
ग्राम सुरेल में जमीन में हिस्सा नही देने की बात को लेकर विवाद, केस दर्ज
भाटपचलाना थाना क्षेत्र के ग्राम सुरेल में फरियादी प्रभुलाल ने आरोप लगाया है कि आरोपीगण ने जमीन के हिस्से को लेकर अश्लील गालियां दीं, मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। प्रभुलाल की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
विधायक महेश परमार ने सोयाबीन का भाव 6000 से 7000 हजार करने को लेकर सीएम को लिखा पत्र
हाल ही में सोशल मीडिया पर किसानों द्वारा सोयाबीन के भाव को लेकर एक पोस्ट चलाई जा रही है, जिसमें सोयाबीन का भाव 6000 से 7000 रुपए प्रति क्विंटल करने की मांग की गई है। इस मांग का समर्थन करते हुए तराना विधानसभा के विधायक महेश परमार ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने सोयाबीन का समर्थन मूल्य 6000 से 7000 रुपए प्रति क्विंटल तय करने की अपील की है ताकि किसानों को उचित मूल्य मिल सके।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का उज्जैन में भव्य स्वागत
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन पहुंचे। उनका स्वागत प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, विधायक अनिल जैन, सतीश मालवीय, विवेक जोशी, बहादुर सिंह बोरमूंडल, धनंजय शर्मा और प्रशासनिक अमले ने किया।
घट्टिया विधायक के कार्यालय के बाहर दो पक्षों के बीच विवाद
उज्जैन के फ्रीगंज स्थित घट्टिया विधायक सतीश मालवीय के कार्यालय के बाहर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ। विवाद के दौरान एक पक्ष ने राइफल से फायर करने का आरोप लगाया है। विवाद का वीडियो भी सामने आया है जिसमें दोनों पक्षों के बीच झगड़े की स्थिति स्पष्ट हो रही है।
उज्जैन के कलेक्टर ने दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
उज्जैन के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सभी से त्योहार को हर्षोल्लास से मनाने का आग्रह किया। कलेक्टर ने नागरिकों से राष्ट्र सेवा, समर्पण और देशभक्ति का संकल्प लेने तथा देश के विकास में योगदान देने का आह्वान किया। 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत उन्होंने सभी से अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अपील की। इस संदेश के माध्यम से कलेक्टर ने देशप्रेम और एकता की भावना को बढ़ावा देने का प्रयास किया।