Back
Hansraj Sharma
Balrampur271307blurImage

Gonda - रेहरा बाजार गौशाला के पशुओं से ग्रामीण परेशान

Hansraj SharmaHansraj SharmaApr 29, 2025 10:35:35
Sarai Khas, Uttar Pradesh:

रेहरा बाजार थाना क्षेत्र के किसानों की फसलें आवारा पशुओं से नष्ट हो रही हैं। ग्राम सभा रेहरा में स्थित गौशाला के पशुओं को खेतों में छोड़ा जा रहा है, इससे किसानों की मेहनत पर पानी फिर रहा है। किसानों का कहना है कि गौशाला प्रबंधन की लापरवाही से उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है। पशुओं को नियंत्रित करने के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है। स्थानीय प्रशासन की ओर से भी इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि गौशाला के पशुओं को नियंत्रित किया जाए। साथ ही उचित देखभाल की व्यवस्था की जाए, जिससे फसलों को नुकसान न पहुंचे।

0
Report
Balrampur271312blurImage

Gonda: सांसद निधि से बन रही सड़क में अनियमितता, घटिया सामग्री का उपयोग

Hansraj SharmaHansraj SharmaMar 28, 2025 09:18:38
Gajpur Grint, Uttar Pradesh:

ग्राम पंचायत नत्थईपुर कानूनगो के कुर्मी डिह गांव में सांसद निधि से इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कराया जा रहा है लेकिन इसमें भारी अनियमितता सामने आई है। निर्माण में दोयम दर्जे की पीली ईंटों का उपयोग किया जा रहा है और नीचे सिर्फ रेतयुक्त मिट्टी डालकर सीमेंटेड ईंटें बिछाई जा रही हैं। इससे गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों की अनदेखी हो रही है। जब इस मामले में विकासखंड अधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मौके की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

0
Report
Balrampur271307blurImage

बलरामपुरः कूट रचित दस्तावेज से चारपहिया वाहन फाइनेंस करा धोखाधड़ी करने वाले गैंग का पर्दाफाश

Hansraj SharmaHansraj SharmaFeb 04, 2025 12:56:58
Sarai Khas, Uttar Pradesh:

बलरामपुर पुलिस ने कूट रचित दस्तावेज पर चार पहिया लग्जरी वाहनों को बैंको से फाइनेंस कराकर और फर्जी कागजों से ही आर टी ओं में रजिस्ट्रेशन कराने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन चारपहिया वाहन भी बरामद किया है।

0
Report
Balrampur271307blurImage

BALRAMPUR-विद्यार्थियों को यातायात नियमों के पालन करने की दिलायी गयी शपथ।

Hansraj SharmaHansraj SharmaJan 09, 2025 15:38:35
Pipra Grint, Uttar Pradesh:

बलरामपुर सडक सुरक्षा माह के अन्तर्गत जनमानस को यातायात के नियमों एवं सुरक्षा मानकों के प्रति जागरूकता एवं सुरक्षित परिवहन को प्रोत्साहित करने के उददेश्य से पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के निर्देशन में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज प्रभारी यातायात उमेश यादव अपनी  टीम के साथ डी0ए0वी0 स्कूल, बलरामपुर में यातायात जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विद्यार्थियों व कॉलेज स्टाफ को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया गया।

0
Report
Balrampur271312blurImage

Gonda: सरकारी योजनाओं का उड़ाया जा रहा मजाक, पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान पर कार्रवाई की मांग

Hansraj SharmaHansraj SharmaJan 06, 2025 09:37:42
Husainabad Grint, Uttar Pradesh:

ग्राम पंचायत गजपुर ग्रिंट के मजरा झलहिया में पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान द्वारा सरकारी योजनाओं को नजरअंदाज करते हुए पीले और राठ ईंटों से खड़ंजा लगाया जा रहा है। ग्राम प्रधान ने बताया कि दोनों प्रकार की ईंटों का इस्तेमाल किया गया है। स्थानीय पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान में किसी का डर नहीं दिखाई दे रहा है। जब इस मामले में खंड विकास अधिकारी गैंडास बुजुर्ग से संपर्क करने की कोशिश की गई तो बात नहीं हो सकी। इसके बाद उपजिलाधिकारी उतरौला से बातचीत की गई जिन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

1
Report