पाकिस्तान पर भारत की विजय की खुशी में कारगिल विजय दिवस जनपदभर में शौर्य दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर शहीद स्मारक स्थल पर आयोजित हुआ, जहां जिलाधिकारी रीना जोशी ने कारगिल शहीदों जोहार सिंह, किशन सिंह, गिरीश सिंह और कुण्डल सिंह बेलाल के चित्रों पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। विधायक डीडीहाट बिशन सिंह चुफाल और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। पुलिस की टुकड़ी ने शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।