
सूरजपुर में हाथियों का मनमोहक वीडियो वायरल, पानी में मस्ती करते दिखा झुंड
सूरजपुर जिले में जहां हाथियों का जिक्र आते ही उनके उत्पात की चर्चा होती है, वहीं इस बार उनका एक मनमोहक चेहरा सामने आया है। प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में हाथियों का झुंड अपने बच्चों के साथ पानी में मस्ती करते हुए नजर आया। हाथियों के इस खेल का नजारा देखने के लिए कई लोग इकट्ठा हुए और किसी ने इस मनोरम दृश्य का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें हाथियों का खेल और उनका प्यारा अंदाज लोगों का दिल जीत रहा है।
सूरजपुर में नए SP की कार्रवाई, गैरहाजिर आरक्षक निलंबित
नए पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर ने ड्यूटी पर गैरहाजिर रहने वाले एक आरक्षक को निलंबित कर दिया है। यह आरक्षक फॉलो वाहन में तैनात था। इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। नए SP की इस सख्त कार्रवाई से अन्य पुलिसकर्मियों को भी चेतावनी मिली है कि वे अपनी ड्यूटी के प्रति गंभीर रहें।
सूरजपुर में दोहरे हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ प्रदर्शन!
सूरजपुर में दोहरे हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ स्थानीय लोगों ने बस स्टैंड पर प्रदर्शन किया। लोग आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे थे। यह प्रदर्शन 13 अक्टूबर को प्रधान आरक्षक की बेटी और पत्नी की हत्या के आरोपियों के खिलाफ किया गया। उज्वल दिवान की आजाद पार्टी के बैनर तले आयोजित इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस भी मौके पर मौजूद थी।
सुरजपुर में नीलगाय का शव: शिकारियों की करतूत का पर्दाफाश!
सुरजपुर के खेत में नीलगाय का शव मिला है, जिसके चलते शिकारियों द्वारा नीलगाय के शिकार किए जाने की आशंका जताई जा रही है। यह मामला वन परिक्षेत्र सूरजपुर के करंजी झूमर पारा का है। घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है।
सूरजपुर में दोहरे हत्याकांड ने मचाई हड़कंप, स्कूल में शोक का माहौल!
सूरजपुर में हुए दोहरे हत्याकांड से पूरे प्रदेश में आक्रोश व्याप्त है। इस घटना के संबंध में सूरजपुर के साधुराम विद्या मंदिर ने 1 दिवसीय अवकाश घोषित किया। बता दें कि कक्षा 7वीं की छात्रा को श्रद्धांजलि देने के लिए यह सभा आयोजित की गई। विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि मृतक छात्रा केवल अच्छी ही नहीं व पढ़ाई में भी अव्वल थीं, जिसके चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट रहती थी। इस घटना ने पूरे स्कूल में शोक का माहौल बना दिया है। विद्यालय प्रबंधन ने सरकार से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।