Back
Mahendra dubey
Damoh470661blurImage

बाढ़ में फंसे 6 लोगों को किया गया रेस्कयू

Mahendra dubeyMahendra dubeyJul 25, 2024 10:03:50
Damoh, Madhya Pradesh:

MP के सागर में भारी बारिश के चलते हालात बिगड़े हुए हैं, जहां ग्रामीण इलाकों से लगातार बर्बादी की खबरें सामने आ रही हैं। नरयावली के कई गांव बाढ़ की चपेट में है तो कहीं धसान नदी का पानी पूरे गांव में भर गया है। दरअसल मैहर में 2 दिन से लगातार हो रही झमाझम बारिश ने प्रकोप ढाहा है। कुछ लोग सुरक्षित गांव से बाहर आ गए लेकिन आखिरी हिस्से में रहने वाले परिवार के 6 लोगों के फंसे होने की सूचना मिली, जहां पूरी रात वह जिंदगी की जंग लड़ते रहे, वहीं पुलिस ने SDRF की मदद से सुबह उन्हें रेस्कयू कर निकाला।

1
Report
Damoh470661blurImage

मोहन ने नहीं बनाया मंत्री तो युवाओं ने पदयात्रा कर की अपील, भूपेंद्र सिंह को मंत्री बनाओ...

Mahendra dubeyMahendra dubeyJul 25, 2024 09:33:26
Damoh, Madhya Pradesh:

MP में चुनाव के बाद से राजनीतिक समीकरणों में बदलाव ने भाजपा के कई दिग्गज नेताओं को दरकिनार कर दिया है। इनमें बूंदेलखंड के पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह भी शामिल हैं, शिवराज सरकार में मंत्री रहे भूपेंद्र को मोहन सरकार में मंत्रीमंडल से बाहर रखा गया लेकिन अब समर्थकों का विश्वास टूट चुका है, नेताओं से ज्यादा उन्हें भगवान पर भरोसा है, उन्हें मंत्री बनाने की उम्मीद में समर्थक देवी मां से अपील कर रहे हैं। जिसके लिए गुरू पूर्णिमा पर करीला धाम देवी मंदिर की पवित्र पदयात्रा कर समर्थन जुटा रहे हैं।

0
Report
Damoh470661blurImage

जान जोखिम में डालने से बाज नही आ रहे लोग

Mahendra dubeyMahendra dubeyJul 25, 2024 07:51:10
Damoh, Madhya Pradesh:

MP में जारी बारिश का दौर में अधिकांश जगहों से बर्बादी की तस्वीरें सामने आ रही हैं। इसके बावजूद लोग अपनी जान जोखिम में डालने से बाज नहीं आ रहे। बता दें कि दमोह में बीते शाम नाले में बहे बाइकसवारों की घटना के बाद भी लोगों ने सबक नहीं लिया। जहां मड़ियादो में बहनेवाला बमनी नाला को पार करते लोग व स्कूली छात्र-छात्रा कैमरे में कैद हुए हैं। लगातार हो रही तेज बारिश के बाद नाला अपने उफान पर है, यहां बने पुल पर करीब 3 फिट तक पानी है, बहाव इतना तेज होने के बावजूद लोग बेखौफ रूप से नाला पार कर रहे हैं।

0
Report
Damoh470661blurImage

दमोह मै सांप के डसने से गई एक बच्ची की जान

Mahendra dubeyMahendra dubeyJul 24, 2024 11:58:14
Damoh, Madhya Pradesh:

दमोह के कुम्हारी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना में दो बहनों को सांप ने डस लिया। 11 वर्षीय वर्षा और 10 वर्षीय श्रष्टि कुम्हार घर में सो रही थीं जब जहरीले सांप ने उन्हें काट लिया। परिजन तुरंत उन्हें अस्पताल ले गए। श्रष्टि की जान चली गई, जबकि वर्षा की हालत गंभीर बनी हुई है। वर्षा का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

0
Report
Damoh470661blurImage

MP में मंत्री गोविंद राजपूत के पैतृक गांव के गांव में आई बाढ़

Mahendra dubeyMahendra dubeyJul 24, 2024 11:49:46
Damoh, Madhya Pradesh:

मंत्री गोविंद राजपूत के पैतृक गांव जेरई (सागर) में बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए। गांव का बड़ा तालाब ओवरफ्लो होने से कई घरों में पानी भर गया। एक घर में फंसे दो बुजुर्गों को SDRF टीम ने रेस्क्यू किया। बुजुर्ग रात भर पानी में आधे डूबे रहे। सुबह होने पर उन्हें बचाया जा सका। प्रशासन मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहा है। बाढ़ से गांव में काफी नुकसान हुआ है।

