वाराणसी में भाजपा की महिला पार्षद सुशीला देवी और उनके बेटे राजीव के साथ शराबियों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया। आरोप है कि शराबियों ने कार से खींचकर दोनों की पिटाई की, असलहे के बल पर उनके पर्स छीन लिए और भाग गए। यह घटना हैदरावाद गेट के पास बीयर शॉप के सामने हुई, जब राजीव ने बाइक सवार युवक को कार के सामने बाइक खड़ी करने का विरोध किया। घटना के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने थाने का घेराव किया। रिपोर्ट दर्ज करने में पुलिस को देर रात तक समय लगा।