Back
Azaz Ahamed
Surajpur497333blurImage

सूरजपुर में हाथियों का मनमोहक वीडियो वायरल, पानी में मस्ती करते दिखा झुंड

Azaz AhamedAzaz AhamedOct 28, 2024 06:34:40
Premnagar, Chhattisgarh:

सूरजपुर जिले में जहां हाथियों का जिक्र आते ही उनके उत्पात की चर्चा होती है, वहीं इस बार उनका एक मनमोहक चेहरा सामने आया है। प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में हाथियों का झुंड अपने बच्चों के साथ पानी में मस्ती करते हुए नजर आया। हाथियों के इस खेल का नजारा देखने के लिए कई लोग इकट्ठा हुए और किसी ने इस मनोरम दृश्य का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें हाथियों का खेल और उनका प्यारा अंदाज लोगों का दिल जीत रहा है।

0
Report
Surajpur497333blurImage

सूरजपुर में नए SP की कार्रवाई, गैरहाजिर आरक्षक निलंबित

Azaz AhamedAzaz AhamedOct 26, 2024 16:25:04
Premnagar, Chhattisgarh:

नए पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर ने ड्यूटी पर गैरहाजिर रहने वाले एक आरक्षक को निलंबित कर दिया है। यह आरक्षक फॉलो वाहन में तैनात था। इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। नए SP की इस सख्त कार्रवाई से अन्य पुलिसकर्मियों को भी चेतावनी मिली है कि वे अपनी ड्यूटी के प्रति गंभीर रहें।

0
Report
Surajpur497333blurImage

सूरजपुर में दोहरे हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ प्रदर्शन!

Azaz AhamedAzaz AhamedOct 22, 2024 13:46:19
Premnagar, Chhattisgarh:

सूरजपुर में दोहरे हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ स्थानीय लोगों ने बस स्टैंड पर प्रदर्शन किया। लोग आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे थे। यह प्रदर्शन 13 अक्टूबर को प्रधान आरक्षक की बेटी और पत्नी की हत्या के आरोपियों के खिलाफ किया गया। उज्वल दिवान की आजाद पार्टी के बैनर तले आयोजित इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस भी मौके पर मौजूद थी।

0
Report
Surajpur497333blurImage

सुरजपुर में नीलगाय का शव: शिकारियों की करतूत का पर्दाफाश!

Azaz AhamedAzaz AhamedOct 22, 2024 13:35:18
Premnagar, Chhattisgarh:

सुरजपुर के खेत में नीलगाय का शव मिला है, जिसके चलते शिकारियों द्वारा नीलगाय के शिकार किए जाने की आशंका जताई जा रही है। यह मामला वन परिक्षेत्र सूरजपुर के करंजी झूमर पारा का है। घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है।

0
Report
Surajpur497333blurImage

सूरजपुर में दोहरे हत्याकांड ने मचाई हड़कंप, स्कूल में शोक का माहौल!

Azaz AhamedAzaz AhamedOct 16, 2024 09:11:45
Premnagar, Chhattisgarh:

सूरजपुर में हुए दोहरे हत्याकांड से पूरे प्रदेश में आक्रोश व्याप्त है। इस घटना के संबंध में सूरजपुर के साधुराम विद्या मंदिर ने 1 दिवसीय अवकाश घोषित किया। बता दें कि कक्षा 7वीं की छात्रा को श्रद्धांजलि देने के लिए यह सभा आयोजित की गई। विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि मृतक छात्रा केवल अच्छी ही नहीं व पढ़ाई में भी अव्वल थीं, जिसके चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट रहती थी। इस घटना ने पूरे स्कूल में शोक का माहौल बना दिया है। विद्यालय प्रबंधन ने सरकार से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

0
Report
Surajpur497229blurImage

सूरजपुर में प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की ली गई जान

Azaz AhamedAzaz AhamedOct 14, 2024 15:17:27
Surajpur, Chhattisgarh:

सूरजपुर में वार्ड नंबर 2 में एक आरोपी ने प्रधान आरक्षक तालिब शेख के घर में घुसकर उनकी पत्नी और नाबालिग बेटी की जान ले ली। यह आरोपी कुलदीप साहू है, जिसने पहले दुर्गा विसर्जन के दौरान एक आरक्षक पर गर्म तेल फेंका था। पुलिस ने शवों को बरामद कर लिया है और जांच जारी है।