0
Report
Damoh470661blurImage

दमोह में उफनते नाले में बहे बाइक सवार

Mahendra dubeyMahendra dubeyJul 24, 2024 11:46:46
Damoh, Madhya Pradesh:

दमोह के मड़ियादो इलाके में एक उफनते नाले को पार करते समय दो बाइक सवार अपनी बाइक सहित बह गए। जामुन झिरिया नाला तेज बारिश के कारण उफान पर था। दोनों युवक कुछ दूरी पर किनारे लग गए, जहां स्थानीय लोगों ने उन्हें बचाया और अस्पताल भेजा। युवक सुरक्षित हैं, लेकिन बाइक अभी लापता है। इस घटना ने बाढ़ के दौरान सावधानी बरतने की आवश्यकता को रेखांकित किया है।

0
Report
Damoh470661blurImage

दमोह में थाना बना अनाज गोदाम वहीं चोरी का माल किया गया जब्त

Mahendra dubeyMahendra dubeyJul 24, 2024 11:44:07
Damoh, Madhya Pradesh:

दमोह का कोतवाली थाना पिछले तीन दिनों से अनाज गोदाम बना हुआ है। 21 जुलाई को एक गोदाम से 200 से अधिक बोरी चना और मसूर की चोरी की रिपोर्ट दर्ज हुई। पुलिस ने चार चोरों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने बताया कि उन्होंने दो महीनों में धीरे-धीरे अनाज चुराया और बेचा। पुलिस ने 215 बोरी (50 किलोग्राम प्रति बोरी) अनाज बरामद किया, जिसकी कीमत लगभग 7 लाख रुपये है। थाने में रखे इस अनाज को देखकर आने वाले लोग हैरान हैं।

0
Report
Damoh470661blurImage

दमोह में बारिश का कहर के चलते गिरे कच्चे मकान

Mahendra dubeyMahendra dubeyJul 24, 2024 11:38:12
Damoh, Madhya Pradesh:

दमोह में लगातार दूसरे दिन भी बारिश से हालात बिगड़े हुए हैं। शहर की निचली बस्तियों और बाजार क्षेत्रों में जलभराव है। मुस्कि बाबा क्षेत्र में चार और गाड़ी खाना क्षेत्र में दो कच्चे मकान गिर गए। नगर पालिका और राजस्व विभाग के अधिकारी स्थिति का जायजा ले रहे हैं। जेसीबी की मदद से पानी निकासी का काम चल रहा है। गली-मोहल्लों में पानी भरा होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

0
Report
Damoh470661blurImage

दमोह के सागर में भारी बारिश, शहर के कई हिस्से जलमग्न

Mahendra dubeyMahendra dubeyJul 24, 2024 03:42:28
Damoh, Madhya Pradesh:

सागर में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शहर के अधिकांश इलाके जलमग्न हो गए हैं। वृंदावन वार्ड में कई घरों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को भारी नुकसान हुआ है। खेल परिसर पूरी तरह तालाब में तब्दील हो गया है, जहां बाउंड्री वॉल गिर गई है और रनिंग ट्रैक को भी नुकसान पहुंचा है। मुस्लिम बाहुल्य इलाके में गलियां नालों में बदल गई हैं। नगर निगम का अमला पानी निकासी के लिए प्रयासरत है। स्थिति गंभीर बनी हुई है।

0
Report
Damoh470661blurImage

दमोह में कांग्रेस ने रीवा कांड के चलते किया प्रदर्शन

Mahendra dubeyMahendra dubeyJul 23, 2024 16:34:39
Damoh, Madhya Pradesh:

रीवा के कोठार गांव में दो महिलाओं के साथ हुई घटना पर मध्य प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। आज दमोह में कांग्रेस ने इस मुद्दे पर प्रदर्शन किया। जिला और महिला कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ आवाज उठाई। प्रदर्शनकारी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश सरकार को असफल करार दिया।

0
Report
Damoh470661blurImage

दमोह में तेज बारिश के बाद सुभाष कॉलोनी में जलभराव, एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू

Mahendra dubeyMahendra dubeyJul 23, 2024 11:03:05
Damoh, Madhya Pradesh:

दमोह में बीती रात तेज बारिश के बाद शहर की सुभाष कॉलोनी पूरी तरह से जलमग्न हो गई है। एसडीआरएफ की टीम को मोर्चा संभालना पड़ा और रात भर से जारी बारिश के बाद गलियों में नावें चल रही हैं। एसडीआरएफ ने दो दर्जन से ज्यादा परिवारों को नाव के जरिए रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है। सुभाष कॉलोनी के लगभग एक हजार परिवार जल त्रासदी का सामना कर रहे हैं, और उनके घरों में बरसात का पानी भर गया है, जिससे खाने-पीने की समस्या उत्पन्न हो गई है। आक्रोशित लोग प्रशासन को दोषी ठहरा रहे हैं।

0
Report
Sagar470001blurImage

सागर में भारी बारिश से रेलवे ट्रैक पर पानी, ट्रेनों की आवाजाही बाधित

Mahendra dubeyMahendra dubeyJul 23, 2024 08:07:33
Sagar, Madhya Pradesh:

मध्य प्रदेश के सागर जिले में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है। सागर के गिरवर रेलवे स्टेशन के पास रेल पटरियों पर पानी भर गया है, जिससे ट्रेनों की आवाजाही रुक गई है। रेल विभाग की टीम ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया और स्थिति को खराब पाया। सागर और आसपास के रेलवे कर्मचारियों और मजदूरों को बुलाकर गिरवर के ट्रैक से पानी हटाने का काम चल रहा है। बीना-कटनी रेल मार्ग, जो यात्री गाड़ियों और मालगाड़ियों के लिए महत्वपूर्ण है, इस बाधा से प्रभावित हुआ है।

0
Report
Damoh470661blurImage

MP के पटेरा में बिजली गुल होने पर लोगों ने किया रात भर सड़क जाम

Mahendra dubeyMahendra dubeyJul 23, 2024 02:58:43
Damoh, Madhya Pradesh:

दमोह जिले के पटेरा में बिजली सप्लाई न होने से नाराज लोगों ने रात भर सड़क जाम किया। वहीं सोमवार सुबह से बिजली गुल होने के कारण शाम तक लोगों का धैर्य जवाब दे गया। रात में बिजली विभाग के दफ्तर पर कोई न मिलने पर लोगों ने मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया। प्रशासन की हरकत में आने के बाद रात साढ़े तीन बजे शहर के आधे हिस्से में बिजली आपूर्ति शुरू हुई। अधिकारियों ने शेष क्षेत्रों में भी जल्द बिजली बहाली का आश्वासन दिया। लोगों ने जाम हटा लिया है।

0
Report
Damoh470661blurImage

दमोह में तीन घंटे की मूसलाधार बारिश से शहर हुआ जलमग्न

Mahendra dubeyMahendra dubeyJul 23, 2024 02:54:04
Damoh, Madhya Pradesh:

दमोह में सोमवार देर रात से तीन घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश ने शहर को जलमग्न कर दिया। तेज आंधी के साथ आई बारिश से गली-मोहल्ले और कॉलोनियां पानी से भर गईं। कई घरों में पानी घुस गया, जिससे लोगों की गृहस्थी को नुकसान पहुंचा। वैशाली नगर, इंद्रा कॉलोनी, नया बाजार, सिविल वार्ड और मागंज वार्ड सबसे अधिक प्रभावित हुए। कई लग्जरी कारें भी पानी में डूब गईं। इस स्थिति ने स्थानीय प्रशासन की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

0
Report
Damoh470661blurImage

पथरिया में अवैध फाइबर लाइन बिछाने पर एयरटेल के खिलाफ कार्रवाई

Mahendra dubeyMahendra dubeyJul 23, 2024 02:51:23
Damoh, Madhya Pradesh:

दमोह जिले के पथरिया में प्रशासन ने एयरटेल टेलीकॉम कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की। कंपनी बिना अनुमति के शहर में फाइबर लाइन बिछा रही थी, जिससे नगर पालिका की पानी सप्लाई पाइपलाइन को नुकसान पहुंचा। तहसीलदार ने जांच की और पाया कि कंपनी के पास आवश्यक परमिशन नहीं थी। प्रशासन ने तुरंत काम रुकवाया और कंपनी के अधिकारियों को तलब किया है।

0
Report
Damoh470661blurImage

दमोह में खनिज माफिया की बरसात में भी धांधली, पत्थर चोरी के दो ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त

Mahendra dubeyMahendra dubeyJul 22, 2024 16:07:59
Damoh, Madhya Pradesh:

