Back
Imran Khan
Ghaziabad201001blurImage

बजरिया चौकी में पुलिस ने किया देह व्यापार का भंडाफोड़, लाइव रेड

Imran KhanImran KhanSept 27, 2024 04:21:14
Ghaziabad, Uttar Pradesh:

घंटाघर कोतवाली की बजरिया चौकी क्षेत्र से सामने आया, पुलिस ने बजरिया स्थित कई होटल में रेड मारकर देह व्यापार का भंडाफोड़ कर दिया। ACP कोतवाली ने बजरिया चौकी इंचार्ज सौरभ के साथ 4 होटलों पर रेड मारी। मौके से 9 जोड़ो को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया। ACP रितेश त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना कोतवाली की बजरिया चौकी क्षेत्र से इनपुट के जरिए लगातार देह व्यापार की शिकायत मिल रही थी। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए थाना कोतवाली पुलिस ने महिला फोर्स के साथ बताए गए होटल पर रेड मारी।

0
Report
Ghaziabad201019blurImage

गाजियाबाद में करोड़ों की घड़ी चोरी का खुलासा, चादर गैंग के दो चोर गिरफ्तार

Imran KhanImran KhanAug 30, 2024 04:21:46
Ghaziabad, Uttar Pradesh:

गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन एरिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इंदिरापुरम के साई क्रिएशन शोरूम से हुई करोड़ों रुपये की घड़ी चोरी का खुलासा करते हुए चादर गैंग के दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 46 लाख रुपये की घड़ियां बरामद की गई हैं। डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि इंदिरापुरम के अहिंसा खंड-दो स्थित शोरूम से करीब तीन करोड़ रुपये की 671 घड़ियां चोरी हुई थीं। इस वारदात को बिहार के मोतिहारी जिले के घोडासहन के चादर गैंग ने अंजाम दिया था।

0
Report
Ghaziabad201001blurImage

गाजियाबाद में BJP MLA नंद किशोर गुर्जर ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल

Imran KhanImran KhanAug 29, 2024 06:22:49
Ghaziabad, Uttar Pradesh:

गाजियाबाद में BJP MLA नंद किशोर गुर्जर ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि जिले में जितनी अधिक पुलिस होती है उतनी ही ज्यादा लूट की घटनाएं होती हैं। विधायक ने लव जेहाद और रेप पीड़ितों के आरोपों पर भी प्रतिक्रिया दी जिसमें पीड़ितों ने आरोप लगाया कि आरोपी पक्ष के लोग उन्हें धमका रहे हैं। नंद किशोर गुर्जर ने इस मामले में भड़के और पुलिस की कार्यप्रणाली की आलोचना की।

0
Report
Ghaziabad201002blurImage

गाजियाबाद के पैरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर लूट का खुलासा, 3 शातिर गिरफ्तार

Imran KhanImran KhanAug 24, 2024 04:55:56
Ghaziabad, Uttar Pradesh:

गाजियाबाद में स्वाट टीम और थाना मुरादनगर पुलिस ने पैरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर हुई लूट का खुलासा किया है। तीन शातिर लूटेरे गिरफ्तार किए गए हैं और उनके कब्जे से लूटा गया ट्रक, 1 मोटर, 3 गत्ता पेटी मशीनरी पार्ट, 1 गत्ता पेटी में बॉस कम्पनी के 4 ग्राइंडर, 1 कट्टे में प्लेट बनाने की डाई और 2 टायर जेके कम्पनी रिम बरामद किए गए हैं। डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्रनाथ तिवारी ने यह जानकारी दी।

0
Report
Ghaziabad201001blurImage

गाजियाबाद में भारत बंद के समर्थन में ज्ञापन सौंपा गया

Imran KhanImran KhanAug 22, 2024 04:37:04
Ghaziabad, Uttar Pradesh:

गाजियाबाद में आजाद समाज पार्टी के नेतृत्व में सतपाल चौधरी, जो गाजियाबाद के प्रत्याशी हैं ने भारत बंद का समर्थन किया। उनके साथ निजाम चौधरी, गुलजार सिद्दीकी, कपिल आजाद, अल्ताफ आफताब और शेर लोग भी शामिल थे। उन्होंने कलेक्ट में जाकर ज्ञापन सौंपा।

0
Report
Ghaziabad201001blurImage

गाजियाबाद में नाबालिग के साथ दुष्कर्म: आरोपी युवक गिरफ्तार, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Imran KhanImran KhanAug 21, 2024 08:53:54
Ghaziabad, Uttar Pradesh:

गाजियाबाद के थाना मसूरी पुलिस ने एक युवक को नाबालिग के साथ गलत काम करने के आरोप में गिरफ्तार किया। वादी ने तहरीर में मारूफ नामक युवक पर आरोप लगाया था कि उसने नाबालिग के साथ अनुचित व्यवहार किया। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया था। बता दें कि आरोपी और नाबालिग पहले से परिचित थे और पिछले दो महीने से बातचीत कर रहे थे। कल शाम लगभग 8 बजे आरोपी ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर अपने चाचा के घर ले जाकर दुष्कर्म किया। वहीं आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ हो रही है।

0
Report
Ghaziabad201001blurImage

गाजियाबाद में दुष्कर्म मामला आया सामने, वायरल वीडियो पर पुलिस ने की कार्रवाई

Imran KhanImran KhanAug 06, 2024 07:51:22
Ghaziabad, Uttar Pradesh:

गाजियाबाद के मुरादनगर में महिला के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने पीड़िता से संपर्क किया। आरोप है कि महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया गया और आरोपी ने उसका आपत्तिजनक वीडियो भी बनाया गया। वहीं आरोपी ने वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर पीड़िता से पैसे भी ऐंठे और फिर वीडियो को सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। पुलिस ने आरोपी दीपक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

0
Report
Ghaziabad201001blurImage

गाजियाबाद में पेरेंट्स एसोसिएशन ने शिक्षा अधिकारी कार्यालय में की तालाबंदी

Imran KhanImran KhanAug 05, 2024 11:00:03
Ghaziabad, Uttar Pradesh:

गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन और आरटीई के अभिभावकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की तालाबंदी कर दी। काफी दिनों से ये एसोसिएशन गरीब रेखा के नीचे वाले बच्चों के एडमिशन को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही थी क्योंकि स्कूल इन बच्चों का एडमिशन नहीं कर रहे हैं। अपनी मांगों को लेकर आज अभिभावकों ने बेसिक शिक्षा ऑफिस में तालाबंदी कर दी।

1
Report
Ghaziabad201301blurImage

दूधेश्वर नाथ नाथ मंदिर गाजियाबाद में शिवरात्रि का उत्सव धूमधाम से मनाया गया

Imran KhanImran KhanAug 03, 2024 15:44:35
Noida, Uttar Pradesh:

सावन शिवरात्रि पर गाजियाबाद के श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में भव्य जलाभिषेक के लिए लाखों कांवड़ियों की भीड़ उमड़ी। मंदिर में डाक कांवड़ियों की संख्या हजारों में है, और रात्रि तक विभिन्न राज्यों के लाखों कांवड़िए जलाभिषेक करेंगे। सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं। जलाभिषेक 3:27 बजे से शुरू हुआ, लेकिन इससे पहले ही भक्तों की लंबी कतारे लग गईं। श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज ने सावन मास की शिवरात्रि के महत्व को उजागर किया।

0
Report