
प्रेमी ने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट
बुधनी शादी से बचने के चक्कर में प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया अंधे कत्ल का पर्दाफाश । बुधनी......सोशल मीडिया से हुई प्रेमी युगल की दोस्ती जब शादी में बदलने बाली थी तो ये बात प्रेमी को नगवार लगी, ओर शादी से बचने के चक्कर में उसकी प्रेमिका को चाकू ओर पत्थर से मार मार कर बेरहमी से कत्ल कर शव को जंगल में छोड़ गया, ये सनसनी खेज मामला बुधनी थाना क्षेत्र का है जब 15 जून 2025 को पुलिस को सतकुंडा के जंगल में एक अज्ञात युवती के शव पड़े होने की सूचना मिली, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शव की शिनाख्ति के प्रयास शुरू किए, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में प्रथम दृष्ट्या मृतिका के शरीर पर धारदार हथियार के चोट के निशान पाए गए
Budhni: कांग्रेस का धरना, किसानों की मांगों को लेकर प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
बुधनी में मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र चौहान की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन कार्तिकेय पार्क प्रांगण में हुआ। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री राजकुमार पटेल, वरिष्ठ नेता विक्रम शर्मा, जिला अध्यक्ष राजीव गुजराती समेत कई नेता शामिल हुए और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। धर्मेंद्र चौहान ने कहा कि बुधनी क्षेत्र में अवैध गतिविधियां जैसे रेत खनन, शराब तस्करी, जुआ और सट्टा खुलेआम चल रहे हैं लेकिन प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि इन गतिविधियों में भाजपा नेताओं की मिलीभगत है। धरने के अंत में कांग्रेस नेताओं ने किसानों की समस्याओं और अवैध गतिविधियों को रोकने की मांग को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
Sehore - बुधनी में बारिश से पहले बड़े नालों की सफाई, जलभराव से बचने की तैयारी
नगर परिषद द्वारा वर्षा ऋतु के पूर्व कराई जा रही बड़े नालों की सफाई. बुधनी मानसून आने में अब चंद दिनों का ही समय बचा है, ऐसे बारिश के मौसम में नगरीय क्षेत्र बुधनी में ऐसे कई स्थान हैं. जहां जलभराव की स्थिति निर्मित होती हैं. उससे निपटने के लिए उसकी तैयारियां की जा रही है।
बुधनी में कांग्रेस ने भाजपा सरकार के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन
बुधनी में कांग्रेस ने भाजपा सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर हुए इस प्रदर्शन में प्रदेश महिला सचिव कंचन शर्मा ने सरकार पर बहन बेटियों की सुरक्षा में नाकाम रहने का आरोप लगाया। कांग्रेस नेता महेश राजपूत ने भी भाजपा सरकार की नाकामी की बात की। कांग्रेसी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने पैदल मार्च कर SDM कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा।
बुधनी नगर में डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के लिए नालियों में छिड़काव
बुधनी नगर में डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के लिए नगर परिषद द्वारा विभिन्न वार्डों में एंटी लारवा मलेरिया ऑयल का छिड़काव किया जा रहा है। नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता अर्जुन मालवीय ने बताया कि जलभराव वाले सभी 15 वार्डों में यह छिड़काव किया जा रहा है ताकि इन बीमारियों से नगरवासियों को बचाया जा सके। यह प्रक्रिया अगले एक सप्ताह तक जारी रहेगी।
SDM से लगाई गुहार, कहा- जमीन से नहीं करो बेदखल
विधानसभा बुधनी अंतर्गत ग्राम खांडावड़ में पिछले 40 वर्षों से रह रहे करीब 2 दर्जन हरिजनवासियों ने सोमवार को तहसील मुख्यालय पर जाकर SDM से गुहार लगाई। उन्होंने एक आवेदन में मांग की कि उन्हें उनकी जमीन से बेदखल न किया जाए। आदिवासियों का कहना है कि वे इस जमीन पर खेती कर अपनी जीविका चला रहे हैं। हालांकि, अब उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं क्योंकि इस भूमि पर NB प्लांटेशन कंपनी ने बैंक से लोन लिया था, लेकिन कंपनी ने बकाया राशि चुकाई नहीं। आदिवासियों ने SDM से उनकी समस्या का समाधान करने की अपील की है।
बुधनी में कांग्रेस के पूर्व शिक्षा मंत्री राजकुमार पटेल का झंडावंदन वीडियो वायरल
बुधनी में स्वतंत्रता दिवस पर कांग्रेस के पूर्व शिक्षा मंत्री राजकुमार पटेल का झंडावंदन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 15 अगस्त को पूर्व कांग्रेस कार्यालय में झंडा फहराने के दौरान पटेल झंडा वंदन कर रहे थे तभी कांग्रेस के पूर्व पार्षद ने उन्हें रोकते हुए कहा कि ब्लॉक अध्यक्ष ने महिला नेत्री के हाथों झंडा वंदन करने का निर्देश दिया था। दरअसल, पूर्व पार्षद की पत्नी को झंडा वंदन का जिम्मा सौंपा गया था लेकिन राजकुमार पटेल के अचानक पहुंच जाने से यह स्थिति उत्पन्न हुई।
बुधनी तिराहे पर मोबाइल कोड चेकिंग से वाहन चालकों में हड़कंप
बुधनी तिराहे पर मजिस्ट्रेट मोबाइल कोड के तहत वाहन चालकों की चेकिंग की गई, जिससे हड़कंप मच गया। प्रथम सत्र न्यायाधीश मिताली पाठक के नेतृत्व में आयोजित इस चेकिंग अभियान में पुलिस बल ने वाहनों की जांच की और परिवहन नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर चालानी कार्रवाई की। इस दौरान कई वाहन चालक दूर से ही रफू चक्कर हो गए। दर्जनों वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई, जबकि नियमों का पालन करने वाले वाहनों के मालिकों को सम्मानित किया गया।
नर्मदा नदी में नाव पलटने से दादा-पोता की जिंदगी की बचाव कहानी
बुदनी के नांदनेर गांव में नर्मदा नदी में एक नाव पलट गई, जिससे दादा और पोता नदी में बह गए। ग्रामीणों ने एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद दूसरी नाव से उनका पीछा कर सफल रेस्क्यू किया और दोनों को जिंदा बचाया। नर्मदा नदी के उफान पर होने के कारण दादा ने पोते को छोटी नाव में बैठाकर नदी में घुमाने के लिए छोड़ा था, लेकिन तेज बहाव के कारण नाव पलट गई। दादा और पोता पलटी हुई नाव को पकड़े-पकड़े पानी की धार में बहते रहे। ग्रामीणों की मेहनत से दोनों सुरक्षित हैं।