0
Report
Surajpur497333blurImage

आरक्षक के ऊपर एक बदमाश ने खोलता हुआ तेल फेंका

Azaz AhamedAzaz AhamedOct 14, 2024 11:50:47
Premnagar, Chhattisgarh:

सूरजपुर कोतवाली थाना क्षेत्र का है जहां ड्यूटी पर तैनात आरक्षक के ऊपर एक बदमाश ने खोलता हुआ तेल फेंक दिया, जिससे जवान बुरी तरह झुलस गया। दरअसल सूरजपुर कोतवाली में पदस्थ घनश्याम सोनवानी की ड्यूटी दुर्गा विसर्जन में लगाई गई थी। आरक्षक अपनी ड्यूटी खत्म करके चाय की दुकान में चाय पी रहा था। इसी दौरान नोकझोंक हो गई जिसके बाद खोलते तेल को जवान के ऊपर फेंक दिया जिससे जवान बुरी तरह झुलस गया, जिसके बाद पास खड़े आरक्षकों की मदद से घायल आरक्षक को जिला अस्पताल में लाया गया है।

0
Report
Surajpur497333blurImage

सूरजपुर आक्रोशित भीड़ ने SDM के साथ भी की मारपीट

Azaz AhamedAzaz AhamedOct 14, 2024 10:29:23
Premnagar, Chhattisgarh:

सूरजपुर घटना को लेकर लोगों का नहीं हो रहा आक्रोश कम। आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर में लगाई आग, ख़ड़े वाहनों को भी आग के हवाले किया। आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज है। बीच बचाव करने गए SDM पर लोगों का गुस्सा फूटा। आक्रोशित भीड़ ने SDM के साथ भी की मारपीट। पुलिस ने SDM गन्नाथ वर्मा को भीड़ के चंगुल से बचाकर बाहर निकाला। घटना को लेकर मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद ।

0
Report
Surajpur497333blurImage

चोरी की आशंका पर एक युवक की बेरहमी से पिटाई

Azaz AhamedAzaz AhamedSept 18, 2024 08:53:00
Premnagar, Chhattisgarh:

सूरजपुर में चोरी के शक में एक युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना SECL क्षेत्र भटगांव के सब एरिया मैनेजर ऑफिस में हुई, जहां मुख्य सुरक्षा अधिकारी और 3 गार्डों ने भटगांव के निवासी युवक को SECL के सामान चुराने के आरोप में बंधक बनाकर मारा-पीटा। घटना का वीडियो भी बनाया गया जो बाद में वायरल हो गया। वायरल वीडियो के बाद भटगांव पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मारपीट करने वाले SECL कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया और आगे की कार्रवाई शुरू की।

0
Report
Surajpur497229blurImage

बिहारपुर में कुएं में गिरे दो भालू का सफल रेस्क्यू

Azaz AhamedAzaz AhamedSept 17, 2024 14:21:11
Surajpur, Chhattisgarh:

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के बिहारपुर वन परिक्षेत्र के अवंतिकापुर गांव में दो भालू एक कुएं में गिर गए। इस घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हलचल मच गई। भारी बारिश के बीच लगभग पांच घंटे की कठिन मेहनत के बाद वन अमले और स्थानीय ग्रामीणों ने भालुओं को सुरक्षित रेस्क्यू किया। रेस्क्यू के बाद भालू जंगल की ओर लौट गए, जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

1
Report
Surajpur497333blurImage

सूरजपुर अधिकारी कर्मचारी फ़ेडरेशन के द्वारा मशाल रैली

Azaz AhamedAzaz AhamedSept 12, 2024 06:12:42
Premnagar, Chhattisgarh:

सूरजपुर अधिकारी कर्मचारी फ़ेडरेशन के द्वारा सूरजपुर में मशाल रैली निकाल कर चार सूत्रीय मांगों का मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। दरअसल वेतन विसंगति सहित महंगाई भत्ता और एरियस भुकतान किये जाने की मांग को लेकर सूरजपुर में अधिकारी कर्मचारीयों ने हाथों में सांकेतिक मशाल लेकर सड़को पर निकले और रैली निकाल कर अपना विरोध दर्ज कराया। इस दौरान बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

