गाजियाबाद में स्वाट टीम और थाना मुरादनगर पुलिस ने पैरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर हुई लूट का खुलासा किया है। तीन शातिर लूटेरे गिरफ्तार किए गए हैं और उनके कब्जे से लूटा गया ट्रक, 1 मोटर, 3 गत्ता पेटी मशीनरी पार्ट, 1 गत्ता पेटी में बॉस कम्पनी के 4 ग्राइंडर, 1 कट्टे में प्लेट बनाने की डाई और 2 टायर जेके कम्पनी रिम बरामद किए गए हैं। डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्रनाथ तिवारी ने यह जानकारी दी।