
शाजापुर के जिला अस्पताल में नवजात की गई जान, परिजनों का हंगामा
शाजापुर जिला अस्पताल में एक नवजात शिशु की जान जाने के बाद परिजनों ने हंगामा किया। घटना की सूचना पर SDPO, तहसीलदार, सिविल सरजन और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने तहसीलदार मधु नायक को आवेदन देकर अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अस्पताल कर्मचारियों ने पैसे की मांग की और भुगतान न करने पर समय पर प्रसव नहीं कराया, जिससे बच्चे की जान चली गई। यह प्रसुता का 8 साल बाद दूसरा बच्चा था। अधिकारियों ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है।
जैन श्वेताम्बर सोशल ग्रुप्स फेडरेशन का 15वां शपथग्रहण समारोह इंदौर में सम्पन्न
जैन श्वेताम्बर सोशल ग्रुप्स फेडरेशन का 15वां शपथग्रहण समारोह 15 अगस्त को लता मंगेशकर ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। इस समारोह में शाजापुर से 15 ग्रुप दंपत्तियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और सांसद शंकर लालवानी थे। समारोह की अध्यक्षता संस्थापक अध्यक्ष विजय मेहता ने की। शाजापुर के वरिष्ठ पत्रकार मनोज सिम्पल जैन ने अवन्तिका रीजन प्रभारी के रूप में शपथ ली।
यह आजादी शहीदों के खून से मिली है, युवा मोर्चा ने मनाया कारगिल विजय दिवस, निकाली मशाल यात्रा
असम के आर्मी जवान की 170 किमी की कावड़ यात्रा, शाजापुर में भव्य स्वागत
असम में पदस्थ आर्मी जवान हरिओम गुर्जर उज्जैन से 170 किमी की पैदल यात्रा कर राजगढ़ जिले के ग्राम तालोड़ी तक कावड़ यात्रा निकाल रहे हैं। 2 अगस्त को वहां पहुंचकर वे महादेव का अभिषेक करेंगे। यात्रा के चौथे दिन वे शाजापुर पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। जवान 55 किलो की कावड़ हाथ में लेकर यात्रा कर रहे हैं।
शाजापुर में 450 मेगावाट सौर परियोजना का मंत्री ने किया निरीक्षण
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने शाजापुर में 450 मेगावाट की सौर परियोजना का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सौर ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी है। इस परियोजना से उत्पन्न बिजली रेलवे और राष्ट्र को समर्पित की जाएगी।