
Hardoi - सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष पर मुकदमा लिखवाने के लिए, ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन किया
हरदोई में सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष व राष्ट्रीय प्रवक्ता जितेन्द्र वर्मा जीतू के खिलाफ थाने में मुकदमा लिखवाने के लिए ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन किया और कार्यवाही की मांग की जितेन्द्र वर्मा जीतू पर ब्राह्मणों और सनातन का अपमान करने का आरोप लगाया है, साथ ही कार्यवाही न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है, जितेंद्र वर्मा जीतू द्वारा सोशल मीडिया पर ब्राह्मणों, सनातन के खिलाफ एक अभद्र टिप्पणी की गई थी जिससे नाराज ब्राह्मण महासभा के लोगों ने शिकायत देते हुए कार्यवाही की मांग की है।
हरदोई के अतरौली थाने पर हाथ में तख्ती लेकर थाने पहुंचे हिस्ट्रीशीटर अपराधी, अपराध न करने की खाई कसम
हरदोई के अतरौली थाने पर हाथ में तख्ती लेकर थाने पहुंचे हिस्ट्रीशीटर अपराधियों ने अपराध न करने की कसम खाई है। इस दौरान थानाध्यक्ष ने सभी की क्लास लगाते हुए अपराध से दूर रहने की सलाह दी। साथ ही हर महीने थाने आकर हाजिरी लगाने को कहा।
हरदोई में भतीजी से दुष्कर्म करने वाले ताऊ को दी गई सजा
हरदोई के सांडी थाना क्षेत्र में 2020 में 3 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी ताऊ को जिला कोर्ट ने सजा सुनाई है। जघन्य अपराध के बाद आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट ने रिश्ते तार-तार करने वाले ताऊ को दोषी करार देते हुए इस कठोर सजा का फैसला सुनाया।
हरदोई अधिवक्ता जान जाने के मामले में पूर्व सपा जिलाध्यक्ष समेत पांच गिरफ्तार
हरदोई में अधिवक्ता हत्याकांड का खुलासा हो गया है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें सपा का पूर्व जिला अध्यक्ष भी शामिल है। जान जाने का कारण प्रॉपर्टी विवाद था जो सुपारी देकर कराई गई थी। एक शूटर को मुठभेड़ में घायल अवस्था में पकड़ा गया। गिरफ्तार किए गए साजिशकर्ताओं में एक होटल व्यवसायी और दो ठेकेदार भी हैं। तीन आरोपी अभी फरार हैं।
हरदोई में कांग्रेस अध्यक्ष ने दुष्कर्म और जान जाने के पीड़िता के परिजनों से की मुलाकात
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने हरदोई में हुए दो जघन्य अपराधों के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। सांडी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म और जान लेने तथा शहर में एक वरिष्ठ अधिवक्ता की घर में घुसकर गोली मारकर जान ली गई थी। उन्होंने भाजपा सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि प्रदेश में जंगल राज कायम है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की, चाहे वे किसी भी पार्टी के हों और आरोप लगाया कि किशोरी जान जाने के आरोपी भाजपा विधायक के करीबी हैं और इस पर भाजपा चुप है।