Pankaj ShakyaMainpuri: लेखपालों और राजस्व निरीक्षकों का समाधान दिवस का बहिष्कार, ज्ञापन सौंपा
मैनपुरी की तहसील में तैनात समस्त लेखपालों और राजस्व निरीक्षकों ने शनिवार को समाधान दिवस का बहिष्कार करते हुए धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम SDM को ज्ञापन भी सौंपा। शनिवार की सुबह जैसे ही लेखपाल और राजस्व निरीक्षक तहसील परिसर पहुंचे, उन्होंने "हम एक हैं" का नारा लगाते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। पूरे दिन नारेबाजी करते हुए लेखपाल अपनी योजनाएं बनाते रहे। लगभग 2:00 बजे लेखपाल संघ के अध्यक्ष प्रफुल्ल यादव की अगुआई में सभी लेखपाल और राजस्व निरीक्षक तहसील सभागार में एसडीएम गोपाल शर्मा से मिले और ग्रामीण क्षेत्रों में अपने काम की कठिनाइयों के बारे में बताया।
Mainpuri - स्व. चरण सिंह चौधरी की जयंती के कार्यक्रम में लगे जयंत चौधरी अमर रहे के नारे
सोमवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री व किसानों के मसीहा कहे जाने वाले स्व. चौधरी चरण सिंह चौधरी की 122 वीं जयंती को राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं के द्वारा राष्ट्रीय किसान दिवस के रूप में मनाया गया। जहां पर उक्त पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा कार्यक्रम स्थल पर हुक्का रखा गया और उसमें कस लगाते हुए धुंआ भी छोड़ा गया। जिसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने चौधरी चरण सिंह अमर रहें नारे के बाद ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी, अमर रहें के जमकर नारे लगाए।