Back
KAMLESH PANCHAL
Sehore466445blurImage

बुधनी में कांग्रेस ने भाजपा सरकार के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन

KAMLESH PANCHALKAMLESH PANCHALSept 04, 2024 17:31:46
Budhni, Madhya Pradesh:

बुधनी में कांग्रेस ने भाजपा सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर हुए इस प्रदर्शन में प्रदेश महिला सचिव कंचन शर्मा ने सरकार पर बहन बेटियों की सुरक्षा में नाकाम रहने का आरोप लगाया। कांग्रेस नेता महेश राजपूत ने भी भाजपा सरकार की नाकामी की बात की। कांग्रेसी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने पैदल मार्च कर SDM कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा।

0
Report
Sehore466445blurImage

बुधनी नगर में डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के लिए नालियों में छिड़काव

KAMLESH PANCHALKAMLESH PANCHALSept 04, 2024 17:24:32
Budhni, Madhya Pradesh:

बुधनी नगर में डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के लिए नगर परिषद द्वारा विभिन्न वार्डों में एंटी लारवा मलेरिया ऑयल का छिड़काव किया जा रहा है। नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता अर्जुन मालवीय ने बताया कि जलभराव वाले सभी 15 वार्डों में यह छिड़काव किया जा रहा है ताकि इन बीमारियों से नगरवासियों को बचाया जा सके। यह प्रक्रिया अगले एक सप्ताह तक जारी रहेगी।

0
Report
Sehore466445blurImage

SDM से लगाई गुहार, कहा- जमीन से नहीं करो बेदखल

KAMLESH PANCHALKAMLESH PANCHALSept 04, 2024 09:42:21
Budhni, Madhya Pradesh:

विधानसभा बुधनी अंतर्गत ग्राम खांडावड़ में पिछले 40 वर्षों से रह रहे करीब 2 दर्जन हरिजनवासियों ने सोमवार को तहसील मुख्यालय पर जाकर SDM से गुहार लगाई। उन्होंने एक आवेदन में मांग की कि उन्हें उनकी जमीन से बेदखल न किया जाए। आदिवासियों का कहना है कि वे इस जमीन पर खेती कर अपनी जीविका चला रहे हैं। हालांकि, अब उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं क्योंकि इस भूमि पर NB प्लांटेशन कंपनी ने बैंक से लोन लिया था, लेकिन कंपनी ने बकाया राशि चुकाई नहीं। आदिवासियों ने SDM से उनकी समस्या का समाधान करने की अपील की है।

0
Report
Sehore466445blurImage

बुधनी में कांग्रेस के पूर्व शिक्षा मंत्री राजकुमार पटेल का झंडावंदन वीडियो वायरल

KAMLESH PANCHALKAMLESH PANCHALAug 17, 2024 13:02:05
Khanda Bad, Madhya Pradesh:

बुधनी में स्वतंत्रता दिवस पर कांग्रेस के पूर्व शिक्षा मंत्री राजकुमार पटेल का झंडावंदन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 15 अगस्त को पूर्व कांग्रेस कार्यालय में झंडा फहराने के दौरान पटेल झंडा वंदन कर रहे थे तभी कांग्रेस के पूर्व पार्षद ने उन्हें रोकते हुए कहा कि ब्लॉक अध्यक्ष ने महिला नेत्री के हाथों झंडा वंदन करने का निर्देश दिया था। दरअसल, पूर्व पार्षद की पत्नी को झंडा वंदन का जिम्मा सौंपा गया था लेकिन राजकुमार पटेल के अचानक पहुंच जाने से यह स्थिति उत्पन्न हुई।

0
Report
Sehore466445blurImage

बुधनी तिराहे पर मोबाइल कोड चेकिंग से वाहन चालकों में हड़कंप

KAMLESH PANCHALKAMLESH PANCHALAug 09, 2024 11:05:48
Budhni, Madhya Pradesh:

बुधनी तिराहे पर मजिस्ट्रेट मोबाइल कोड के तहत वाहन चालकों की चेकिंग की गई, जिससे हड़कंप मच गया। प्रथम सत्र न्यायाधीश मिताली पाठक के नेतृत्व में आयोजित इस चेकिंग अभियान में पुलिस बल ने वाहनों की जांच की और परिवहन नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर चालानी कार्रवाई की। इस दौरान कई वाहन चालक दूर से ही रफू चक्कर हो गए। दर्जनों वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई, जबकि नियमों का पालन करने वाले वाहनों के मालिकों को सम्मानित किया गया।

0
Report
Sehore466445blurImage

नर्मदा नदी में नाव पलटने से दादा-पोता की जिंदगी की बचाव कहानी

KAMLESH PANCHALKAMLESH PANCHALAug 08, 2024 05:54:42
Budhni, Madhya Pradesh:

बुदनी के नांदनेर गांव में नर्मदा नदी में एक नाव पलट गई, जिससे दादा और पोता नदी में बह गए। ग्रामीणों ने एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद दूसरी नाव से उनका पीछा कर सफल रेस्क्यू किया और दोनों को जिंदा बचाया। नर्मदा नदी के उफान पर होने के कारण दादा ने पोते को छोटी नाव में बैठाकर नदी में घुमाने के लिए छोड़ा था, लेकिन तेज बहाव के कारण नाव पलट गई। दादा और पोता पलटी हुई नाव को पकड़े-पकड़े पानी की धार में बहते रहे। ग्रामीणों की मेहनत से दोनों सुरक्षित हैं।

0
Report