Bareilly -एसएसपी की विभागीय कार्यवाही से मची हड़कंप, 5 निलंबित
एसएसपी अनुराग आर्य की विभागीय कार्यवाही से हड़कंप मच गय है,फर्जी हाजिरी लगा कर कर रहे थे मौज ,अवैध तरीके से अवकाश लेने के मामले में एसपी सिटी मानुष पारीख की जांच में हुआ खुलासा तो पांच पुलिस कर्मियों निलंबित कर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।बरेली में पुलिस लाइन में 10 हजार रुपए की रिश्वत के बाद अवकाश रजिस्टर में छेड़छाड़ कर फर्जी हाजिरी लगाने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है, जिसमें एसएसपी अनुराग आर्य ने जांच में दोषी लाए गए 5 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया और उन पर विभागीय जांच के लिए टीम गठित कर दी है।
Bareilly- अखंड भारत गौरव ट्रस्ट ने बांग्लादेशी हिन्दू उत्पीड़न के खिलाफ किया प्रदर्शन
बांग्लादेश में हिंदू की हत्या, मंदिरों का विध्वंस एवं देव प्रतिमाओं को नष्ट किए जाने की विरोध में हुतात्माओं की शांति हेतु यज्ञ एवं केश दान तर्पण कर विरोध प्रदेश किया गया ।वहां अल्पसंख्यक हिंदुओं की आबादी नष्ट करने के उद्देश्य से बहुसंख्यक मुस्लिम समुदाय एवं सेना, पुलिस के संयुक्त अघोषित अभियान की अंतर्गत हिंदुओं को बड़ी संख्या में कत्ल ए आम, मंदिरों का विध्वंस एवं देव प्रतिमाओं को खंडित करना हिंदूओ के घरों पर कब्जा एवं लूटना जैसी गतिविधियां चरम पर हैं।
Bareli - मुख्यमंत्री द्वारा दो दिवसीय सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया
बरेली में मुख्यमंत्री द्वारा दो दिवसीय सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में जिले के 1,440 जोड़ो का विवाह कराया जा रहा है जिसमें पहले दिन तीन तहसील नवाबगज, सदर, बहेडी और फरीदपुर के कुल 743 जोड़ो का विवाह संपन्न कराया गया,जिसमे 284 जोड़े मुस्लिम और 1,156 जोड़े हिन्दू धर्म के है, इन जोड़ो का धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार विवाह संपन्न कराया गया, जिसमें शुक्रवार को 743 जोड़ो की शादी कराई गई हिन्दू में 609 जोड़े है और मुस्लिम में 134 जोड़े है।