Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Imran Khan
Ghaziabad201001

Ghaziabad: राजनगर डिस्ट्रिक्ट सेंटर में पार्किंग विवाद में युवकों की पिटाई, 3 गिरफ्तार

Imran KhanImran KhanDec 28, 2024 10:26:34
Ghaziabad, Uttar Pradesh:

राजनगर डिस्ट्रिक्ट सेंटर स्थित एक रेस्टोरेंट के बाहर पार्किंग विवाद के चलते कुछ युवाओं के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान लाठी-डंडों का इस्तेमाल किया गया, जिससे मामला गंभीर हो गया। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें युवाओं के बीच हुई हिंसा के दृश्य स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0
comment0
Report
Ghaziabad201001

बजरिया चौकी में पुलिस ने किया देह व्यापार का भंडाफोड़, लाइव रेड

Imran KhanImran KhanSept 27, 2024 04:21:14
Ghaziabad, Uttar Pradesh:

घंटाघर कोतवाली की बजरिया चौकी क्षेत्र से सामने आया, पुलिस ने बजरिया स्थित कई होटल में रेड मारकर देह व्यापार का भंडाफोड़ कर दिया। ACP कोतवाली ने बजरिया चौकी इंचार्ज सौरभ के साथ 4 होटलों पर रेड मारी। मौके से 9 जोड़ो को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया। ACP रितेश त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना कोतवाली की बजरिया चौकी क्षेत्र से इनपुट के जरिए लगातार देह व्यापार की शिकायत मिल रही थी। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए थाना कोतवाली पुलिस ने महिला फोर्स के साथ बताए गए होटल पर रेड मारी।

0
comment0
Report
Ghaziabad201019

गाजियाबाद में करोड़ों की घड़ी चोरी का खुलासा, चादर गैंग के दो चोर गिरफ्तार

Imran KhanImran KhanAug 30, 2024 04:21:46
Ghaziabad, Uttar Pradesh:

गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन एरिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इंदिरापुरम के साई क्रिएशन शोरूम से हुई करोड़ों रुपये की घड़ी चोरी का खुलासा करते हुए चादर गैंग के दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 46 लाख रुपये की घड़ियां बरामद की गई हैं। डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि इंदिरापुरम के अहिंसा खंड-दो स्थित शोरूम से करीब तीन करोड़ रुपये की 671 घड़ियां चोरी हुई थीं। इस वारदात को बिहार के मोतिहारी जिले के घोडासहन के चादर गैंग ने अंजाम दिया था।

0
comment0
Report
Ghaziabad201001

गाजियाबाद में BJP MLA नंद किशोर गुर्जर ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल

Imran KhanImran KhanAug 29, 2024 06:22:49
Ghaziabad, Uttar Pradesh:

गाजियाबाद में BJP MLA नंद किशोर गुर्जर ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि जिले में जितनी अधिक पुलिस होती है उतनी ही ज्यादा लूट की घटनाएं होती हैं। विधायक ने लव जेहाद और रेप पीड़ितों के आरोपों पर भी प्रतिक्रिया दी जिसमें पीड़ितों ने आरोप लगाया कि आरोपी पक्ष के लोग उन्हें धमका रहे हैं। नंद किशोर गुर्जर ने इस मामले में भड़के और पुलिस की कार्यप्रणाली की आलोचना की।

0
comment0
Report
Advertisement
Ghaziabad201002

गाजियाबाद के पैरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर लूट का खुलासा, 3 शातिर गिरफ्तार

Imran KhanImran KhanAug 24, 2024 04:55:56
Ghaziabad, Uttar Pradesh:

गाजियाबाद में स्वाट टीम और थाना मुरादनगर पुलिस ने पैरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर हुई लूट का खुलासा किया है। तीन शातिर लूटेरे गिरफ्तार किए गए हैं और उनके कब्जे से लूटा गया ट्रक, 1 मोटर, 3 गत्ता पेटी मशीनरी पार्ट, 1 गत्ता पेटी में बॉस कम्पनी के 4 ग्राइंडर, 1 कट्टे में प्लेट बनाने की डाई और 2 टायर जेके कम्पनी रिम बरामद किए गए हैं। डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्रनाथ तिवारी ने यह जानकारी दी।

0
comment0
Report
Advertisement
Back to top