Back
Chaman Mishra
Barabanki225203

बाराबंकीः प्राथमिक विद्यालय के परिसर में हो रहा आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन, आंगनबाड़ी भवन हुआ जर्जर

Chaman MishraChaman MishraNov 28, 2024 08:54:17
Jahangeerabad, Uttar Pradesh:

देवा ब्लॉक के ग्राम पंचायत गोदहा का आंगनबाड़ी केंद्र जर्जर हो चुका है जिसके चलते वहां पर पढ़ने वाले बच्चों को प्राथमिक विद्यालय के परिसर में बैठाया जा रहा है।  आंगनबाड़ी के लिए जो बिल्डिंग बनाई गई है। उसमें गुणवत्ता का जरा सा भी ख्याल नहीं है।

0
Report
Barabanki225203

बाराबंकीः झाड़ियों से घिरा आगनवाड़ी केंद्र, प्राथमिक विद्यालय में हो रहा आगनवाड़ी केंद्र का संचालन

Chaman MishraChaman MishraNov 27, 2024 13:12:05
Jahangeerabad, Uttar Pradesh:

बाराबंकी जिले के देवा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत गोद में बने आंगनबाड़ी केंद्र में इन दिनों घास का अम्बार लग हुआ है। साथ ही बिना देख-रेख के भवन की भी हालत जर्जर होते जा रही है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उषा देवी मजबूरी में प्राथमिक विद्यालय में आगनवाड़ी केंद्र का संचालन कर रही हैं। इसको लेकर कई बार शिकायत भी की गई, लेकिन जिम्मेदार लोग इससे अनजान बनेे हुए हैं।

0
Report