
Maharajganj - डीआईजी ने ठूठीबारी कोतवाली का किया निरीक्षण, महिला हेल्प डेस्क और शस्त्रागार की जांच
ठूठीबारी कोतवाली में डीआईजी ने वार्षिक निरीक्षण कर थाना परिसर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला हेल्प डेस्क, शस्त्रागार और अभिलेखों की गहनता से जांच की। पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए उन्होंने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने पर बल दिया। निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रहरियों को साफा और टॉर्च भी वितरित किए गए, जिससे ग्रामीण सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती मिल सके। डीआईजी ने थाने की साफ-सफाई और कार्यप्रणाली पर संतोष जताया और आवश्यक सुधारों के लिए निर्देश भी दिए।
Maharajganj - संदिग्ध युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा
ठूठीबारी रामनगर रोड़ स्थित बस स्टैंड के समीप मंगलवार शाम को एक संदिग्ध युवक को ग्रामीणों ने देखा हाव भाव पूछताछ में युवक संदिग्ध होने पर पकड़ पुलिस को सूचना देकर हवाले कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त युवक के बोलचाल की भाषा स्थानीय नहीं लग रही थी वही उसके पास दो तरह का आधार कार्ड भी मिला है। इस संबंध में ठूठीबारी थानाध्यक्ष महेंद्र मिश्रा ने बताया कि संदिग्ध युवक के पास से फरेंदा का आधार कार्ड व श्रम कार्ड मिला है।फरेंदा पुलिस से पुष्टि कराई जा रही है।
Mahrajganj - आतंकी हमले का युवाओं ने जताया विरोध
स्थानीय चौराहे पर युवाओं द्वारा रैली निकाल कर विरोध जताया गया। साथ ही इस आतंकी हमले का कड़ा जवाब देने की सरकार से अपील की गयी। इस दौरान विक्रम दिवाकर पाण्डेय उर्फ मोनू पाण्डेय के नेतृत्व में युवाओं ने अपने हाथों में तख्तियाँ और बैनर लेकर आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखायी और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की,साथ ही देशवासियों से शांति और भाईचारे को बनाये रखने की अपील करते भारत माता की जय सहित और भी बहुत नारे लगाये।
Maharajganj - मदरसे का अवैध कब्जा,प्रशासन ने चलाया बुलडोजर
कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा रामनगर में तालाब की भूमि पर वर्षों से चल रहे अवैध कब्जे को प्रशासन ने सोमवार को ध्वस्त कर दिया। रामनगर के दिवान टोला में गाटा संख्या 330 पर स्थित तालाब की भूमि पर मदरसा इस्लामिया अरबिया चिश्तिया फैजुर्रशुल मदरसा ने कई वर्षों से कब्जा जमा रखा था। राजस्व विभाग की बार-बार चेतावनी के बावजूद भी अतिक्रमण नही हटाया गया ।
Mahrajganj- ट्रैक्टर-ट्राली ने मारी दो लोगों को टक्कर
ठूठीबारी ग्राम सभा भरवलिया रोड पर अचानक अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली ने दो लोगों को टक्कर मार दी. मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को निचलौल सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया, जहां घायल की पहचान मुकेश पुत्र राम रामाधारे निवासी करमाहिया थाना निचलौल, मनोज पुत्र शंभू निषाद दिव्यापुर थाना सिसवा बाजार महाराजगंज के रूप में हुई है।