सीहोर में भारी बारिश के चलते जन जीवन हुआ अस्त व्यस्तमध्य प्रदेश के सीहोर जिले में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई नदियां और नाले उफान पर हैं, जिससे लोगों का जीवन संकट में है। इस बीच, सीवन नदी के पुल पर कुछ लोगों ने अपने वाहनों सहित उफनती नदी को पार करने का खतरनाक प्रयास किया। नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ था और पानी का बहाव तेज था। फिर भी, कुछ लोग बिना सोचे-समझे अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार करने की कोशिश करते दिखे। यह देखकर मौके पर मौजूद लोगों की सांसें थम गईं।