डाडा सिबा बाजार में सार्वजनिक शौचालय की कमी से महिलाएं परेशान, प्रशासन पर सवाल
डाडा सिबा बाजार में सार्वजनिक शौचालय की कमी से महिलाएं परेशान हैं। पहले यहां एक सार्वजनिक शौचालय था जिसे महकमे ने तोड़ दिया था। दुकानदारों के अनुसार नया शौचालय बनने का वादा किया गया था लेकिन एक हफ्ते से अधिक समय बीतने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की गई है। मार्केट के बड़े होने के कारण यहां खरीदारी करने वाले लोगों की संख्या अधिक है और महिलाएं अपनी इज्जत की सुरक्षा के लिए काफी दिक्कतों का सामना कर रही हैं। प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठ रहे हैं।
हिमाचाल प्रदेश में डाडा सिबा के राधा कृष्ण मंदिर में हुआ भव्य श्रीमद भागवत आयोजन
तहसील डाडा सिबा के राधा कृष्ण मंदिर परिसर में मंदिर कमेटी द्वारा श्रीमद भागवत का आयोजन किया गया। दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने कृष्ण की धुन पर झूमकर कार्यक्रम का आनंद लिया।
जसवां विधानसभा के विधायक विक्रम ठाकुर ने बारिश प्रभावित इलाकों में जायजा लिया
बीजेपी के विधायक विक्रम ठाकुर ने अपने विधानसभा क्षेत्र जसवां के बारिश प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान बारिश से प्रभावित मकानों का भी जायजा लिया। विक्रम ठाकुर ने मौजूदा सरकार द्वारा 450 स्कूल बंद करने पर भी सवाल उठाए। इस दौरान लोगों की समस्याएं भी सुनी और उनके हल का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा की वह इस समय विधायक है उनके पास अपनी समस्या लेकर कोई भी आ सकता है चाहे वो किसी भी पार्टी को सपोर्ट करता हो, वह सब के विधायक है।
राजकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय की जर्जर हालत का कौन जिम्मेदार...
शिक्षा के माध्यम से जीवन में सफलता की सीढ़ी चढ़ने की बात की जाती है, लेकिन जब शिक्षा ही जान जोखिम में डाले तो स्थिति चिंताजनक हो जाती है। पिछले 4 साल से एक स्कूल की दयनीय हालत पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। स्कूल की स्थिति इतनी खराब है कि यहां कभी भी हादसा हो सकता है। स्कूल कमेटी सदस्य रशपाल सिंह ने कहा कि सरकार ने इस मुद्दे पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया। उन्होंने SDM को भी लिखित शिकायत दी लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। नेताओं द्वारा केवल आश्वासन दिए जा रहे हैं, पर स्थिति में कोई सुधार नहीं।
कोटला से बस्सी मलोट सड़क की हालत गंभीर, रोज कोई न कोई हादसा होता है
ये खराब सड़क कोटला तो बस्सी मलोट रोड की है जो विधायक यह से जीता है वो बीजेपी का है और सरकार कांग्रेस की है जिस वजह से यहां के लोग आए दिन नई मुसीबत से रूबरू होते है ।जीता हुआ विधायक यहां की सुध नहीं लेता और जो विधायक यह से सत्तारूढ़ पार्टी का है उसे परवाह नहीं है।आम जनता रोज खराब रोड की वजह से हादसों का शिकार बन रही है।
मर्चेंट नेवी के कैप्टन संजय प्राशर द्वारा सैनिकों के सम्मान मे कारगिल विजय दिवस पर भव्या कार्यक्रम
कारगिल विजय दिवस पर हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा की तहसील रक्कड़ के गांव पीरसलूही मे होटल राणा रेजीडेंसी मे सैनिकों के सम्मान मे मर्चेंट नेवी के उच्चाधिकारी कैप्टन संजय प्रशार ने भूतपूर्व सैनिकों यहां बुलाकर सम्मानित किया। भूतपूर्व सैनिकों के आने जाने और खाने की भी व्यवस्था की और आते समय हर एक भूतपूर्व सैनिक को दीवार घड़ी भी स्मृति चिन्ह के रूप मे दी।
मलोट गांव की हरिजन बस्ती रास्ते की सुविधा से वंचित
हिमाचल प्रदेश की तहसील जसवां कोटला के गांव मलोट में हरिजन बस्ती के 30 से 40 घर आज भी रास्ते की सुविधा से वंचित हैं। एक ओर सरकार विकसित राज्य और केन्द्र सरकार विकसित भारत का दावा करती है वहीं दूसरी ओर इस बस्ती के लोग अब भी बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश में गर्मी का प्रकोप
माता चिंतपूर्णी मंदिर के पास सरकारी जमीन पर बढ़ता कब्जा
माता चिंतपूर्णी मंदिर के पास के रोड पर दोनों तरफ आमजनों द्वारा पहले सरकारी जमीन पर कच्ची दुकान डाल दी गई। फिर रोड के पास सरकारी जमीन पर रस्सी बांध कर गैरकानूनी पार्किंग बना दी गई। ऐसे में अब आने वालों से 100 रुपए पार्किंग राशि लूटा जाता है। वहीं लोगों का आरोप है कि इस पूरे मामले में सरकारी विभाग की मिली भगत हो सकती है क्योंकि ये जमीन सरकार की है।
कांगड़ा जिले के जंगलों में लगी भीषण आग
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले की तहसील जसवां कोटला के जंगलों में भीषण आग लग गई है। प्रदेश में इस तरह की घटनाएं आम होती जा रही हैं खासकर गर्मियों के मौसम में जब तापमान बढ़ जाता है।