दमोह जिले में खनिज माफिया के हौसले बुलंद हैं और बरसात के दिनों में भी खनिज संपदा की चोरी जारी है। बरसात में रेत और मुरम की खुदाई और परिवहन असंभव होने के कारण माफिया जंगलों से पत्थर चुरा रहा है। बटियागढ़ ब्लॉक के केथोरा और तंदुआ बीट से वन विभाग ने दो ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की हैं, जिनमें पत्थर भरे हुए थे। इलाके के रेंजर ऋषि तिवारी के अनुसार, ये लोग जंगल से पत्थर निकालकर ले जा रहे थे। जब्त ट्रैक्टर ट्रॉली को बटियागढ़ पुलिस थाने में रखा गया है।

0
Report
Damoh470661blurImage

बुरी तरह फंसे ड्रायवर कंडक्टर, दो घण्टे के रेस्कयू ऑपरेशन के बाद निकाले

Mahendra dubeyMahendra dubeyJul 22, 2024 12:07:28
Damoh, Madhya Pradesh:

दमोह में देर रात एक सड़क हादसा हुआ लेकिन पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से दो को सुरक्षित बचा लिया गया। हटा की लाल टेक के पास एक मिनी ट्रक ट्रेक्टर से टकरा गया। मिनी ट्रक के अगले हिस्से के परखसचे उड़ गए और सवार ड्रायवर और कंडक्टर उसके अंदर बुरी तरह फंस गए। हादसे की सूचना पर थाना इंचार्ज मनीष कुमार और पुलिस कर्मियों ने मोर्चा संभाला। उन्होनें फसें लोगों को भी सुरक्षित बाहर निकाला। वहीं दो घंटे के बाद आखिरकार दोनों सुरक्षित बाहर आ गए। 

1
Report
Sagar470001blurImage

युवक पिस्टल लेकर मेला ग्राउंड में दहशत फैला रहा था, पुलिस ने धर दबोचा

Mahendra dubeyMahendra dubeyJul 22, 2024 11:48:31
Sagar, Madhya Pradesh:

सागर के समीर अली नाम का पुराना बदमाश इलाके में दहशत फैलाना चाह रहा था। गढ़ाकोटा थाना प्रभारी रजनीकान्त दुबे के मूताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक मेला ग्राउंड में पिस्टल लहरा कर दहशत फैला रहा था। उस युवक का नाम समीर था और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि ये हथियार कहां से उसके पास पहुंचे।

0
Report
Damoh470661blurImage

MP में सावन सोमवार के चलते जागेश्वरनाथ धाम में उमड़ा भक्तों का सैलाब

Mahendra dubeyMahendra dubeyJul 22, 2024 11:42:29
Damoh, Madhya Pradesh:

MP के दमोह जिले स्थित जागेश्वरनाथ धाम बांदकपुर में सावन के पहले सोमवार पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। रात 3 बजे से ही हजारों श्रद्धालु मंदिर पहुंचने लगे। पट खुलते ही भगवान जागेश्वरनाथ का पूजन-अर्चन शुरू हुआ। ब्रह्म मुहूर्त में दमोह के सांसद राहुल लोधी अपनी पत्नी के साथ पैदल चलकर मंदिर पहुंचे और अभिषेक किया। तेरहवें ज्योतिर्लिंग के रूप में प्रसिद्ध इस धाम में दूर-दूर से आने वाले भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। सावन माह में यहां भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है।

0
Report
Damoh470661blurImage

हटा के नीम वाले बाबा के लिए गुरुपूर्णिमा पर धर्म की दीवारें टूटीं

Mahendra dubeyMahendra dubeyJul 21, 2024 17:42:33
Damoh, Madhya Pradesh:

मध्य प्रदेश के दमोह जिले के हटा में स्थित नीम वाले बाबा की मजार गुरुपूर्णिमा पर एक अनूठा दृश्य पेश करती है। यहां दशकों से चली आ रही परंपरा में हिंदू और मुस्लिम श्रद्धालु एकजुट होकर हजरत सैय्यद नीम वाले बाबा की दरगाह पर पूजा-अर्चना करते हैं। इस अवसर पर 16 पदार्थों से बाबा का अभिषेक किया जाता है, साथ ही श्रृंगार, आरती और भजन भी होते हैं। स्थानीय लोग नीम वाले बाबा को गुरु के रूप में मानते हैं।

