
Maharajganj - पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-नेपाल बॉर्डर पर हाई अलर्ट
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत नेपाल बॉर्डर के ठूठीबारी चेक पोस्ट पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। सीमा पर एसएसबी जवान और पुलिस कर्मी हर आने-जाने वाले व्यक्ति की सघन तलाशी कर रहे हैं। डॉग स्क्वॉड सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट मोड में हैं। साथ ही नेपाली सुरक्षा एजेंसियों की भी मदद ली जा रही है ताकि कोई राष्ट्र विरोधी तत्व भारतीय सीमा में घुसपैठ ना कर सके. पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले के बाद जनपद के पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने सीमावर्ती थानों को कड़ी सतर्कता बरतने के साथ सीमा पर आने- जाने वालों संदिग्धों पर कड़ी निगरानी रखने के सख्त निर्देश दिए हैं।
Maharajganj - पुरानी रंजिश में धारदार हथियार से हमला, एक की हालत गंभीर
दो लोगों के पुरानी रंजिश को लेकर आपस में विवाद हो गया. जिसमें एक ने दूसरे पर धारदार हथियार से हमला कर उसे घायल कर दिया. गंभीर हालत में घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया ,जहाँ उसका ईलाज जारी है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने धारदार हथियार बरामद कर आरोपी गिरफ्तार कर लिया है. मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम है ,पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।