Back
Rakesh Rathore
Neemuch458441

अवैध मादक पदार्थ की स्मगलिंग करते 1 गिरफ्तार, ट्रैक्‍टर-ट्रॉली से 20 हजार रुपए का डोड़ाचूरा बरामद

Rakesh RathoreRakesh RathoreAug 13, 2024 12:42:30
Neemuch, Madhya Pradesh:

नीमच की जीरन थाना पुलिस ने हरकियाखाला चौकी क्षेत्र से मादक पदार्थ की स्मगलिंगकरने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी 19 हजार 500 रुपए का डोड़ाचूरा का परिवहन कर रहा था। पुलिस ने ट्रैक्‍टर-ट्रॉली सहित 45 किलो डोड़ाचूरा बरामद किया। नाकाबंदी करने पर पाया कि ट्राली में कट्टो में डोडाचुरा भरा हुआ था। परिवहन करने वाले व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम खागरमल उर्फ सागरमल 36 वर्षीय निवासी शेषपुर मनासा का बताया। वहीं युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।

0
Report
Neemuch458441

विहिप ने निकाली कावड़ यात्रा

Rakesh RathoreRakesh RathoreAug 12, 2024 18:49:32
Neemuch, Madhya Pradesh:

नीमच में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी धूम धाम से कावड़ यात्रा निकाली गई। यह कावड़ यात्रा विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा जायसवाल कॉलोनी के महादेव मंदिर से गंगोत्री का आया हुआ गंगा चल कावड़ में भर कर कावड़ यात्रा प्रारंभ हुई। जो बघाना के विभिन मार्गो से होते हुए जाजू जी की बगीची पर पहुंची जहा पर भगवान भोले नाथ का जलाभिषेक किया जाएगा, इस कावड़ यात्रा में आगे बैंड बाजा बज रहें थे पीछे कावड़ यात्री चल रहे थे वही राम लक्ष्मण के स्वांग धारी बने हुए थे।

0
Report
Neemuch458441

विजिया मित्र मंडल ने निकाली कावड़ यात्रा

Rakesh RathoreRakesh RathoreAug 12, 2024 18:45:58
Neemuch, Madhya Pradesh:

नीमच विजिया मित्र मंडल द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी कावड़ यात्रा निकाली गई यह कावड़ यात्रा बावड़ी वाले बालाजी मंदिर से कावड़ में जल भर कर कावड़ यात्री निकले। जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए नीलकंठ महादेव पहुंची। यहां सभी कावड़ यात्रीयो ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया गया जिसके बाद भजन संध्या का आयोजन किया। जिसके बाद भंडारे की प्रसादी वितरण की गई इस यह कावड़ यात्रा लाई वर्षो से विजिया मित्र मंडल द्वारा निकाली जाती हे इस कावड़ यात्रा में बड़ी संख्या में कावड़ यात्री शामिल हुए।

0
Report
Neemuch458441

नीमच में आन, बान, शान से निकली हर घर तिरंगा अभियान के तहत रैली

Rakesh RathoreRakesh RathoreAug 12, 2024 12:28:30
Neemuch, Madhya Pradesh:

जिला पुलिस अधीक्षक नीमच के नेतृत्व में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत पुलिस बल नीमच द्वारा मोटर साइकिल तिरंगा रैली का आयोजन किया। रैली 12:30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम नीमच से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई दशहरा मैदान पर समाप्त हुई। रैली के दौरान पुलिस बेंड द्वारा विशेष प्रस्तुति भी दी गई। मोटरसाइकिल रैली में शामिल खुली जीप में जिला कलेक्टर दिनेश जैन, जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल हाथों में तिरंगा झंडा लेकर सवार थे। 

0
Report
Advertisement
Neemuch458441

नीमच के नए कलेक्टर बने हिमांशु चंद्रा, दिनेश जैन का भोपाल स्थानांतरण

Rakesh RathoreRakesh RathoreAug 12, 2024 12:09:07
Neemuch, Madhya Pradesh:

प्रदेश सरकार ने लंबे इंतजार के बाद 47 आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण कर दिए हैं। नीमच जिले के वर्तमान कलेक्टर दिनेश जैन को अपर सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, भोपाल के पद पर स्थानांतरित किया गया है। उनकी जगह भोपाल के अपर कलेक्टर हिमांशु चंद्रा को नीमच का नया कलेक्टर नियुक्त किया गया है। हिमांशु चंद्रा जो 2015 बैच के आईएएस अधिकारी हैं ने आईआईटी कानपुर से शिक्षा प्राप्त की है और पहले ही प्रयास में भारतीय सिविल सेवा की परीक्षा उत्तीर्ण की थी।

0
Report
Neemuch458441

भैंस का गोबर उठाने गई महिला को सांप ने डंसा

Rakesh RathoreRakesh RathoreAug 11, 2024 16:30:50
Neemuch, Madhya Pradesh:

नीमच जिले के रामपुरा थाना क्षेत्र के भदाना गांव में एक महिला, हेमलता मीणा, को रविवार सुबह भैंस का गोबर उठाते समय जहरीले सांप ने डंस लिया। परिजन उसे तुरंत मनासा अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। दुर्भाग्यवश, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

0
Report
Neemuch458441

नीमच में शहीद मेघराज सैनी का शहीद दिवस धूमधाम से मनाया गया

Rakesh RathoreRakesh RathoreAug 08, 2024 11:54:02
Neemuch, Madhya Pradesh:

नीमच शहर में शहीद मेघराज सैनी का शहीद दिवस गुरुवार को क्रमांक 2 स्कूल में आयोजित किया गया। 8 अगस्त को तरनतारन पंजाब में हुए हमले में नीमच के गांव लेवड़ा के निवासी सीआरपीएफ जवान मेघराज सैनी शहीद हो गए थे। इस कार्यक्रम में कलेक्टर दिनेश जैन, एसपी अंकित जायसवाल और सीआरपीएफ कमांडेंट डी एस नेगी ने शहीद मेघराज सैनी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और उनके पुत्र का सम्मान किया। कार्यक्रम में स्कूल के छात्र, छात्राएं, शिक्षक और सीआरपीएफ के अधिकारी भी मौजूद रहे।

0
Report
Neemuch458441

विनेश फोगाट को डिसक्वालीफाई करने पर जिला स्तर पर किया विरोध प्रदर्शन

Rakesh RathoreRakesh RathoreAug 08, 2024 11:32:47
Neemuch, Madhya Pradesh:

नेशनल चैंपियन ओलंपिक कुश्ती प्रतियोगिता में भारत की विनेश फोगाट को 100 ग्राम अधिक वजन के कारण डिसक्वालीफाई कर दिया गया। इसके विरोध में ग्वालटोली के पहलवानों ने 8 अगस्त को सुबह 11 बजे एकत्र होकर प्रदर्शन किया। पहलवानों ने आरोप लगाया कि यह निर्णय गलत है और कोच ने निष्पक्ष भूमिका नहीं निभाई। प्रदर्शनकारियों ने खिलाड़ी को दूसरा मौका देने और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।

0
Report