हरदोई के अतरौली थाने पर हाथ में तख्ती लेकर थाने पहुंचे हिस्ट्रीशीटर अपराधी, अपराध न करने की खाई कसम
हरदोई के अतरौली थाने पर हाथ में तख्ती लेकर थाने पहुंचे हिस्ट्रीशीटर अपराधियों ने अपराध न करने की कसम खाई है। इस दौरान थानाध्यक्ष ने सभी की क्लास लगाते हुए अपराध से दूर रहने की सलाह दी। साथ ही हर महीने थाने आकर हाजिरी लगाने को कहा।
हरदोई में भतीजी से दुष्कर्म करने वाले ताऊ को दी गई सजा
हरदोई के सांडी थाना क्षेत्र में 2020 में 3 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी ताऊ को जिला कोर्ट ने सजा सुनाई है। जघन्य अपराध के बाद आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट ने रिश्ते तार-तार करने वाले ताऊ को दोषी करार देते हुए इस कठोर सजा का फैसला सुनाया।
हरदोई अधिवक्ता जान जाने के मामले में पूर्व सपा जिलाध्यक्ष समेत पांच गिरफ्तार
हरदोई में अधिवक्ता हत्याकांड का खुलासा हो गया है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें सपा का पूर्व जिला अध्यक्ष भी शामिल है। जान जाने का कारण प्रॉपर्टी विवाद था जो सुपारी देकर कराई गई थी। एक शूटर को मुठभेड़ में घायल अवस्था में पकड़ा गया। गिरफ्तार किए गए साजिशकर्ताओं में एक होटल व्यवसायी और दो ठेकेदार भी हैं। तीन आरोपी अभी फरार हैं।
हरदोई में कांग्रेस अध्यक्ष ने दुष्कर्म और जान जाने के पीड़िता के परिजनों से की मुलाकात
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने हरदोई में हुए दो जघन्य अपराधों के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। सांडी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म और जान लेने तथा शहर में एक वरिष्ठ अधिवक्ता की घर में घुसकर गोली मारकर जान ली गई थी। उन्होंने भाजपा सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि प्रदेश में जंगल राज कायम है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की, चाहे वे किसी भी पार्टी के हों और आरोप लगाया कि किशोरी जान जाने के आरोपी भाजपा विधायक के करीबी हैं और इस पर भाजपा चुप है।
हरदोई में वकील पर घर में हुआ हमला
हरदोई में एक घटना में, सीनियर अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा पर उनके घर में घुसकर गोली चलाई गई। हमलावर कोर्ट मैरिज कराने का बहाना बनाकर आए थे। गंभीर रूप से घायल वकील को लखनऊ रेफर किया गया है। एसपी नीरज जादौन मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है । वहीं यह घटना शहर कोतवाली के बाबू राम पत्रकार गली में हुई।
हरदोई में अवैध खनन से बने गड्ढों में डूबकर 5 की गई जान
हरदोई के पचदेवरा थाना क्षेत्र के मैकपुर गांव में अवैध खनन से बने गड्ढों में डूबने से अब तक 5 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें बच्चे भी शामिल हैं। स्थानीय लोगों ने कई बार खतरे का संकेत बोर्ड लगाने की मांग की, लेकिन प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे लेखपाल की पिटाई कर दी। लोगों का कहना है कि अवैध खनन के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।
पुलिस कांस्टेबल ने कांवड़ियों की मदद करते हुए बनाई नई उम्मीद
हरदोई में पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है। पीआरवी 5148 पर तैनात कांस्टेबल सुरेश सबलोक कांवड़ियों की सेवा कर रहे हैं। सुरेश सबलोक न केवल कांवड़ियों को जलपान कराते हैं, बल्कि उनके पांव में पड़े छालों पर मरहम पट्टी भी करते हैं। सुरेश सबलोक अपनी तनख्वाह से कांवड़ियों की मदद कर रहे हैं, और ड्यूटी के दौरान शहर कोतवाली क्षेत्र से गुजरने वाले कांवड़ियों की सहायता कर रहे हैं। उनका यह मानवीय प्रयास हरदोई पुलिस के प्रति जनता की सकारात्मक छवि को दर्शाता है।