सुपौल में खेत जोतने के विवाद में दो महिलाएं हुई घायल
सुपौल जिले के सरायगढ़ भपटियाही थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में खेत जोतने को लेकर हुए विवाद में दो महिलाएं घायल हो गईं। मारपीट में जख्मी हुई दोनों महिलाओं को इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल में भर्ती कराया गया है।
घटा गोविंदपुर में बिजली की करंट लगने से एक महिला जख्मी सदर अस्पताल सुपौल में इलाजरत
सुपौल जिले के घटा गोविंदपुर में बिजली करंट लगने से एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल सुपौल लाया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। परिजनों ने अस्पताल में उसकी हालत की जानकारी दी और चिकित्सा के लिए आवश्यक कदम उठाए।
सुपौल में 'सावन की बहार' प्रदर्शनी मेले का हुआ उद्घाटन
सुपौल के व्यापार संघ सभा भवन में मारवाड़ी महिला समिति द्वारा आयोजित 'सावन की बहार' प्रदर्शनी मेले का उद्घाटन नगर परिषद चेयरमैन राघवेंद्र झा ने किया। मेले में विभिन्न आकर्षक स्टॉल लगाए गए। इस अवसर पर मारवाड़ी सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष युगल किशोर अग्रवाल, राखी अग्रवाल, विद्या मोहनका, प्रीति अग्रवाल और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
सुपौल नगर परिषद की बैठक में सड़क निर्माण पर हुई चर्चा
सुपौल नगर परिषद सभागार में चेयरमैन राघवेंद्र झा की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें झखराही से भीम टोला तक सड़क निर्माण के लिए ऊर्जा मंत्री द्वारा दी गई 1 करोड़ 81 लाख रुपये की सहायता राशि पर चर्चा हुई। सभी वार्ड पार्षदों ने इस मदद के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। बैठक में नगर परिषद के विभिन्न मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया।
राघोपुर में मारपीट के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
राघोपुर थाना पुलिस ने मारपीट के एक मामले में दौलतपुर से एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी को मेडिकल जांच के लिए सुपौल सदर अस्पताल लाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सुपौल में मोटरसाइकिल हादसे में दो घायल
सुपौल जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के पीरगंज के पास मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होकर गिरने से दो व्यक्ति घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल ले जाया गया है।
लोकहा थाना पुलिस ने मारपीट मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
लोकहा थाना पुलिस ने लतराहा से दो व्यक्तियों को मारपीट के मामले में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों को मेडिकल कराने के लिए सदर अस्पताल सुपौल लेकर आई है।