Back
Pradeep Sharma
Hoshangabad461661blurImage

माखन नगर में आईटीआई भवन और छात्रावास का लोकार्पण, शिक्षा मंत्री ने किया उद्घाटन

Pradeep SharmaPradeep SharmaNov 05, 2024 06:00:08
Babai, Madhya Pradesh:

मध्य प्रदेश शासन के तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के अंतर्गत माखन नगर में 6 ट्रेंड आईटीआई भवन और 60 सीटर छात्रावास का लोकार्पण किया गया। शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप सिंह, सांसद दर्शन सिंह चौधरी और क्षेत्रीय विधायक विजयपाल सिंह ने 10 करोड़ 43 लाख की लागत से बने इस भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विभाग के अधिकारी, जन प्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

0
Report
Hoshangabad461771blurImage

दशहरे पर माखन नगर थाने में शस्त्र पूजा और कन्या पूजन सम्पन्न

Pradeep SharmaPradeep SharmaOct 12, 2024 10:21:51
Sohagpur, Madhya Pradesh:

शनिवार को दशहरे के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक विजयपाल सिंह, SDPO सुहागपुर संजू चौहान और माखन नगर थाना प्रभारी राजपाल जादौन ने माखन नगर थाने में शस्त्र पूजा और कन्या पूजन किया। इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक और माखन नगर थाने का समस्त पुलिस स्टाफ भी मौजूद रहा।

3
Report
Hoshangabad461661blurImage

वर्मा परिवार द्वारा चुनरी निकाली शोभायात्रा

Pradeep SharmaPradeep SharmaOct 11, 2024 03:13:59
Babai, Madhya Pradesh:

माखन नगर नगर के स्वतंत्रता संग्राम वर्मा परिवार द्वारा नवरात्रि पर्व के सातवें दिवस पर मां भगवती की चुनरी यात्रा निकाली गई। चुनरी यात्रा नगर के प्रसिद्ध बालाजी धाम मंगलवारा बाजार से निकल गई जो नगर के मुख्य मार्ग से होती हुई बालाजी धाम शनिचरा बाजार पहुंची जहां मां शैलपुत्री को चुनरी अर्पित की गई महारथी कर प्रसाद वितरण किया गया सुंदरी यात्रा में नगर के घर में नागरिक महिलाएं बच्चे बड़ी संख्या में शामिल थे।

2
Report
Hoshangabad461661blurImage

माखन नगर में नवरात्रि के सातवें दिन निकली विशाल चुनरी यात्रा

Pradeep SharmaPradeep SharmaOct 10, 2024 17:09:35
Babai, Madhya Pradesh:

माखन नगर में नवरात्रि के सातवें दिन भव्य चुनरी यात्रा निकाली गई। यह यात्रा नगर के प्रसिद्ध बालाजी मंदिर से शुरू होकर मुख्य सड़क और कसेरा मोहल्ले से होते हुए शैलपुत्री धाम शनिचरा बाजार तक पहुंची। शैलपुत्री धाम में मां शैलपुत्री को चुनरी चढ़ाई गई, इसके बाद महा आरती की गई और प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर नगर के नागरिक, महिलाएं और बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए।

2
Report
Hoshangabad461661blurImage

माखन नगर में नगर पंचायत ने अतिक्रमण हटाया

Pradeep SharmaPradeep SharmaSept 26, 2024 04:52:15
Babai, Madhya Pradesh:

माखन नगर के पटवा लाइन, साहू मोहल्ला और बेसिक स्कूल रोड पर लंबे समय से अतिक्रमण की समस्या थी जिससे स्कूल आने-जाने वाले छात्रों को परेशानी हो रही थी। बुधवार को नगर पंचायत के कर्मचारियों ने इस अतिक्रमण को हटा दिया जिससे अब रास्ता साफ हो गया है।

0
Report
Hoshangabad461661blurImage

MP के माखन नगर में 6 वर्षीय बच्ची से दुराचार, नाबालिग आरोपी गिरफ्तार

Pradeep SharmaPradeep SharmaSept 24, 2024 09:45:04
Babai, Madhya Pradesh:

माखन नगर तहसील में एक 6-7 वर्षीय बच्ची के साथ दुराचार का मामला सामने आया। ग्रामीणों द्वारा 100 डायल पर सूचना देने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया। एचडीबी सुहागपुर संजू चौहान और माखन नगर थाना प्रभारी राजपाल जादौन के नेतृत्व में गठित टीम ने कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार, आरोपी भी नाबालिग है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और पीड़िता को आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है।

0
Report