Back
Manoj Jain Shajapur Mp
Shajapur465001blurImage

शाजापुर के जिला अस्पताल में नवजात की गई जान, परिजनों का हंगामा

Manoj Jain Shajapur MpManoj Jain Shajapur MpSept 14, 2024 17:42:20
Shajapur, Madhya Pradesh:

शाजापुर जिला अस्पताल में एक नवजात शिशु की जान जाने के बाद परिजनों ने हंगामा किया। घटना की सूचना पर SDPO, तहसीलदार, सिविल सरजन और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने तहसीलदार मधु नायक को आवेदन देकर अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अस्पताल कर्मचारियों ने पैसे की मांग की और भुगतान न करने पर समय पर प्रसव नहीं कराया, जिससे बच्चे की जान चली गई। यह प्रसुता का 8 साल बाद दूसरा बच्चा था। अधिकारियों ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है।

0
Report
Shajapur465001blurImage

जैन श्वेताम्बर सोशल ग्रुप्स फेडरेशन का 15वां शपथग्रहण समारोह इंदौर में सम्पन्न

Manoj Jain Shajapur MpManoj Jain Shajapur MpAug 17, 2024 04:06:39
Shajapur, Madhya Pradesh:

जैन श्वेताम्बर सोशल ग्रुप्स फेडरेशन का 15वां शपथग्रहण समारोह 15 अगस्त को लता मंगेशकर ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। इस समारोह में शाजापुर से 15 ग्रुप दंपत्तियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और सांसद शंकर लालवानी थे। समारोह की अध्यक्षता संस्थापक अध्यक्ष विजय मेहता ने की। शाजापुर के वरिष्ठ पत्रकार मनोज सिम्पल जैन ने अवन्तिका रीजन प्रभारी के रूप में शपथ ली।

0
Report
Indore452016blurImage

यह आजादी शहीदों के खून से मिली है, युवा मोर्चा ने मनाया कारगिल विजय दिवस, निकाली मशाल यात्रा

Manoj Jain Shajapur MpManoj Jain Shajapur MpJul 26, 2024 10:52:23
Indore, Madhya Pradesh:
शाजापुर में भाजपा जिला कार्यालय पर कारगिल दिवस की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर 25 घंटों के लिए मोर्चा जिलाध्यक्ष श्याम टेलर सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इसके बाद यहां से मशाल यात्रा निकाली गई जो बस स्टैंड, काछीवाड़ा, मगरिया, सोमवारिया बाजार होते हुए आजाद चौक पहुंची। जिसमें भाजयुमो के पदाधिकारियों सहित नगरवासियों ने शामिल होकर तिरंगा लहराया।
0
Report
Shajapur465001blurImage

असम के आर्मी जवान की 170 किमी की कावड़ यात्रा, शाजापुर में भव्य स्वागत

Manoj Jain Shajapur MpManoj Jain Shajapur MpJul 26, 2024 09:46:18
Shajapur, Madhya Pradesh:

असम में पदस्थ आर्मी जवान हरिओम गुर्जर उज्जैन से 170 किमी की पैदल यात्रा कर राजगढ़ जिले के ग्राम तालोड़ी तक कावड़ यात्रा निकाल रहे हैं। 2 अगस्त को वहां पहुंचकर वे महादेव का अभिषेक करेंगे। यात्रा के चौथे दिन वे शाजापुर पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। जवान 55 किलो की कावड़ हाथ में लेकर यात्रा कर रहे हैं।

0
Report
Indore452016blurImage

शाजापुर में 450 मेगावाट सौर परियोजना का मंत्री ने किया निरीक्षण

Manoj Jain Shajapur MpManoj Jain Shajapur MpJul 25, 2024 15:38:29
Indore, Madhya Pradesh:

नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने शाजापुर में 450 मेगावाट की सौर परियोजना का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सौर ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी है। इस परियोजना से उत्पन्न बिजली रेलवे और राष्ट्र को समर्पित की जाएगी।

1
Report
Shajapur465001blurImage

शाजापुर में कबाड़ दुकान में मिलीं नगरपालिका की चोरी हुई चद्दरें

Manoj Jain Shajapur MpManoj Jain Shajapur MpJul 21, 2024 13:30:25
Shajapur, Madhya Pradesh:

शाजापुर के हाट मैदान स्थित एक कबाड़खाने में नगरपालिका के ट्रेंचिंग ग्राउंड से चोरी की गई लोहे की चद्दरें मिलीं। नगरपालिका अध्यक्ष ने सीएमओ और टीम के साथ मौके पर पहुंचकर चद्दरों को जप्त किया। जांच में पता चला कि नगरपालिका के कचरा वाहन में इन चद्दरों को यहां लाकर बेचा गया था। इस मामले में नगरपालिका कर्मचारियों की संलिप्तता की आशंका है। साथ ही, कबाड़खाना भी अतिक्रमण में बना हुआ पाया गया।

0
Report
Shajapur465001blurImage

शाजापुर में मोहर्रम के दौरान पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाने के लिए थाना प्रभारी और समितियों को किया तैयार

Manoj Jain Shajapur MpManoj Jain Shajapur MpJul 13, 2024 11:53:27
Shajapur, Madhya Pradesh:

शाजापुर में मोहर्रम पर्व के दौरान सुरक्षा बनाए रखने हेतु एसपी के निर्देश पर शाजापुर में थाना प्रभारी और अन्य थाना प्रभारियों द्वारा अलग-अलग समितियों का गठन किया गया है। इन समितियों को मोहर्रम पर्व पर आयोजित कार्यक्रम को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस लाइन में एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में एसपी द्वारा कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था संबंधी विस्तृत जानकारी समितियों को दी गई। एसपी ने बताया कि प्रत्येक जुलूस की अनुमति एसडीएम से ली जाएगी।

0
Report