Back
Rahul Chidar
Vidisha464001blurImage

विदिशा में पति-पत्नी के विवाद के चलते युवक ने ली खुद की जान

Rahul ChidarRahul ChidarAug 28, 2024 06:21:02
Vidisha, Madhya Pradesh:

विदिशा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सुभाष नगर में 35 वर्षीय यूवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उनकी जान चली गई। परिजनों ने पति-पत्नी के बीच विवाद को इसका कारण बताया। मृतक रायसेन जिले के जमुनिया गांव के थे और विदिशा में चार पहिया वाहन चालक थे। उन्हें कल शाम अपने वाहन के नीचे बेसुध पाया गया था। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उनकी जान चली गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0
Report
Vidisha464001blurImage

MP में सड़कों से गौवंश हटाने के लिए अधिकारियों को मिले निर्देश

Rahul ChidarRahul ChidarAug 28, 2024 04:11:46
Vidisha, Madhya Pradesh:

सड़कों और हाईवे पर गायों की उपस्थिति से होने वाले हादसों को देखते हुए, शासन के निर्देश पर एक कार्य योजना तैयार की गई है। कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने बताया कि सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सड़कों पर मौजूद गायों को नजदीकी गौशाला में भेजें। यह जिम्मेदारी शहर, तहसील, ग्राम और पंचायत स्तर पर दी गई है। कई गौशालाओं के बंद होने या गायों को न रखने की समस्या पर कलेक्टर ने कहा कि ऐसी गौशालाओं को चिन्हित किया गया है और उनकी कमियों को दूर किया जाएगा। 

0
Report
Vidisha464001blurImage

विदिशा में सिह वाहिनी मंदिर में हुआ चोरी का प्रयास

Rahul ChidarRahul ChidarAug 20, 2024 11:10:32
Vidisha, Madhya Pradesh:

सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित सिह वाहिनी माता मंदिर में चोरी का प्रयास हुआ। पुजारी ने जब मंदिर खोला तो मुख्य द्वार के ताले टूटे मिले लेकिन मूर्तियां सुरक्षित थीं। चोर ने घटना से पहले CCTV कैमरा भी छेड़छाड़ की। नगर पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने मामले की पुष्टि की और पुलिस जांच कर रही है।

0
Report
Vidisha464001blurImage

विदिशा में शिव साधना समिति ने रेलवे पुल और सड़क पर बांधे रक्षा सूत्र

Rahul ChidarRahul ChidarAug 20, 2024 11:04:05
Vidisha, Madhya Pradesh:

विदिशा में रक्षाबंधन पर शिव साधना गौ सेवा समिति के सदस्यों ने रेलवे ब्रिज और सड़क पुल पर रक्षा सूत्र बांधे। पिछले 15 सालों से ये सदस्य निर्जीव वस्तुओं पर रक्षा सूत्र बांधकर सुरक्षा का प्रतीक मनाते आ रहे हैं। राकेश चौरसिया और उनके साथी इस परंपरा को निभा रहे हैं, जिसे दीपक साहू ने 2009 में शुरू किया था। दीपक साहू के निधन के बाद भी उनकी याद में यह परंपरा जारी है।

0
Report
Vidisha464001blurImage

विदिशा जेल में बंद कैदियों को रक्षाबंधन पर राखी बांधने पहुंचीं बहनें

Rahul ChidarRahul ChidarAug 20, 2024 10:58:08
Vidisha, Madhya Pradesh:

विदिशा जिला जेल में रक्षाबंधन पर बंद कैदियों को उनकी बहनों ने राखी बांधी। जेल प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। सुबह से ही बहनें जेल पहुंचने लगी थीं। जेल अधीक्षक प्रियदर्शन श्रीवास्तव ने बताया कि 218 पुरुष और 16 महिला बंदियों से उनकी बहनों ने राखी बंधवायी और त्यौहार की परंपराओं का पूरा ध्यान रखा गया।

0
Report
Vidisha464001blurImage

MP में रक्षाबंधन पर मिठाई की मांग में कमी जिसके चलते व्यापारियों की चिंता बढ़ी

Rahul ChidarRahul ChidarAug 19, 2024 00:52:27
Vidisha, Madhya Pradesh:

रक्षाबंधन के एक दिन पहले भी शहर के बाजार में मिठाई की बिक्री में अपेक्षित तेजी नहीं दिख रही है। व्यापारियों के अनुसार, पिछले वर्ष की तुलना में इस बार मिठाई की मांग 50-60% कम है। इस कारण दुकानदारों ने मिठाइयों का उत्पादन भी सीमित रखा है। शहर के प्रसिद्ध मिठाई विक्रेता जैसे गोपाल मिश्रण भंडार और ब्रिज स्वीट्स भी अधिक मात्रा में मिठाइयां नहीं बना रहे हैं। हालांकि अन्य सामान की खरीदारी में तेजी देखी जा रही है, लेकिन मिठाई और दुग्ध उत्पादों की बिक्री में गिरावट चिंता का विषय बन गई है।