0
Report
Surajpur497333blurImage

लालजी बौद्ध अपने पूरे परिवार के साथ भूख हड़ताल पर

Azaz AhamedAzaz AhamedSept 11, 2024 14:14:50
Premnagar, Chhattisgarh:

सूरजपुर के बिहारपुर निवासी लालजी बौद्ध अपने परिवार के साथ भूख हड़ताल पर बैठे हैं। 2012 में धर्म परिवर्तन के बाद से गांववाले उन्हें व उनके परिवार को प्रताड़ित कर रहे हैं और उनकी भूमि पर भी कब्जा कर रखा है। न्याय की गुहार लगाने के बावजूद DM व राजस्व विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। आज लालजी बौद्ध व उनके परिवार ने बिहारपुर तहसील ग्राउंड में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की। इस आंदोलन में महिलाएं व छोटे बच्चे भी शामिल हैं। वे तब तक भूख हड़ताल पर रहेंगे जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता।

0
Report
Surajpur497333blurImage

सूरजपुर में लकड़ी तस्करी पर एसडीएम की बड़ी कार्रवाई

Azaz AhamedAzaz AhamedSept 08, 2024 11:44:03
Premnagar, Chhattisgarh:

सूरजपुर में लकड़ी तस्करी के खिलाफ एसडीएम ने कार्रवाई की और गैर इमारती लकड़ी से भरे दो ट्रकों को जप्त किया। सूचना मिली थी कि सूरजपुर के गिरवरगंज गांव में यूपी के लोग स्थानीय कृषकों को बहला-फुसलाकर हरे पेड़ों की कटाई करवा रहे थे। एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर ट्रकों को जप्त किया और एक सप्ताह पहले नमदगिरी गांव में भी इसी प्रकार की कार्रवाई की थी। एसडीएम ने बताया कि तस्करों के पास पेड़ों की कटाई के वैध दस्तावेज नहीं मिले हैं।

0
Report
Surajpur497333blurImage

सूरजपुर जिला अस्पताल में हो रहा है एक बेड पर दो मरीजों का इलाज

Azaz AhamedAzaz AhamedSept 07, 2024 04:24:08
Premnagar, Chhattisgarh:

सूरजपुर जिला अस्पताल में बेड की गंभीर कमी देखी जा रही है। मौसमी बीमारियों के कारण दूर-दराज से आने वाले मरीजों की संख्या बढ़ने से एक बेड पर दो मरीजों का इलाज किया जा रहा है। अस्पताल प्रशासन ने गैलरी में भी बेड लगा दिए हैं। मरीज और उनके परिजन इस व्यवस्था से नाराज हैं, क्योंकि अलग-अलग बीमारियों वाले मरीजों को एक ही बेड पर रखा जा रहा है। यहां तक कि एक ही बेड पर दो मरीजों को ड्रिप लगाई जा रही है, जो चिंता का विषय है।

0
Report
Surajpur497333blurImage

मोहुली ग्राम पंचायत में सोलर लाइट बंद, स्कूल और स्वास्थ्य केंद्र में परेशानी

Azaz AhamedAzaz AhamedSept 07, 2024 01:43:00
Premnagar, Chhattisgarh:

सूरजपुर के बिहरपुर स्थित मोहुली ग्राम पंचायत के प्राथमिक स्कूल और स्वास्थ्य केंद्र में बिजली न होने से बच्चों और मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस स्कूल की छत पर सोलर पैनल लगे थे, जिनसे कुछ महीनों पहले तक बिजली मिल रही थी। लेकिन अचानक पंचायत ने सोलर लाइट को अपनी संपत्ति बताते हुए वहां से बैटरी और अन्य सामान हटा लिया। इसके कारण अब स्कूल और स्वास्थ्य केंद्र में लाइट की समस्या हो गई है।

0
Report
Surajpur497333blurImage

सूरजपुर के गणेशपुर में शिक्षक दिवस पर 5 शिक्षक निलंबित

Azaz AhamedAzaz AhamedSept 07, 2024 01:40:20
Premnagar, Chhattisgarh:

