Back
Manish Chaudhary
Pithoragarh262501

पूर्व सैनिक संघठन ने की बांग्लादेश के हिन्दुओं की सलामती के लिए की पूजा अर्चना

MCManish ChaudharyAug 13, 2024 07:35:49
Pithoragarh, Uttarakhand:
आज शिव मंदिर पर पूजन कार्यक्रम आयोजित कर सभी की सुख समृद्धि की कामना की गई वहीं पूर्व सैनिकों द्वारा बांग्लादेश पर पीड़ित हिंदू परिवारों तथा अन्य अल्पसंख्यक समुदाय की रक्षा के साथ-साथ इस हिंसा पर दुखद मृत्यु को प्राप्त लोगों की आत्मा की शांति के लिए भी प्रार्थना की गई, वक्ताओ ने कहा की बांग्लादेश पर हो रहे अत्याचार को लेकर अगर सैन्य कार्यवाही जरूरी हो तो उस पर अमल करना चाहिए उसके लिए आज भी देश रक्षा के लिए पूर्व सैनिक आगे आने को तैयार है।
2
Report
Pithoragarh262501

पिथौरागढ़ पंचायत परिसिमान के लिए 14 से 16 अगस्त तक 26 प्रस्तावों पर ली जाएंगी आपत्तियां

MCManish ChaudharyAug 13, 2024 07:19:20
Pithoragarh, Uttarakhand:

पिथौरागढ़ जनपद में पंचायत के परिसीमन के लिए 8 विकास खंडो से 26 प्रस्ताव प्राप्त हुए, जिनको लेके आज जिलाधिकारी रीना जोशी की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गयी और इन 26 प्रस्ताव पर चर्चा की गई, 13 अगस्त को पंचायत परिसीमन का प्रकाशन किया जाएगा। जिला पंचायत राज अधिकारी हरीश आर्या ने ये बताया की 14 अगस्त से 16 अगस्त तक सभी 26 प्राप्त परिसीमन प्रस्तावो पर आपत्तियां ली जा रही है अगर किसी को भी इन 26 प्रस्तावों से कोई आपत्ति है तो वो शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

1
Report
Pithoragarh262501

उत्तराखंड के गंगोलीहाट में पुलिस ने बचाई खाई में गिरी 80 वर्षीय महिला

MCManish ChaudharyJul 28, 2024 17:08:47
Pithoragarh, Uttarakhand:

उत्तराखंड के गंगोलीहाट में एक 80 वर्षीय महिला के लिए पुलिस फरिश्ता बनी। उपरारा गांव की अनिता पंत पहाड़ी से फिसलकर 300 मीटर गहरी खाई में गिर गईं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल महिला को रेस्क्यू कर 108 एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। पुलिस की तत्परता से बुजुर्ग महिला की जान बच गई। हालांकि उन्हें चोटें आई हैं, लेकिन अब वे सही हैं।

2
Report
Pithoragarh262501

मुनस्यारी में आपूर्ति संकट की अफवाह के चलते IAS अधिकारी ने किया खंडन

MCManish ChaudharyJul 28, 2024 10:30:15
Pithoragarh, Uttarakhand:

थल-मुनस्यारी मोटर मार्ग बंद होने से मुनस्यारी में रसोई गैस, पेट्रोल और खाद्यान्न संकट की खबरों का संयुक्त मजिस्ट्रेट आईएएस आशीष मिश्रा ने खंडन किया है। उन्होंने इन भ्रामक सूचनाओं को सिरे से नकारते हुए बताया कि मुनस्यारी में गैस सिलेंडरों की आपूर्ति सुचारू रूप से जारी है। वर्तमान में लगभग 300 सिलेंडर स्टॉक में हैं और आज ही 230 सिलेंडर पहुंचे हैं। एक और गाड़ी सिलेंडर लेकर शीघ्र पहुंचने वाली है। मिश्रा ने आश्वासन दिया कि पेट्रोल और डीजल की भी कोई कमी नहीं है।

2
Report
Advertisement
Pithoragarh262501

कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि, शौर्य दिवस धूमधाम से मनाया गया

MCManish ChaudharyJul 26, 2024 12:19:40
Pithoragarh, Uttarakhand:

पाकिस्तान पर भारत की विजय की खुशी में कारगिल विजय दिवस जनपदभर में शौर्य दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर शहीद स्मारक स्थल पर आयोजित हुआ, जहां जिलाधिकारी रीना जोशी ने कारगिल शहीदों जोहार सिंह, किशन सिंह, गिरीश सिंह और कुण्डल सिंह बेलाल के चित्रों पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। विधायक डीडीहाट बिशन सिंह चुफाल और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। पुलिस की टुकड़ी ने शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

1
Report