Gorakhpur: पुलिस ने पशु तस्करी के मामले में अभियुक्त को किया गिरफ्तार
गोरखपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पशु तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी बांसगांव और प्रभारी निरीक्षक बांसगांव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मु0अ0सं0 627/2024 के तहत वांछित अभियुक्त मोहम्मद कैश को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई उ0प्र0 गोवध निवारण अधिनियम की धारा 3/5ए/8 के अंतर्गत की गई है। मामले में आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गोरखपुर पुलिस अधीक्षक रेलवे संदीप कुमार मीना के निर्देशन में 11 थानों व 8 चौकियों पर सेवा जारी।
गोरखपुर में पुलिस अधीक्षक रेलवे संदीप कुमार मीना के नेतृत्व में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 11 थानों और 8 चौकियों पर सुरक्षा सेवा लगातार जारी है। भीड़ को ध्यान में रखते हुए 21 अस्थायी चौकियां खोली गई हैं, जहां प्रत्येक चौकी पर 10-12 पुलिस कर्मचारी तैनात हैं। संदिग्धों की चेकिंग भी लगातार जारी है आने वाली मौनी अमावस्या को लेकर जीआरपी पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने कहा, "हमारी प्राथमिकता यात्रियों की सुरक्षा है, और हम पूरी तरह से अलर्ट हैं।"
GORAKHPUR-सांसद रवि किशन ने प्रयागराज महाकुंभ में किया स्नान, देशवासियों के लिए की मंगलकामना
प्रयागराज: महाकुंभ के पावन अवसर पर गोरखपुर के सांसद और लोकप्रिय अभिनेता रवि किशन शुक्ला ने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। उन्होंने गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम पर स्नान कर विधिवत पूजा-अर्चना की और गोरखपुरवासियों, प्रदेशवासियों, व समस्त देशवासियों के सुख-शांति और समृद्धि की मंगलकामना की।