Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Manoj Jain Shajapur Mp
Shajapur465001

शाजापुर के जिला अस्पताल में नवजात की गई जान, परिजनों का हंगामा

MJManoj Jain Shajapur MpSept 14, 2024 17:42:20
Shajapur, Madhya Pradesh:

शाजापुर जिला अस्पताल में एक नवजात शिशु की जान जाने के बाद परिजनों ने हंगामा किया। घटना की सूचना पर SDPO, तहसीलदार, सिविल सरजन और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने तहसीलदार मधु नायक को आवेदन देकर अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अस्पताल कर्मचारियों ने पैसे की मांग की और भुगतान न करने पर समय पर प्रसव नहीं कराया, जिससे बच्चे की जान चली गई। यह प्रसुता का 8 साल बाद दूसरा बच्चा था। अधिकारियों ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है।

0
comment0
Report
Shajapur465001

जैन श्वेताम्बर सोशल ग्रुप्स फेडरेशन का 15वां शपथग्रहण समारोह इंदौर में सम्पन्न

MJManoj Jain Shajapur MpAug 17, 2024 04:06:39
Shajapur, Madhya Pradesh:

जैन श्वेताम्बर सोशल ग्रुप्स फेडरेशन का 15वां शपथग्रहण समारोह 15 अगस्त को लता मंगेशकर ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। इस समारोह में शाजापुर से 15 ग्रुप दंपत्तियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और सांसद शंकर लालवानी थे। समारोह की अध्यक्षता संस्थापक अध्यक्ष विजय मेहता ने की। शाजापुर के वरिष्ठ पत्रकार मनोज सिम्पल जैन ने अवन्तिका रीजन प्रभारी के रूप में शपथ ली।

0
comment0
Report
Indore452016

यह आजादी शहीदों के खून से मिली है, युवा मोर्चा ने मनाया कारगिल विजय दिवस, निकाली मशाल यात्रा

MJManoj Jain Shajapur MpJul 26, 2024 10:52:23
Indore, Madhya Pradesh:
शाजापुर में भाजपा जिला कार्यालय पर कारगिल दिवस की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर 25 घंटों के लिए मोर्चा जिलाध्यक्ष श्याम टेलर सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इसके बाद यहां से मशाल यात्रा निकाली गई जो बस स्टैंड, काछीवाड़ा, मगरिया, सोमवारिया बाजार होते हुए आजाद चौक पहुंची। जिसमें भाजयुमो के पदाधिकारियों सहित नगरवासियों ने शामिल होकर तिरंगा लहराया।
0
comment0
Report
Shajapur465001

असम के आर्मी जवान की 170 किमी की कावड़ यात्रा, शाजापुर में भव्य स्वागत

MJManoj Jain Shajapur MpJul 26, 2024 09:46:18
Shajapur, Madhya Pradesh:

असम में पदस्थ आर्मी जवान हरिओम गुर्जर उज्जैन से 170 किमी की पैदल यात्रा कर राजगढ़ जिले के ग्राम तालोड़ी तक कावड़ यात्रा निकाल रहे हैं। 2 अगस्त को वहां पहुंचकर वे महादेव का अभिषेक करेंगे। यात्रा के चौथे दिन वे शाजापुर पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। जवान 55 किलो की कावड़ हाथ में लेकर यात्रा कर रहे हैं।

0
comment0
Report
Advertisement
Indore452016

शाजापुर में 450 मेगावाट सौर परियोजना का मंत्री ने किया निरीक्षण

MJManoj Jain Shajapur MpJul 25, 2024 15:38:29
Indore, Madhya Pradesh:

नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने शाजापुर में 450 मेगावाट की सौर परियोजना का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सौर ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी है। इस परियोजना से उत्पन्न बिजली रेलवे और राष्ट्र को समर्पित की जाएगी।

1
comment0
Report
Advertisement
Back to top