार्ड पार्षद के देवर ने मुख्य पार्षद को आंख निकालने की धमकी दी। गुस्से में आगबबूला हुई मुख्य पार्षद ने कहा कि बिना प्रशासन के बैठक चलाना संभव नहीं है और उनकी जान को खतरा हो सकता है। इस घटना के बाद, 2024-25 के वार्षिक बजट पर चर्चा प्रभावित हुई।
मधेपुरा में अज्ञात अपराधियों ने छात्र की ली जान
मधेपुरा जिले की एक घटना में भर्राही थाना क्षेत्र के चौड़ा गांव में 19 वर्षीय छात्र बच्चे की जान ले ली गई थी। आपको बता दें कि आरोपियों ने शव को पास की बांस वाड़ी में फेंक दिया। साथ ही पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है और हेड क्वार्टर डीएसपी मनोज मोहन घटनास्थल पर पहुंचे हैं और एसएफएल की टीम भी मामले की छानबीन में जुटी है।
समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम ने मुरलीगंज स्टेशन का किया निरीक्षण
समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव स्पेशल सैलून से मुरलीगंज रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया। डीआरएम ने कहा कि आज उन्होंने सारी यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया है और जहां-जहां कमियां पाई गई है, उसे ठीक करने की कोशिश की जाएगी। हेल्पलाइन से एक मांग पत्र भी संस्था ने डीआरएम को सौंपा जिसमें स्टेशन के प्लेटफार्म का ऊंचीकरण, सुविधा की समुचित व्यवस्था, साफ-सफाई की व्यवस्था आदि की मांग की गई।
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार द्वारा किया गया BCECEB के माध्यम से नियुक्ति पत्र का वितरण
मधेपुरा स्थित सभागार में आज राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से विशेष सर्वेक्षण के तहत विभिन्न पदों पर BCECEB के माध्यम से नवनियोजित विशेष सहायक, पदाधिकारी व कानूनगो को नियुक्ति पत्र दिया गया। इस दौरान ग्रामीण विकास मंत्री सह प्रभारी श्रवण कुमार ने नवनियोजित पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिया। इस अवसर पर बिहारीगंज विधायक निरंजन मेहता, DM विजय प्रकाश मीणा उपस्थित थे। वहीं प्रभारी मंत्री ने मधेपुरा में 98 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देकर उनसे निष्ठापूर्वक कार्य करने की अपील की।
मधेपुरा में भीषण सड़क हादसे में 2 बाइक चालक की गई जान
मधेपुरा के कुमारखंड थाना क्षेत्र में SH-91 पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई थी। सूचना के अनुसार हादसे में सोनापुर निवासी की मौके पर ही जान चली गई। वहीं घायलों को कुमारखंड CHC ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल युवक को रेफर किया गया था। साथ ही परिजन उसे नेपाल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उसकी जान चली गई थी। बाकी अन्य घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।