पेयजल योजना के पाइप चोरी करने वाले 5 शातिर चोर गिरफ्तार
पेयजल योजना के पाइप चोरी करने वाले 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों की निशानदेही पर दो लाख रुपये कीमत के तीन बंडल पाइप एक फैक्ट्री से बरामद किए गए, जहां चोरी के पाइप दाना बनाने के लिए बेचे गए थे। चोला के गांव बंचवाली से 23 अगस्त की रात पाइप चोरी किए गए थे। पुलिस ने फैक्ट्री मालिक आबिद, पिंकी, राहुल, सगीर और अब्दुल कादिर को गिरफ्तार किया। ये शातिर चोर अन्य वारदातों में भी शामिल रहे हैं। बुलंदशहर की चोला और सिकंदराबाद पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह खुलासा हुआ।
सिकंदराबाद में सुबह की सैर पर निकले प्रॉपर्टी डीलर की गई जान
सिकंदराबाद के गुलावठी रोड स्थित इदरीस कॉलोनी में एक प्रॉपर्टी डीलर की सुबह की सैर के दौरान जान ले ली गई। अज्ञात हमलावर ने इस घटना को अंजाम दिया। गंभीर हालत में प्रॉपर्टी डीलर को निजी अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
प्रेमिका के साथ ओयो होटल में रुके युवक का कमरे में मिला शव
सिकंदराबाद के एक होटल में प्रेमिका के साथ रुके युवक का शव मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने बताया कि पक्का बाग निवासी युवक एक होटल में प्रेमिका के साथ रुका हुआ था। उसके मोबाइल की दुकान पर कार्य करता था। उसका अलीगढ़ की एक युवती से प्रेम प्रसंग था। युवती अलीगढ़ से सिकंदराबाद आई हुई थी और वह मोहल्ले में स्थित एक होटल में रुके हुए थे।
सिकंद्राबाद में डग्गामार वाहनों के खिलाफ अनशन समाप्त, अफसरों ने दिए आश्वासन
डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अनुबंधित बस ओनर्स एसोसिएशन का आमरण अनशन समाप्त हो गया। एसोसिएशन के पदाधिकारी सोमवार से अनशन पर थे। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली और गाजियाबाद के लिए डग्गामार वाहन प्रशासन की मिलीभगत से बेखौफ दौड़ रहे हैं और उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। अफसरों के आश्वासन के बाद अनशन समाप्त कर दिया गया।
डग्गामार वाहनों पर रोक लगाने की मांग, बस मालिक बैठे भूख हड़ताल पर
सिकंदराबाद के गुर्जर चौक पर अनुबंधित बस ओनर्स एसोसिएशन ट्रस्ट गाजियाबाद के नेतृत्व में बस ऑपरेटर धरने पर बैठे थे। उन्होंने आरोप लगाया है कि अलीगढ़ से लेकर दिल्ली, गाजियाबाद तक अवैध डागामार बसें, टैम्पो, ईको कार, मिनी बसे पुलिस प्रशासन के शह पर चल रही है। कई बार शिकायती पत्र दिए गए, पुलिस से भी इसकी शिकायत की गई लेकिन अब तक कोई भी उचित कार्यवाही नहीं हुई है। डागामार वाहनों की वजह से राज्य सरकार को राजस्व की बड़ी हानि हो रही है। अनुबंधित बसों को भी सवारी न मिलने से भारी नुकसान हो रहा है।
नाले में मिले युवक के शव की हुई शिनाख्त
सिकंदराबाद के सिरोधन रोड स्थित नाले में सुबह अज्ञात युवक का शव मिला। जहां शव मिलने पर आसपास स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई। अज्ञात शव पड़ा होने की स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकलवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शव के कपड़ों की तलाशी लेने के दौरान जेब मे मिले कुछ कागजातों के आधार पर शव की शिनाख्त की। कागजातों में मिले एक मोबाइल नम्बर से सम्पर्क किया गया तो शव की शिनाख्त ग्राम डम्मीनगर थाना उघेती बदायूं के रूप में हुई।