बरेली में मुख्यमंत्री द्वारा दो दिवसीय सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में जिले के 1,440 जोड़ो का विवाह कराया जा रहा है जिसमें पहले दिन तीन तहसील नवाबगज, सदर, बहेडी और फरीदपुर के कुल 743 जोड़ो का विवाह संपन्न कराया गया,जिसमे 284 जोड़े मुस्लिम और 1,156 जोड़े हिन्दू धर्म के है, इन जोड़ो का धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार विवाह संपन्न कराया गया, जिसमें शुक्रवार को 743 जोड़ो की शादी कराई गई हिन्दू में 609 जोड़े है और मुस्लिम में 134 जोड़े है।