BALRAMPUR-विद्यार्थियों को यातायात नियमों के पालन करने की दिलायी गयी शपथ।
बलरामपुर सडक सुरक्षा माह के अन्तर्गत जनमानस को यातायात के नियमों एवं सुरक्षा मानकों के प्रति जागरूकता एवं सुरक्षित परिवहन को प्रोत्साहित करने के उददेश्य से पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के निर्देशन में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज प्रभारी यातायात उमेश यादव अपनी टीम के साथ डी0ए0वी0 स्कूल, बलरामपुर में यातायात जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विद्यार्थियों व कॉलेज स्टाफ को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया गया।
Gonda: सरकारी योजनाओं का उड़ाया जा रहा मजाक, पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान पर कार्रवाई की मांग
ग्राम पंचायत गजपुर ग्रिंट के मजरा झलहिया में पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान द्वारा सरकारी योजनाओं को नजरअंदाज करते हुए पीले और राठ ईंटों से खड़ंजा लगाया जा रहा है। ग्राम प्रधान ने बताया कि दोनों प्रकार की ईंटों का इस्तेमाल किया गया है। स्थानीय पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान में किसी का डर नहीं दिखाई दे रहा है। जब इस मामले में खंड विकास अधिकारी गैंडास बुजुर्ग से संपर्क करने की कोशिश की गई तो बात नहीं हो सकी। इसके बाद उपजिलाधिकारी उतरौला से बातचीत की गई जिन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।