नीमच में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी धूम धाम से कावड़ यात्रा निकाली गई। यह कावड़ यात्रा विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा जायसवाल कॉलोनी के महादेव मंदिर से गंगोत्री का आया हुआ गंगा चल कावड़ में भर कर कावड़ यात्रा प्रारंभ हुई। जो बघाना के विभिन मार्गो से होते हुए जाजू जी की बगीची पर पहुंची जहा पर भगवान भोले नाथ का जलाभिषेक किया जाएगा, इस कावड़ यात्रा में आगे बैंड बाजा बज रहें थे पीछे कावड़ यात्री चल रहे थे वही राम लक्ष्मण के स्वांग धारी बने हुए थे।