0
Report
Vidisha464001blurImage

विदिशा में पश्चिम बंगाल की घटना के विरोध में डॉक्टरों ने की हड़ताल

Rahul ChidarRahul ChidarAug 18, 2024 05:11:58
Vidisha, Madhya Pradesh:

पश्चिम बंगाल में महिला चिकित्सक की जान लेने और दुराचार के खिलाफ पश्चिम बंगाल मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने हड़ताल की। 15 अगस्त को हुई घटना के बाद देशभर में आंदोलन भड़क उठा है। विदिशा और मध्य प्रदेश के डॉक्टर भी इस आंदोलन में शामिल हुए हैं। मेडिकल कॉलेज के सीनियर और जूनियर डॉक्टरों ने एक घंटे के लिए काम बंद कर विरोध प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

2
Report
Vidisha464001blurImage

नीमच में नगर पालिका कर्मचारियों का वेतन न मिलने पर धरना प्रदर्शन

Rahul ChidarRahul ChidarAug 17, 2024 04:29:34
Vidisha, Madhya Pradesh:

नगर पालिका में वित्तीय अधिकारों की उलझन के कारण कर्मचारियों का वेतन 15 तारीख तक जारी नहीं हो सका। इस पर पार्षद नेता प्रतिपक्ष आशीष माहेश्वरी ने चेतावनी दी थी कि यदि वेतन नहीं मिला तो 16 तारीख को धरना प्रदर्शन करेंगे। आज, आशीष माहेश्वरी और अन्य पार्षदों ने धरना प्रदर्शन किया, जिसमें कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित रघुवंशी भी शामिल हुए। वेतन की तत्काल व्यवस्था करने की मांग की गई, खासकर राखी और भुंजारियों के त्योहार के मद्देनजर।

0
Report
Vidisha464001blurImage

MP में ईओडब्ल्यू ने उपपंजीयक को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया

Rahul ChidarRahul ChidarAug 16, 2024 04:45:07
Vidisha, Madhya Pradesh:

विदिशा में ईओडब्ल्यू ने उपपंजीयक प्रतिभा कुमरे को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। वकील राकेश मीणा की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। मीणा ने बताया कि रजिस्ट्री के लिए उनसे 10,000 रुपये की अतिरिक्त राशि मांगी गई थी। जब उन्होंने पार्टी को इसकी जानकारी दी, तो पार्टी ने आरोप लगाया कि वकील ही उपपंजीयक के नाम पर अतिरिक्त राशि ले रहे हैं। इससे दुखी होकर मीणा ने ईओडब्ल्यू में शिकायत की, जिसके बाद जाल बिछाकर यह कार्रवाई की गई।

0
Report
Vidisha464001blurImage

MP में पुलिस की तिरंगा वाहन रैली ने जगाई देशभक्ति की भावना

Rahul ChidarRahul ChidarAug 16, 2024 03:50:14
Vidisha, Madhya Pradesh:

पुलिस विभाग ने 'हर घर तिरंगा' अभियान के अंतर्गत एक तिरंगा वाहन रैली का आयोजन किया। रैली पुलिस लाइन परेड ग्राउंड से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से गुजरी। इसका उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति जगाना और हर घर में तिरंगा फहराने की अपील करना था। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी बाइक पर तिरंगा लेकर रैली में शामिल हुए।

0
Report
Vidisha464001blurImage

सनातन से हिंदू उत्सव समिति का अभिषेक धूमधाम से

Rahul ChidarRahul ChidarAug 13, 2024 11:39:00
Vidisha, Madhya Pradesh:

सनातन से हिंदू उत्सव समिति पिछले 19 सालों से विदिशा शहर में बेतवा नदी के जल से भव्य कावड़ यात्रा के जरिए भगवान शिव का अभिषेक करता आ रहा है। इस बार भी समिति के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने इस कावड़ यात्रा में शामिल होकर बेतवा नदी के बाद वाले घाट से जल कावड़ में भरकर कावड़ यात्रा प्रारंभ की। जो बेतवा नदी से बजरिया, बड़ा बाजार, तिलक चौक, निकासा होते हुए माधवगंज कांच मंदिर पहुंचा। इस बार विमलेश सक्सेना कावड़ यात्रा के संयोजक बनाए गए हैं ।

0
Report
Vidisha464001blurImage

गंजबासौदा में हाईटेंशन लाइन से करंट लगने से 3 बच्चे घायल

Rahul ChidarRahul ChidarAug 13, 2024 11:23:27
Vidisha, Madhya Pradesh:

