रेहरा बाजार थाना क्षेत्र के किसानों की फसलें आवारा पशुओं से नष्ट हो रही हैं। ग्राम सभा रेहरा में स्थित गौशाला के पशुओं को खेतों में छोड़ा जा रहा है, इससे किसानों की मेहनत पर पानी फिर रहा है। किसानों का कहना है कि गौशाला प्रबंधन की लापरवाही से उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है। पशुओं को नियंत्रित करने के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है। स्थानीय प्रशासन की ओर से भी इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि गौशाला के पशुओं को नियंत्रित किया जाए। साथ ही उचित देखभाल की व्यवस्था की जाए, जिससे फसलों को नुकसान न पहुंचे।