जसपुर में निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों की बैठक, खर्च और आचार संहिता पर चर्चा
नगरपालिका चुनाव को ध्यान में रखते हुए, जसपुर नगरपालिका के रिटर्निंग अधिकारी चेतराम सिंह चौहान ने अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों और 20 वार्डों के सभासद प्रत्याशियों के साथ बैठक की। इस बैठक में प्रत्याशियों को चुनाव में होने वाले खर्च की जानकारी दी गई और आदर्श आचार संहिता का पालन करने के निर्देश दिए गए। रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रत्याशियों को खर्च और अन्य नियमों का पालन करना जरूरी है। बैठक का मुख्य उद्देश्य सभी प्रत्याशियों को चुनावी प्रक्रिया के बारे में जागरूक करना था।
उधम सिंह नगर में ठंड का कहर, राहगीरों को परेशानियों का सामना
जनपद में पिछले 5 दिनों से ठंड का कहर जारी है। पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी के कारण निचले क्षेत्रों में शीतलहर का प्रकोप बना हुआ है। इसके साथ ही, पिछले 5 दिनों से सूर्य देवता के दर्शन नहीं हुए हैं जिससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राहगीरों का कहना है कि मौसम की वजह से यात्रा करना मुश्किल हो गया है।