0
Report
Damoh470661blurImage

दमोह में तेंदूखेड़ा में हुआ भीषण सड़क हादसा

Mahendra dubeyMahendra dubeyJul 21, 2024 10:01:07
Damoh, Madhya Pradesh:

दमोह जिले के तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र में बम्होरी चौराहे के पास देर रात एक भीषण सड़क घटना हुई। दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौके पर ही जान चली गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पहले तेंदूखेड़ा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, दो घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0
Report
Damoh470661blurImage

दमोह सहकारी बैंक के मैनेजर द्वारा बैंक में पैरों की मालिश पर अधिकारी का बयान

Mahendra dubeyMahendra dubeyJul 21, 2024 07:53:09
Damoh, Madhya Pradesh:

दमोह जिले के पथरिया में सहकारी बैंक के मैनेजर राजेश जैन के बैंक के भीतर पैरों की मालिश कराने के वायरल वीडियो पर अब अधिकारी का बयान सामने आया है। कोआपरेटिव बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुपम खरे ने बताया कि मैनेजर राजेश जैन के पैर में मोच थी और उन्होंने इलाज के लिए बैंक में बुजुर्ग को बुलाया था। खरे के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यही बात सामने आई है लेकिन मामले की पूरी जांच की जा रही है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

0
Report
Damoh470661blurImage

दमोह में बारिश के मौसम में नाग-नागिन की प्रणय लीला

Mahendra dubeyMahendra dubeyJul 20, 2024 15:24:54
Damoh, Madhya Pradesh:

दमोह जिले के हटा ब्लॉक के मानपूरा गांव में एक पानी से भरे खेत में नाग-नागिन की प्रणय लीला की तस्वीरें सामने आई हैं। यह दृश्य कैमरे में कैद हुआ, जिसमें नाग-नागिन का यह जोड़ा करीब 30 मिनट तक अपनी लीला करता रहा। लोगों ने कहा कि यह जोड़ा काफी पुराना लगता है। बारिश के दिनों में ऐसे दृश्य आमतौर पर देखने को मिलते हैं लेकिन इस बार नाग-नागिन की प्रणय लीला ने सभी को रोमांचित कर दिया।

0
Report
Damoh470661blurImage

दमोह बैंक मैनेजर का मालिश करते वीडियो वायरल

Mahendra dubeyMahendra dubeyJul 20, 2024 15:16:07
Damoh, Madhya Pradesh:

दमोह जिले के पथरिया स्थित सेवा सहकारी बैंक के मैनेजर का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वह एक बुजुर्ग व्यक्ति से अपने पैरों की मालिश करवा रहे हैं। यह मामला तब सामने आया जब बैंक में कामकाज की कमी के चलते अधिकारियों की हीलाहवाली और ग्राहकों को परेशान करने की आदतें पहले से ही चर्चा में थीं। इस बैंक से किसानों का सीधा संबंध है और यहां अधिकतर किसान ही आते हैं। वीडियो में मैनेजर बैंक में ही मालिश कराते हुए नजर आ रहे हैं।

0
Report
Damoh470661blurImage

एमपी में धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 18 लोकों का निर्माण

Mahendra dubeyMahendra dubeyJul 20, 2024 12:09:20
Damoh, Madhya Pradesh:

मध्यप्रदेश सरकार धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 18 लोकों का निर्माण कर रही है। प्रदेश के पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इन लोकों के निर्माण पर विशेष ध्यान देने की बात की है। इनमें से 14 धार्मिक और 4 सांस्कृतिक लोक होंगे। वर्तमान में 10 लोकों पर काम शुरू हो चुका है, जबकि शेष पर जल्द ही काम शुरू किया जाएगा।

0
Report
Sagar470001blurImage

सागर में ट्रक पलटने से गिरा टमाटर, लोगों ने जमकर लूटा

Mahendra dubeyMahendra dubeyJul 20, 2024 11:22:50
Sagar, Madhya Pradesh:

एमपी के सागर जिले में नेशनल हाईवे 44 पर रजौआ गांव के पास एक ट्रक पलट गया, जिसमें टमाटर भरे हुए थे। ट्रक पलटने के बाद टमाटर सड़कों पर फैल गए। इसके बाद स्थानीय लोगों ने कैरेट के कैरेट टमाटर लूटे। पुलिस ने घायल ट्रक ड्राइवर को अस्पताल भेजा है। बढ़ती सब्जियों की कीमतों के बीच टमाटर लूटने की इस घटना ने लोगों का ध्यान खींचा है।

0
Report