बांका में देवघर मुख्य सड़क मार्ग के बियाही मोड़ के समीप दोपहर में सड़क किनारे एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया। महिला बसमता पंचायत के कटहरा गांव निवासी मिथलेश की पत्नी है, जब प्रसव पीड़ा होने पर स्वजनों ने प्रसव कराने कटोरिया अस्पताल ले गए। जहां काफी मशक्कत के बावजूद भी प्रसव नहीं होने पर चिकित्सकों द्वारा प्रसव कराने हेतु 8:30 बजे देवघर रेफर कर दिया। अस्पताल द्वारा एम्बुलेंस नहीं दिए जाने पर स्वजनों ने ऑटो से लेकर गए, जहां पीड़ा से तड़प रही महिला ने बीच रास्ते में ही बच्चे को जन्म दिया।