मध्य प्रदेश शासन के तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के अंतर्गत माखन नगर में 6 ट्रेंड आईटीआई भवन और 60 सीटर छात्रावास का लोकार्पण किया गया। शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप सिंह, सांसद दर्शन सिंह चौधरी और क्षेत्रीय विधायक विजयपाल सिंह ने 10 करोड़ 43 लाख की लागत से बने इस भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विभाग के अधिकारी, जन प्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।