Back
Mayank Gurjar
Ujjain456006

ग्राम सुरेल में जमीन में हिस्सा नही देने की बात को लेकर विवाद, केस दर्ज

Mayank GurjarMayank GurjarAug 29, 2024 11:39:13
Ujjain, Madhya Pradesh:

भाटपचलाना थाना क्षेत्र के ग्राम सुरेल में फरियादी प्रभुलाल ने आरोप लगाया है कि आरोपीगण ने जमीन के हिस्से को लेकर अश्लील गालियां दीं, मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। प्रभुलाल की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

0
Report
Ujjain456006

विधायक महेश परमार ने सोयाबीन का भाव 6000 से 7000 हजार करने को लेकर सीएम को लिखा पत्र

Mayank GurjarMayank GurjarAug 29, 2024 09:39:36
Ujjain, Madhya Pradesh:

हाल ही में सोशल मीडिया पर किसानों द्वारा सोयाबीन के भाव को लेकर एक पोस्ट चलाई जा रही है, जिसमें सोयाबीन का भाव 6000 से 7000 रुपए प्रति क्विंटल करने की मांग की गई है। इस मांग का समर्थन करते हुए तराना विधानसभा के विधायक महेश परमार ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने सोयाबीन का समर्थन मूल्य 6000 से 7000 रुपए प्रति क्विंटल तय करने की अपील की है ताकि किसानों को उचित मूल्य मिल सके।

0
Report
Ujjain456006

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का उज्जैन में भव्य स्वागत

Mayank GurjarMayank GurjarAug 18, 2024 05:00:42
Ujjain, Madhya Pradesh:

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन पहुंचे। उनका स्वागत प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, विधायक अनिल जैन, सतीश मालवीय, विवेक जोशी, बहादुर सिंह बोरमूंडल, धनंजय शर्मा और प्रशासनिक अमले ने किया।

0
Report
Ujjain456006

घट्टिया विधायक के कार्यालय के बाहर दो पक्षों के बीच विवाद

Mayank GurjarMayank GurjarAug 18, 2024 04:14:34
Ujjain, Madhya Pradesh:

उज्जैन के फ्रीगंज स्थित घट्टिया विधायक सतीश मालवीय के कार्यालय के बाहर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ। विवाद के दौरान एक पक्ष ने राइफल से फायर करने का आरोप लगाया है। विवाद का वीडियो भी सामने आया है जिसमें दोनों पक्षों के बीच झगड़े की स्थिति स्पष्ट हो रही है।

0
Report
Advertisement
Ujjain456006

उज्जैन के कलेक्टर ने दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

Mayank GurjarMayank GurjarAug 16, 2024 02:05:39
Ujjain, Madhya Pradesh:

उज्जैन के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सभी से त्योहार को हर्षोल्लास से मनाने का आग्रह किया। कलेक्टर ने नागरिकों से राष्ट्र सेवा, समर्पण और देशभक्ति का संकल्प लेने तथा देश के विकास में योगदान देने का आह्वान किया। 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत उन्होंने सभी से अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अपील की। इस संदेश के माध्यम से कलेक्टर ने देशप्रेम और एकता की भावना को बढ़ावा देने का प्रयास किया।

0
Report
Ujjain456006

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, विभिन्न विद्यालयों में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित

Mayank GurjarMayank GurjarAug 10, 2024 08:18:36
Ujjain, Madhya Pradesh:

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत शासन के निर्देशानुसार आंगनवाड़ियों और विद्यालयों में बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। सिविल हॉस्पिटल बड़नगर के चिकित्सक डॉ. जितेंद्र श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि इन 2 दिवसीय शिविरों में आदिवासी बालक आश्रम छात्रावास रनिजा, प्राथमिक विद्यालय गजनीखेड़ी, सावंत पूरा, मालगावड़ी और रनिजा में कुल 195 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देकर उन्हें जागरूक भी किया गया।

1
Report
Ujjain456006

रुनीजा तथा आसपास क्षेत्र में कथा विश्राम पर पाटीदार समाज द्वारा निकाली भव्य शोभा यात्रा

Mayank GurjarMayank GurjarAug 10, 2024 08:12:45
Ujjain, Madhya Pradesh:
रुनीजा तथा आसपास क्षेत्र में सावन के पावन माह धर्म की गंगा प्रभावित हो रही है। शिव मंदिरों व शिवालयों में शिव भक्ति बयार चल रही है। बालाजी धाम रुनीजा में भागवत 5 अगस्त से तो चामुंडा धाम गजनी खेड़ी में 2 अगस्त से लगाकर 8 अगस्त तक पाटीदार समाज की धाम समाज द्वारा मां उमिया धर्मशाला में समाज जनों के सहयोग से सप्तदिवसिय संगीत मय भागवत महापुराण कथा आयोजन किया गया।
0
Report
Ujjain456006

