
बाढ़ में फंसे 6 लोगों को किया गया रेस्कयू
MP के सागर में भारी बारिश के चलते हालात बिगड़े हुए हैं, जहां ग्रामीण इलाकों से लगातार बर्बादी की खबरें सामने आ रही हैं। नरयावली के कई गांव बाढ़ की चपेट में है तो कहीं धसान नदी का पानी पूरे गांव में भर गया है। दरअसल मैहर में 2 दिन से लगातार हो रही झमाझम बारिश ने प्रकोप ढाहा है। कुछ लोग सुरक्षित गांव से बाहर आ गए लेकिन आखिरी हिस्से में रहने वाले परिवार के 6 लोगों के फंसे होने की सूचना मिली, जहां पूरी रात वह जिंदगी की जंग लड़ते रहे, वहीं पुलिस ने SDRF की मदद से सुबह उन्हें रेस्कयू कर निकाला।
मोहन ने नहीं बनाया मंत्री तो युवाओं ने पदयात्रा कर की अपील, भूपेंद्र सिंह को मंत्री बनाओ...
MP में चुनाव के बाद से राजनीतिक समीकरणों में बदलाव ने भाजपा के कई दिग्गज नेताओं को दरकिनार कर दिया है। इनमें बूंदेलखंड के पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह भी शामिल हैं, शिवराज सरकार में मंत्री रहे भूपेंद्र को मोहन सरकार में मंत्रीमंडल से बाहर रखा गया लेकिन अब समर्थकों का विश्वास टूट चुका है, नेताओं से ज्यादा उन्हें भगवान पर भरोसा है, उन्हें मंत्री बनाने की उम्मीद में समर्थक देवी मां से अपील कर रहे हैं। जिसके लिए गुरू पूर्णिमा पर करीला धाम देवी मंदिर की पवित्र पदयात्रा कर समर्थन जुटा रहे हैं।
जान जोखिम में डालने से बाज नही आ रहे लोग
MP में जारी बारिश का दौर में अधिकांश जगहों से बर्बादी की तस्वीरें सामने आ रही हैं। इसके बावजूद लोग अपनी जान जोखिम में डालने से बाज नहीं आ रहे। बता दें कि दमोह में बीते शाम नाले में बहे बाइकसवारों की घटना के बाद भी लोगों ने सबक नहीं लिया। जहां मड़ियादो में बहनेवाला बमनी नाला को पार करते लोग व स्कूली छात्र-छात्रा कैमरे में कैद हुए हैं। लगातार हो रही तेज बारिश के बाद नाला अपने उफान पर है, यहां बने पुल पर करीब 3 फिट तक पानी है, बहाव इतना तेज होने के बावजूद लोग बेखौफ रूप से नाला पार कर रहे हैं।
दमोह मै सांप के डसने से गई एक बच्ची की जान
दमोह के कुम्हारी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना में दो बहनों को सांप ने डस लिया। 11 वर्षीय वर्षा और 10 वर्षीय श्रष्टि कुम्हार घर में सो रही थीं जब जहरीले सांप ने उन्हें काट लिया। परिजन तुरंत उन्हें अस्पताल ले गए। श्रष्टि की जान चली गई, जबकि वर्षा की हालत गंभीर बनी हुई है। वर्षा का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
MP में मंत्री गोविंद राजपूत के पैतृक गांव के गांव में आई बाढ़
मंत्री गोविंद राजपूत के पैतृक गांव जेरई (सागर) में बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए। गांव का बड़ा तालाब ओवरफ्लो होने से कई घरों में पानी भर गया। एक घर में फंसे दो बुजुर्गों को SDRF टीम ने रेस्क्यू किया। बुजुर्ग रात भर पानी में आधे डूबे रहे। सुबह होने पर उन्हें बचाया जा सका। प्रशासन मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहा है। बाढ़ से गांव में काफी नुकसान हुआ है।