सूरजपुर के गणेशपुर में शिक्षक दिवस के दिन बड़ी कार्रवाई की गई। जिला शिक्षा अधिकारी और संयुक्त संचालक ने दो प्रधानपाठक सहित पांच शिक्षकों को निलंबित कर दिया। इन शिक्षकों पर आरोप है कि वे स्कूल बंद कर मौज कर रहे थे। यह कार्रवाई प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में की गई जिससे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।

0
Report
Surajpur497333blurImage

सूरजपुर के प्रेमनगर वन क्षेत्र में 11 हाथियों का आतंक, खेतों और घरों में तोड़फोड़

Azaz AhamedAzaz AhamedSept 05, 2024 06:27:39
Premnagar, Chhattisgarh:

सूरजपुर के प्रेमनगर वन परिक्षेत्र में 11 हाथियों का दल पहुंचा है, जो आस-पास के कई गांवों में आतंक मचा रहे हैं। ये हाथी खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं और घरों में भी तोड़फोड़ कर रहे हैं। वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है और गांववालों से हाथियों से दूर रहने की अपील कर रही है।

0
Report
Surajpur497333blurImage

सूरजपुर के सारासोरो नदी में तैरता मिला शव

Azaz AhamedAzaz AhamedSept 02, 2024 04:23:47
Premnagar, Chhattisgarh:

सूरजपुर के सारासोरो नदी में तीन दिन से लापता 50 वर्षीय यूवक कान शव तैरता हुआ बरामद किया गया।  मृतक जूनापारा ग्राम का निवासी था। सूचना के अनुसार पुलिस ने पंचनामा कर जांच शुरू कर दी है।

0
Report
Surajpur497229blurImage

मध्यान्ह भोजन दोबारा नहीं देने पर छात्रों ने पिटाई करने का लगाया आरोप

Azaz AhamedAzaz AhamedSept 01, 2024 17:18:17
Surajpur, Chhattisgarh:

सूरजपुर के बिहारपुर के ग्राम चोगा स्कूल में मध्यान्ह भोजन को लेकर गंभीर आरोप सामने आया। बच्चों को पेटभर भोजन नहीं दिया जाता व दोबारा मांगने पर उनकी थालियां फेंक दी जाती हैं। भोजन बनानेवालों ने बच्चों को धमकी दी कि वे स्कूल में खाना ना मांगें और अपने घर से टिफिन लाएं। इस घटना के बाद 5 लोगों ने मिलकर बच्चों से मारपीट भी की, जिसमें शैलेंद्र कुमार साहू और नरेंद्र कुमार साहू शामिल हैं। बच्चों को जान की धमकी भी दी गई। मामले की सूचना चांदनी बिहारपुर पुलिस को दी गई, जहां पुलिस जांच में जुटी है।

0
Report
Surajpur497229blurImage

सूरजपुर में नेत्रहीन भजन ग्रुप बना समाज के लिए एक मिशाल

Azaz AhamedAzaz AhamedSept 01, 2024 10:49:45
Surajpur, Chhattisgarh:

सूरजपुर में जीवन नेत्रहीन ग्रुप ने दिव्यांगों के लिए एक नई मिसाल कायम की है। उड़ीसा के इस नेत्रहीन भजन ग्रुप ने अपनी गायकी और संगीत से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस ग्रुप ने साबित किया कि दृष्टिबाधित होने के बावजूद आत्मनिर्भर बनकर समाज में अपना योगदान दिया जा सकता है। उनकी प्रस्तुति ने दर्शकों को रोक दिया और दूसरों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई।

0
Report
Surajpur497229blurImage

सूरजपुर में कोयला मजदूरों का एक दिवसीय हड़ताल

Azaz AhamedAzaz AhamedSept 01, 2024 10:47:00
Surajpur, Chhattisgarh:

सूरजपुर के बिश्रामपुर में संयुक्त कोयला मजदूर संघ एटक के तत्वावधान में एसईसीएल के गायत्री भूमिगत परियोजना के ठेका श्रमिकों ने एक दिवसीय हड़ताल की। श्रमिकों ने गैनवेल कंपनी और एसईसीएल प्रबंधन द्वारा किए जा रहे शोषण का विरोध किया। उन्होंने वेतन वृद्धि, पिछले डेढ़-दो साल के कम वेतन का एरियर, और सीएमपीएफ कटौती की जानकारी की मांग की। मांगें पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई।

