
Kanpur Dehat: गजनेर में पत्थर से भरा ट्रक पलटा, ड्राइवर की जान बची
गजनेर थाना क्षेत्र के नबीपुर रोड पर एक पत्थर से भरा ट्रक पलट गया। हादसे के बाद वहां मौजूद राहगीरों ने तुरंत ट्रक के ड्राइवर को बाहर निकाला जिससे उसकी जान बच गई।
Kanpur Dehat - चौराहे पर पानी जमा होने के कारण आमजनों को हुई परेशानी
गजनेर थाना क्षेत्र के गजनेर चौराहे में लोक निर्माण विभाग द्वारा बनवाये गये नाले अब जाम हो गए है, जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है. वहीं नाला जाम होने से पानी निकलने में भी परेशानी हो रही है।
Kanpur Dehat - चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में गजनेर पुलिस की एक और कार्यवाही
थाना गजनेर पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए चोरी की घटना कारित करने वाले 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया . अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद चोरी का मोबाइल, एक थैली में सिगरेट की डिब्बियां , 74 सिक्के 5 रु0 के व 52 सिक्के 10 रु0 (कुल ₹890) एवं 01 अदद देशी तमंचा, 02 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।
कानपुर देहातः चोरी के आरोप में पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार, अवैध हथियार सहित कई सामान बरामद
थाना गजनेर पुलिस टीम ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक पर आरोप है कि वह इलाके में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी का एक फोन, नशीले पदार्थ, एक 315 बोर देशी तमंचा और दो जिंदा कारतूस सहित नकदी बरामद किया है।
कानपुर देहातःविधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने जैवैलर्स शॉप का किया उद्घाटन
तरगांव गांव में जय माँ वैष्णो ज्वैलर्स की दुकान का विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने फीता काट कर शुभारम्भ किया। इस मौके पर आयोजकों ने प्रतीक चिन्ह और अंग वस्त्र भेंट कर सतीश महाना का स्वागत किया। इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय शिव मंदिर का दर्शन किया और कई छोटे कार्यक्रम में शरीक भी हुए ।
कानपुर देहातः नव वर्ष पर बी एस मॉडर्न स्कूल में होगी नृत्य प्रतियोगिता
गजनेर थाना क्षेत्र के बी एस मॉडर्न पब्लिक स्कूल में नये साल पर नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में दर्जनों स्कूल के छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।