नर्मदा बांध में लगातार पानी की आवक के कारण पांच गेट खोले गए हैं। एक लाख क्यूसेक पानी नदी में छोड़ा जा रहा है। बांध का जलस्तर 134.45 मीटर तक पहुंच गया है, जो सीजन में पहली बार है। कुल आवक 2,66,120 क्यूसेक है, जबकि लाइव स्टोरेज 3929 एमसीएम है। बांध 82% भर चुका है। रिवरबेड पावरहाउस से 43,332 क्यूसेक और कैनाल हेड पावरहाउस से 9,644 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। बांध का अधिकतम स्तर 138.68 मीटर है। बिजलीघर पूरी क्षमता से काम कर रहा है।