Back
Krishankant Nagaich
Sagar470004blurImage

Sagar - किसान के खेत में खड़ी गेहूं की फसल में लगी भीषण आग,6 एकड़ की फसल जलकर हुई ख़ाक

Krishankant NagaichKrishankant NagaichApr 05, 2025 19:14:48
Rajakhedi, Madhya Pradesh:

एक और किसान मौसम की मार से परेशान है तो वही इस साल खेतों मे ख़डी फसलों मैं आगजनी की बढ़ती घटनाओ से किसानों में हड़कंप मचा हुआ है. जिसे देखते हुए किसान अब जल्द से जल्द अपने खेतों में खड़ी गेहूं की फसलों को कटवाने में जुट गए हैं. गर्मी के मौसम शुरू होने के साथ ही आगजनी की घटनाएं बढ़ गई है, ज्यादातर किसानों के खेतों में खड़ी फसलों में आग लगने की घटनाएं जिले से सामने आ रही है. सागर जिले के जैसीनगर तहसील क्षेत्र के ग्राम पठा में शनिवार दोपहर 1:00 बजे किसान के खेत में खड़ी गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई,फसल में आग लगी देख बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे आग बुझाने के प्रयास शुरू किया ।

0
Report