सीहोर में भारी बारिश के चलते जन जीवन हुआ अस्त व्यस्त
सीहोर में भारी बारिश के चलते जन जीवन हुआ अस्त व्यस्तमध्य प्रदेश के सीहोर जिले में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई नदियां और नाले उफान पर हैं, जिससे लोगों का जीवन संकट में है। इस बीच, सीवन नदी के पुल पर कुछ लोगों ने अपने वाहनों सहित उफनती नदी को पार करने का खतरनाक प्रयास किया। नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ था और पानी का बहाव तेज था। फिर भी, कुछ लोग बिना सोचे-समझे अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार करने की कोशिश करते दिखे। यह देखकर मौके पर मौजूद लोगों की सांसें थम गईं।
आष्टा में युवक की पिटाई का वीडियो वायरल जिसके चलते दो आरोपी गिरफ्तार
सीहोर के आष्टा में एक युवक की सड़क पर पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बताया जा रहा है कि मोहर्रम के जुलूस के दौरान हुई बहस के बाद यह घटना हुई। वीडियो में कुछ युवक एक व्यक्ति को लात-घूंसों से पीटते दिख रहे हैं। पीड़ित युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
सीहोर के खेत में काम कर रहे मजदूरों पर गिरी आकाशीय बिजली, 7 मजदूर हुए घायल
सीहोर के ग्राम खाबदा में खेत पर काम कर रहे 7 मजदूरों पर आकाशीय बिजली गिर गई है जिसके कारण वे घायल हो गए हैं। घायलों को पहले क्षेत्र के अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया। दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें नर्मदा पुरम रेफर किया गया है। बताया गया है कि यह सभी मजदूर खेत में धान की रोपाई कर रहे थे। इसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली इनके ऊपर गिर गई। जिससे यह झुलस गए पांच मजदूरों को प्राथमिक उपचार के बाद क्षेत्र के अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
MP के सीहोर में घायल बाघ शावकों को विशेष ट्रेन से भोपाल रेफर किया गया
सीहोर के बुधनी में कल ट्रेन से टकराकर एक बाघ की जान चली गई थी और दो शावक घायल हो गए थे। घायल शावकों को इलाज के लिए बुधनी से भोपाल रेफर करने के लिए विशेष ट्रेन चलाई गई। बाघिन पूरी रात बच्चों के पास रहने के कारण रेस्क्यू में कठिनाई आई थी। ट्रेन में वन विभाग के अधिकारियों के साथ सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह भी मौजूद थे।
चलती क्लास में छात्र के ऊपर गिरा पंखा वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
सीहोर के आष्टा में निजी स्कूल पुष्प हायर सेकेंडरी स्कूल की छत से क्लास में एक तीसरी कक्षा की छात्रा के ऊपर पंखा गिर गया, जिससे छात्रा बुरी तरह घायल हो गई। पंखा गिरने का पूरी घटना CCTV में कैद हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना गुरुवार की बताई जा रही है आस्था के पुष्प हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा जो अपनी कक्षा में पढ़ाई कर रही थी तभी अचानक ऊपर से सीलिंग फैन उसके सर पर आ गिरा, जिससे छात्रा के सिर में गंभीर चोट आई है, जिसका इलाज भोपाल में जारी है।