0
Report
Surajpur497333blurImage

सूरजपुर में चोरी की बाइकों की बरामदगी को लेकर पुलिस पर उठे सवाल

Azaz AhamedAzaz AhamedSept 01, 2024 06:42:17
Premnagar, Chhattisgarh:

सूरजपुर में पुलिस एक बार फिर विवादों में घिर गई है। कोतवाली पुलिस ने नगर के विभिन्न स्थानों से चोरी की गई बाइकों की जांच के दौरान आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर 10 चोरी की बाइकों को बरामद किया और चार नाबालिगों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपियों के परिजन पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं। उनका आरोप है कि पुलिस ने पहले चोरी की बाइकों को पिकअप में लेकर उनके घर पर पहुंची और वहां फोटोग्राफी कर के जबरन बाइक बरामद करने की रिपोर्ट तैयार की। 

0
Report
Surajpur497229blurImage

सूरजपुर में छुई खदान धंसने से 3 महिलाएं दबीं, एक की गई जान

Azaz AhamedAzaz AhamedSept 01, 2024 03:22:27
Surajpur, Chhattisgarh:

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में गेतरा नाला के पास छुई खदान धंसने से तीन महिलाएं मिट्टी में दब गईं। घटना में एक महिला की जान चली गई, जबकि दो अन्य घायल हो गईं। बताया जा रहा है कि सुबह लगभग 9 महिलाएं घर लिपने के लिए मिट्टी लेने खदान गई थीं। ग्रामीणों ने तीनों महिलाओं को बाहर निकाला। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0
Report
Surajpur497229blurImage

सूरजपुर में जलमग्न पुलिया के चलते लोगों को हो रही है परेशानी

Azaz AhamedAzaz AhamedAug 25, 2024 03:15:32
Surajpur, Chhattisgarh:

सूरजपुर के गोविंदपुर गांव में नाले पर बनी पुलिया पानी से डूब गई है। इसके बावजूद लोग अपनी जान जोखिम में डालकर बाइक से पुलिया पार कर रहे हैं। बड़ी दुर्घटना की आशंका है। प्रशासन की टीम अभी तक मौके पर नहीं पहुंची है।

0
Report
Surajpur497333blurImage

सूरजपुर के ग्राम सुरता में धर्म परिवर्तन का मामला

Azaz AhamedAzaz AhamedAug 20, 2024 06:30:02
Premnagar, Chhattisgarh:

रामानुजनगर के ग्राम सुरता के घुटारा पारा में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। सूरजपुर और बिश्रामपुर के कुछ लोगों द्वारा धर्मांतरण कराया जा रहा था, जिसे हिंदू संगठनों की जानकारी पर रोका गया। रामानुजनगर पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और धर्मांतरण कराने वालों को पकड़कर थाने ले आई। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मौके पर भारी संख्या में हिंदू संगठन के लोग भी मौजूद थे।

0
Report
Surajpur497333blurImage

तमोर पिंगला अभ्यारण्य केन्द्र में धूमधाम से मनाया गया विश्व हाथी दिवस

Azaz AhamedAzaz AhamedAug 13, 2024 10:19:56
Premnagar, Chhattisgarh:

सूरजपुर जिले के तमोर पिंगला अभ्यारण्य में विश्व हाथी दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर रेस्क्यू किए गए हाथियों को सजाया गया और उनके लिए विशेष पकवान तैयार किए गए। वन कर्मचारियों ने पूजा कर हाथियों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की और उन्हें विभिन्न प्रकार के पकवान खिलाए। कार्यक्रम के दौरान हाथियों की सुरक्षा और उनसे बचाव के तरीकों पर भी जानकारी दी गई। सूरजपुर जिला हाथी प्रभावित क्षेत्र है इसलिए रामकोला पिंगला अभ्यारण्य में कुमकी हाथियों को रखा गया है जिनके साथ यह दिवस मनाया गया।

0
Report