सूरजपुर जिले में जहां हाथियों का जिक्र आते ही उनके उत्पात की चर्चा होती है, वहीं इस बार उनका एक मनमोहक चेहरा सामने आया है। प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में हाथियों का झुंड अपने बच्चों के साथ पानी में मस्ती करते हुए नजर आया। हाथियों के इस खेल का नजारा देखने के लिए कई लोग इकट्ठा हुए और किसी ने इस मनोरम दृश्य का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें हाथियों का खेल और उनका प्यारा अंदाज लोगों का दिल जीत रहा है।