सड़कों और हाईवे पर गायों की उपस्थिति से होने वाले हादसों को देखते हुए, शासन के निर्देश पर एक कार्य योजना तैयार की गई है। कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने बताया कि सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सड़कों पर मौजूद गायों को नजदीकी गौशाला में भेजें। यह जिम्मेदारी शहर, तहसील, ग्राम और पंचायत स्तर पर दी गई है। कई गौशालाओं के बंद होने या गायों को न रखने की समस्या पर कलेक्टर ने कहा कि ऐसी गौशालाओं को चिन्हित किया गया है और उनकी कमियों को दूर किया जाएगा।