Back
Indresh Dixit
Hardoi241001

Hardoi - सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष पर मुकदमा लिखवाने के लिए, ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन किया

IDIndresh DixitJan 03, 2025 13:53:20
Hardoi, Uttar Pradesh:

हरदोई में सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष व राष्ट्रीय प्रवक्ता जितेन्द्र वर्मा जीतू के खिलाफ थाने में मुकदमा लिखवाने के लिए ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन किया और कार्यवाही की मांग की जितेन्द्र वर्मा जीतू पर ब्राह्मणों और सनातन का अपमान करने का आरोप लगाया है, साथ ही कार्यवाही न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है, जितेंद्र वर्मा जीतू द्वारा सोशल मीडिया पर ब्राह्मणों, सनातन के खिलाफ एक अभद्र टिप्पणी की गई थी जिससे नाराज ब्राह्मण महासभा के लोगों ने शिकायत देते हुए कार्यवाही की मांग की है।

0
Report
Hardoi241001

हरदोई के अतरौली थाने पर हाथ में तख्ती लेकर थाने पहुंचे हिस्ट्रीशीटर अपराधी, अपराध न करने की खाई कसम

IDIndresh DixitAug 10, 2024 09:58:20
Hardoi, Uttar Pradesh:

हरदोई के अतरौली थाने पर हाथ में तख्ती लेकर थाने पहुंचे हिस्ट्रीशीटर अपराधियों ने अपराध न करने की कसम खाई है। इस दौरान थानाध्यक्ष ने सभी की क्लास लगाते हुए अपराध से दूर रहने की सलाह दी। साथ ही हर महीने थाने आकर हाजिरी लगाने को कहा।

0
Report
Hardoi241001

हरदोई में भतीजी से दुष्कर्म करने वाले ताऊ को दी गई सजा

IDIndresh DixitAug 08, 2024 12:42:47
Hardoi, Uttar Pradesh:

हरदोई के सांडी थाना क्षेत्र में 2020 में 3 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी ताऊ को जिला कोर्ट ने सजा सुनाई है। जघन्य अपराध के बाद आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट ने रिश्ते तार-तार करने वाले ताऊ को दोषी करार देते हुए इस कठोर सजा का फैसला सुनाया।

0
Report
Hardoi241001

हरदोई अधिवक्ता जान जाने के मामले में पूर्व सपा जिलाध्यक्ष समेत पांच गिरफ्तार

IDIndresh DixitAug 03, 2024 02:19:28
Hardoi, Uttar Pradesh:

हरदोई में अधिवक्ता हत्याकांड का खुलासा हो गया है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें सपा का पूर्व जिला अध्यक्ष भी शामिल है। जान जाने का कारण प्रॉपर्टी विवाद था जो सुपारी देकर कराई गई थी। एक शूटर को मुठभेड़ में घायल अवस्था में पकड़ा गया। गिरफ्तार किए गए साजिशकर्ताओं में एक होटल व्यवसायी और दो ठेकेदार भी हैं। तीन आरोपी अभी फरार हैं।

0
Report
Advertisement
Hardoi241001

हरदोई में कांग्रेस अध्यक्ष ने दुष्कर्म और जान जाने के पीड़िता के परिजनों से की मुलाकात

IDIndresh DixitAug 01, 2024 14:23:19
Hardoi, Uttar Pradesh:

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने हरदोई में हुए दो जघन्य अपराधों के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। सांडी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म और जान लेने तथा शहर में एक वरिष्ठ अधिवक्ता की घर में घुसकर गोली मारकर जान ली गई थी। उन्होंने भाजपा सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि प्रदेश में जंगल राज कायम है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की, चाहे वे किसी भी पार्टी के हों और आरोप लगाया कि किशोरी जान जाने के आरोपी भाजपा विधायक के करीबी हैं और इस पर भाजपा चुप है।

0
Report
Hardoi241001

हरदोई में वकील पर घर में हुआ हमला

IDIndresh DixitJul 31, 2024 02:08:24
Hardoi, Uttar Pradesh:

हरदोई में एक घटना में, सीनियर अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा पर उनके घर में घुसकर गोली चलाई गई। हमलावर कोर्ट मैरिज कराने का बहाना बनाकर आए थे। गंभीर रूप से घायल वकील को लखनऊ रेफर किया गया है। एसपी नीरज जादौन मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है । वहीं यह घटना शहर कोतवाली के बाबू राम पत्रकार गली में हुई।

0
Report
Hardoi241001

हरदोई में अवैध खनन से बने गड्ढों में डूबकर 5 की गई जान

IDIndresh DixitJul 29, 2024 15:59:24
Hardoi, Uttar Pradesh:

हरदोई के पचदेवरा थाना क्षेत्र के मैकपुर गांव में अवैध खनन से बने गड्ढों में डूबने से अब तक 5 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें बच्चे भी शामिल हैं। स्थानीय लोगों ने कई बार खतरे का संकेत बोर्ड लगाने की मांग की, लेकिन प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे लेखपाल की पिटाई कर दी। लोगों का कहना है कि अवैध खनन के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।

0
Report
Hardoi241406

पुलिस कांस्टेबल ने कांवड़ियों की मदद करते हुए बनाई नई उम्मीद

IDIndresh DixitJul 29, 2024 12:32:51
Lohkanpur, Uttar Pradesh:

हरदोई में पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है। पीआरवी 5148 पर तैनात कांस्टेबल सुरेश सबलोक कांवड़ियों की सेवा कर रहे हैं। सुरेश सबलोक न केवल कांवड़ियों को जलपान कराते हैं, बल्कि उनके पांव में पड़े छालों पर मरहम पट्टी भी करते हैं। सुरेश सबलोक अपनी तनख्वाह से कांवड़ियों की मदद कर रहे हैं, और ड्यूटी के दौरान शहर कोतवाली क्षेत्र से गुजरने वाले कांवड़ियों की सहायता कर रहे हैं। उनका यह मानवीय प्रयास हरदोई पुलिस के प्रति जनता की सकारात्मक छवि को दर्शाता है।

0
Report
Hardoi241001

हरदोई में अनोखे अंदाज में निकली कांवड़ यात्रा, बुलडोजर पर सवार दिखे शिव भक्त

IDIndresh DixitJul 29, 2024 12:31:00
Hardoi, Uttar Pradesh:
सावन माह में शिवभक्त कांवड़ यात्रा निकाल रहे है। जिसमें कांवड़ियों का अनोखा अंदाज़ देखने को मिल रहा है। बुलडोजर से झांकी सजाकर कांवड़िए राजघाट से जल लाकर भोलेनाथ का जलाभिषेक कर रहे हैं। देश और प्रदेश में सावन माह को लेकर शिवभक्तों में उत्साह देखने को मिल रहा है। हरदोई के रद्धेपुरवा रोड पर कांवड़िए अनोखे अंदाज़ में कांवड़ यात्रा लेकर निकले है। जहां कांवड़ यात्रा में शामिल शिवभक्त बुलडोजर से निकलते दिखाई दिए। यह कांवड़िए आज दूसरे सोमवार के लिए जल लेने के लिए निकले हैं।
0
Report