विदिशा जिले के गंजबासौदा में बासौदा बेहलोट बायपास से उदयपुर जा रही कावड़ यात्रा में ऑटो में बैठे 3 बच्चों को हाईटेंशन लाइन से करंट लग गया जिसमें 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं जबकि एक को मामूली चोट लगी है। घायल बच्चों का बासौदा में इलाज जारी है l गंभीर रूप से घायल 2 बच्चों को विदिशा जिला अस्पताल रेफर किया गया है। दरअसल 3 बच्चे एक ही ऑटो में सवार थे ऑटो में स्टील के पाइप में झंडा लगा हुआ था जो 11kv की हाईटेंशन लाइन से टकराने से करंट लगा।

0
Report
Vidisha464001blurImage

वार्ड 29 में हनुमान प्रतिमा को लोगों ने किया खंडित, थाने में शिकायत

Rahul ChidarRahul ChidarAug 12, 2024 04:31:16
Vidisha, Madhya Pradesh:

आज सुबह वार्ड नंबर 29 क्षेत्र में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पर कुछ शरारती तत्व द्वारा मूर्ति को खंडित किया गया है। जानकारी लगने के बाद मोहल्ले के सभी लोग एकत्रित हो गए, वार्ड पार्षद और अन्य लोग एकत्रित होकर थाने पहुंचे मामले की शिकायत करते हुए आरोपियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की। मंदिर के आसपास सीसीटीवी कैमरा में आरोपी कैद हुए हैं, उन्हें जल्द से जल्द खोज कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। 24 घंटे के अंदर कार्रवाई न होने की सूरत में मोहल्ले वाले उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे।

0
Report
Vidisha464001blurImage

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाडली बहना योजना के तहत 1500 रुपये की राशि वितरित की

Rahul ChidarRahul ChidarAug 11, 2024 04:45:36
Vidisha, Madhya Pradesh:

मध्य प्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना के तहत मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विजयपुर से प्रदेश की बहनों के खातों में 1250 रुपये की राशि और रक्षाबंधन के शगुन के रूप में 250 रुपये एक साथ हस्तांतरित किए। प्रत्येक बहन के खाते में कुल 1500 रुपये की राशि जारी की गई। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विदिशा में भी किया गया जहां जिला स्तरीय आयोजन रविंद्र नाथ टैगोर भवन में हुआ। विदिशा में 258000 से अधिक लाडली बहनों के खातों में राशि जारी की गई है।

1
Report
Vidisha464001blurImage

मंगलम सिटी में निर्माण सामग्री चोरी की कोशिश नाकाम, एक आरोपी पकड़ा गया

Rahul ChidarRahul ChidarAug 09, 2024 06:54:19
Vidisha, Madhya Pradesh:

विठ्ठल नगर के नजदीक मंगलम सिटी में निर्माणाधीन मकान से लोहा, पाइप और अन्य निर्माण सामग्री चोरी करने की कोशिश की गई। लोडिंग वाहन के जरिए कुछ लोग सामग्री ले जा रहे थे, लेकिन मकान मालिक के सतर्क होने और गेट बंद करने के कारण वाहन नहीं जा पाया। मौके पर पहुंचकर एक आरोपी भाग गया, जबकि दूसरा आरोपी पकड़ लिया गया। पकड़े गए आरोपी और वाहन को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से शहर के विभिन्न स्थानों पर निर्माण सामग्री की चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं।

0
Report
Vidisha464001blurImage

विदिशा कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने राजस्व महा अभियान 2.0 के निरीक्षण के दौरान सुधार के निर्देश

Rahul ChidarRahul ChidarAug 08, 2024 12:02:34
Vidisha, Madhya Pradesh:

विदिशा जिले के गुलाबगंज और ग्यारसपुर क्षेत्र में राजस्व महा अभियान 2.0 के क्रियान्वयन की निगरानी के लिए कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य, एडीएम अनिल डामोर और जिला पंचायत सीईओ डॉक्टर योगेश तुकाराम ने निरीक्षण किया। कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों की सुनवाई की, जिला पंचायत सीईओ ने आधार फीडिंग सेंटर का निरीक्षण किया और एडीएम ने राजस्व मामलों की जांच की। इस दौरान कमियों को सुधारने और कार्य को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए गए।

0
Report
Vidisha464001blurImage

विदिशा विधायक मुकेश टंडन ने रायपुरा स्कूल का निरीक्षण किया, समय पर न आने वाले शिक्षकों को दी हिदायत

Rahul ChidarRahul ChidarAug 07, 2024 09:14:19
Vidisha, Madhya Pradesh:

विदिशा विधायक मुकेश टंडन आज मुखर्जी नगर रोड स्थित रायपुरा स्कूल पहुंचे जहां उन्होंने स्कूल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। विधायक के पहुंचने पर बच्चे तो उपस्थित थे लेकिन शिक्षक समय पर नहीं आए थे। उन्होंने बच्चों के साथ प्रार्थना कराई और जिला शिक्षा अधिकारी को मौके पर बुलाया। समय पर न आने वाले शिक्षकों को समय पर आने की हिदायत दी गई। निरीक्षण के दौरान एक क्षतिग्रस्त कक्ष में विद्यार्थियों को बैठने पर प्रतिबंध लगाया गया। 

2
Report
Vidisha464001blurImage

विदिशा में अतिथि शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

Rahul ChidarRahul ChidarAug 07, 2024 09:11:21
Vidisha, Madhya Pradesh:

विदिशा जिले के अतिथि शिक्षक कलेक्ट्रेट पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने आरोप लगाया कि जिला शिक्षा अधिकारी ने बी.एड. के बिना और 30 फीसदी से कम परिणाम वाले स्कूलों के अतिथि शिक्षकों को इस बार नियुक्त नहीं करने के आदेश दिए हैं जो प्रदेश के शिक्षा विभाग के आदेश के खिलाफ है। अतिथि शिक्षकों ने पूर्व की भांति सभी को रखने की मांग की है। इसके साथ ही वे विदिशा विधायक मुकेश टंडन और जिला शिक्षा अधिकारी से भी मुलाकात करेंगे। 

1
Report
Vidisha464001blurImage

विदिशा में बेरोजगार शिक्षकों ने सहकारी समितियों में गैर-योग्य नियुक्तियों के खिलाफ उठाई आवाज

Rahul ChidarRahul ChidarAug 07, 2024 09:08:36
Vidisha, Madhya Pradesh:

विदिशा जिले के बेरोजगार शिक्षकों ने जिला सहकारी बैंक और सहकारी समितियों में बिना योग्यता के नातेदारों की नियुक्तियों का विरोध किया है। ज्ञापन के जरिए आरोप लगाया कि प्रबंधकों और प्रशासकों ने अपने रिश्तेदारों को कंप्यूटर ऑपरेटर और अन्य पदों पर भर्ती किया है, बिना किसी विज्ञप्ति या योग्यता की जांच किए। उन्होंने इन नियुक्तियों की जांच कर रद्द करने और नर्सरी से उचित विज्ञप्ति जारी करने की मांग की है। ऐसा न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है।

1
Report
Vidisha464001blurImage

MP के बक्सरिया से निकली परंपरागत कावड़ यात्रा

Rahul ChidarRahul ChidarAug 06, 2024 08:06:30
Vidisha, Madhya Pradesh:

सोमवार को बक्सरिया के वार्ड नंबर 9 से परंपरागत कावड़ यात्रा निकाली गई। पूर्व पार्षद सूरज किरार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी बेतवा नदी के बढ़ वाले घाट पर एकत्र हुए। वहां से जल भरकर, शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए माधवगंज स्थित कांच मंदिर शिवालय पहुंचे। यहाँ भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। सूरज किरार ने बताया कि यह परंपरा पिछले 20 वर्षों से निरंतर चली आ रही है और वार्डवासी बड़े उत्साह से इसमें भाग लेते हैं।

1
Report
Vidisha464001blurImage

झांसी में बीमारी से परेशान 46 वर्षीय व्यक्ति ने ली खुद की जान

Rahul ChidarRahul ChidarAug 06, 2024 07:53:16
Vidisha, Madhya Pradesh:

झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक घटना सामने आई। लोहांगी मोहल्ला गल्ला मंडी रोड निवासी 46 वर्षीय हरलाल ने रविवार रात लगभग 11:30 बजे अपने घर में खुद की जान ले ली। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया। सोमवार को पोस्टमार्टम किया जा रहा है। परिजनों के अनुसार, हरलाल लंबे समय से बीमार थे और अकेले रहते थे। माना जा रहा है कि बीमारी से तंग आकर उन्होंने यह कदम उठाया। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।

1
Report
Vidisha464001blurImage

विदिशा पुलिस ने 10 हजार की इनामी आरोपी मुस्कान बीना को किया गिरफ्तार

Rahul ChidarRahul ChidarAug 06, 2024 04:41:46
Vidisha, Madhya Pradesh:

विदिशा पुलिस ने 10 जून से फरार चल रही 10 हजार की इनामी आरोपी मुस्कान राजपूत को बीना से गिरफ्तार किया। एसपी दीपक शुक्ला ने बताया कि मुस्कान ने अपनी सहेली गुनगुन उर्फ नेहा रजक को रेलवे ट्रैक पर गंभीर रूप से घायल कर छोड़ दिया था। मुस्कान ने अपना बैग, नोट और परिवार का मोबाइल नंबर भी घटनास्थल पर छोड़ा। इस योजना में हरिओम नामक व्यक्ति ने भी सहयोग किया, जिसने मुस्कान के भागने और छिपने में मदद की। पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ।

2
Report