महानिर्वाणी अखाड़े के महंत विनीत गिरी ने बताया भगवान नागचंद्रेश्वर का महत्व

Mayank GurjarMayank GurjarAug 09, 2024 07:55:58
Ujjain, Madhya Pradesh:

महानिर्वाणी अखाड़े के महंत विनीतगिरी महाराज ने भगवान नागचंद्रेश्वर के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि भगवान नागचंद्रेश्वर की पूजा सर्वप्रथम महानिर्वाणी अखाड़े द्वारा की जाती है जो वर्षों से चली आ रही एक परंपरा है।

0
Report
Ujjain456006

नाग पंचमी पर भगवान श्री नागचंद्रेश्वर के दर्शन के लिए मध्य रात्रि में पट खुले

Mayank GurjarMayank GurjarAug 09, 2024 07:51:57
Ujjain, Madhya Pradesh:

उज्जैन में नाग पंचमी के अवसर पर भगवान श्री नागचंद्रेश्वर के पट मध्य रात्रि 12 बजे शुभ मुहूर्त में खोले गए। इस अवसर पर पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े के महंत श्री विनीतगिरी महाराज ने विधि-विधान से भगवान नागचंद्रेश्वर का पूजन किया। मंदिर के पट खुलने के समय मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप मिश्रा, प्रशासक मृणाल मीना, समिति सदस्य राजेन्द्र शर्मा 'गुरु' और अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।

0
Report
Ujjain456006

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने नागपंचमी पर्व की दर्शन व्यवस्था का लिया जायजा

Mayank GurjarMayank GurjarAug 09, 2024 07:36:45
Ujjain, Madhya Pradesh:

कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने मंगलवार रात्रि को प्रशासनिक अमले के साथ आगामी नागपंचमी पर्व की दर्शन व्यवस्था का जायजा लिया। अधिकारियों द्वारा नागपंचमी पर्व पर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए निर्धारित किए गए पार्किंग स्थल (कर्कराज मंदिर के पास) का अवलोकन किया गया।

0
Report
Ujjain456006

नागपंचमी पर्व शुक्रवार को वर्ष में एक बार खुलेंगे भगवान नागचन्‍द्रेश्‍वर के पट

Mayank GurjarMayank GurjarAug 08, 2024 12:28:40
Ujjain, Madhya Pradesh:

शुक्रवार को नागपंचमी पर्व मनाया जाएगा, जिसमें देश के कोने-कोने से काफी संख्‍या में श्रद्धालु भगवन नागचन्‍द्रेश्‍वर के दर्शन के लिए आयेंगे। इसे देखते हुए प्रशासन ने व्‍यापक व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित की हैं। उल्‍लेखनीय है कि श्री महाकालेश्‍वर मंदिर के द्वितीय तल पर श्री नागचन्‍द्रेश्‍वर मंदिर के पट साल में एक बार 24 घंटे सिर्फ नागपंचमी के दिन खुलते है। हिंदू धर्म में सदियों से नागों की पूजा करने की परंपरा रही है। हिंदू परंपरा में नागों को भगवान का आभूषण भी माना गया है।

0
Report
Ujjain456010

भयानक हादसा: उज्जैन में बाइक सवार की गंभीर चोट, ग्रामीणों ने किया अस्पताल भेज

Mayank GurjarMayank GurjarAug 08, 2024 05:40:54
Ujjain, Madhya Pradesh:

उज्जैन जिले के कायथा-लक्ष्मीपुरा मार्ग पर आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। एक आल्टो कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर के बाद कार सड़क किनारे पलट गई। घायल को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल भेजा गया।

0
Report
Ujjain456010

उज्जैन के कावड़ यात्रा में शामिल हुए विधायक सतीश मालवीय

Mayank GurjarMayank GurjarAug 07, 2024 11:52:05
Ujjain, Madhya Pradesh:

उज्जैन जिले के घट्टिया विधानसभा के ग्राम ताजपुर से आयोजित कावड़ यात्रा में क्षेत्रीय विधायक सतीश मालवीय शामिल हुए। यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ और ग्रामीणों ने विधायक का भी स्वागत किया। कावड़ यात्रा ताजपुर से घट्टिया तक आयोजित की गई।

0
Report