
Sagar - झोलाछाप डॉक्टरों पर प्रशासनिक कार्यवाही छापा मारकर 3 क्लिनिक किए गए सील
सागर कलेक्टर के निर्देश के बाद मंगलवार को जिले के देवरी कलां में तीन स्थानों पर छापा मारकर झोलाछाप डॉक्टरों की क्लीनिकों को सील किया गया है. इस कार्रवाई से पूरे नगर में हड़कंप मच गया. सभी झोलाछाप डॉक्टरों ने अपनी दुकानें बंद कर दी और भाग गए. सबसे पहले पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने बस स्टैंड फर्जी बंगाली डॉक्टर समीर विश्वास का क्लीनिक सील कर दिया है. गत दिवस कलेक्टर संदीप जी आर ने फर्जी झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश जारी किए थे. मंगलवार को देवरी कलां में नायाब तहसीलदार चंद्रभान दीवान, मेडिकल ऑफिसर डॉ पराग एवं डॉ अवधेश लोधी ने पुलिस बल के साथ तीन अन्य जगहों पर भी कार्यवाही की है ।
Sagar - चाय की गुमटी में घुसी पुलिस वाले की अनियंत्रित कार, दो लोग घायल
सागर जिले के बीना थाना क्षेत्र में बीना खिमलासा रोड पर एक कार सड़क किनारे बनी चाय, पान की गुमटी में घुस जाने से मौके पर अफरा - तफरी मच गई. कार के घुसते ही गुमटी में चाय पी रहे लोगों में हड़कंप मच गया. इस हादसे में दो लोगों को गंभीर चोटे आई है, कार खुरई शहरी थाना मे पदस्थ आरक्षक अवनीश चला रहा था. प्रत्यक्ष दर्शियो के मुताबिक कार चालक नशे मे था। कार की टक्कर से गुमठी में बैठे गजराज और उसका पुत्र राहुल कुशवाहा गंभीर रूप से घायल हो गए।
Sagar - बंडा मंडी में अचानक बारिश से हुई गेहूं बर्बाद, किसान हुए परेशान
सागर जिले में अनेक स्थानों पर रविवार की शाम अचानक बारिश शुरू हो गई. बारिश का यह दौर कही तेज तो कही बूंदाबांदी के रूप में रहा. जिले के बंडा में तेज धूप के साथ अचानक झमाझम बारिश होने से बंडा मंडी परिसर के खरीदी केंद्र में रखा गेहूं भीग गया. इस गेहूं खरीदी केंद्र पर खुले गेहूं की तुलाई की जा रही थी और अचानक हुई बारिश के पानी से गेहूं भीग गया. खरीदी केंद्र संचालक ने पानी से बचने की कोई व्यवस्था केंद्र पर नहीं की थी. बंडा की कृषि उपज मंडी परिसर में स्थित गेहूं खरीदी केंद्र बमुराभेड़ा में आसपास के ग्रामों के किसानों का गेहूं खरीदा जा रहा है. बारिश के बाद यहां का नजारा बदल गया बमूराभेडा खरीदीं केंद्र में तुलाई के बाद खुले में रखी बोरियां पानी में डूबीं नजर आ रही थी. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस खरीदी केंद्र पर कई कुंटल भीग गया।
Sagar - हनुमान प्रकटोत्सव धूमधाम से मनाया गया
सागर में शनिवार को भगवान हनुमान प्रकटोत्सव धूमधाम ओर भक्तिभाव से मनाया गया, शहर के प्रसिद्ध हनुमान मंदिरों दादा दरबार, परेड मंदिर, मकरोनिया स्थित राम दरबार, चंपाबाग हनुमान मंदिर समेत अन्य हनुमान मंदिरों में दिनभर धार्मिक अनुष्ठान आयोजित हुए, जिनमें लोगों ने भगवान की भक्ति में अपनी अपनी श्रद्धानुसार भाग लिया. शहर में सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर तीनबत्ती उत्सव समिति ने हनुमान जंयती पर इस वर्ष पहली बार भव्य शोभायात्रा निकाली, तीनबत्ती पर स्थित मंदिर में सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. भगवान हनुमान की पालकी तीनबत्ती से चकराघाट पहुंची. चकराघाट से चल समारोह शुरू हुआ जो कोतवाली, तीनबत्ती, जामा मस्जिद व राधा तिराहा से वापस हो गया।
Sagar - परेड मंदिर में विराजे है मूंछों वाले हनुमान, सैनिक के रूप में होती है पूजा
सागर के छावनी इलाके में परेड मंदिर है जिसमें विराजे हैं मूंछों वाले हनुमान । परेड मंदिर स्थित हनुमान सेना के जवानों की आस्था का केंद्र हैं। माना जाता है कि यहां हनुमान एक सैनिक के रूप में विराजमान हैं। इस मंदिर को लेकर कई तरह के किस्से भी प्रचलित है। क्यों खास हैं मूंछों वाले हनुमान भगवान राम के परम भक्त हनुमान के कई ऐतिहासिक और सिद्ध मंदिर हैं। इसके अलावा हनुमान के कई रूपों में मूर्तियां भी देखने मिलती है। भक्तों ने अपनी आस्था और श्रद्धा अनुसार हनुमान मूर्तियों की स्थापना की है. इसी तरह सागर के कैंट इलाके में हनुमान का एक ऐसा मंदिर है, जिसे परेड मंदिर के नाम से जानते हैं इस मंदिर में स्थानीय लोगों की अटूट आस्था है।