Back
Azaz Ahamed
Surajpur497333blurImage

सूरजपुर अधिकारी कर्मचारी फ़ेडरेशन के द्वारा मशाल रैली

Azaz AhamedAzaz AhamedSep 12, 2024 06:12:42
Premnagar, Chhattisgarh:

सूरजपुर अधिकारी कर्मचारी फ़ेडरेशन के द्वारा सूरजपुर में मशाल रैली निकाल कर चार सूत्रीय मांगों का मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। दरअसल वेतन विसंगति सहित महंगाई भत्ता और एरियस भुकतान किये जाने की मांग को लेकर सूरजपुर में अधिकारी कर्मचारीयों ने हाथों में सांकेतिक मशाल लेकर सड़को पर निकले और रैली निकाल कर अपना विरोध दर्ज कराया। इस दौरान बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

0
Report
Surajpur497333blurImage

लालजी बौद्ध अपने पूरे परिवार के साथ भूख हड़ताल पर

Azaz AhamedAzaz AhamedSep 11, 2024 14:14:50
Premnagar, Chhattisgarh:

सूरजपुर के बिहारपुर निवासी लालजी बौद्ध अपने परिवार के साथ भूख हड़ताल पर बैठे हैं। 2012 में धर्म परिवर्तन के बाद से गांववाले उन्हें व उनके परिवार को प्रताड़ित कर रहे हैं और उनकी भूमि पर भी कब्जा कर रखा है। न्याय की गुहार लगाने के बावजूद DM व राजस्व विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। आज लालजी बौद्ध व उनके परिवार ने बिहारपुर तहसील ग्राउंड में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की। इस आंदोलन में महिलाएं व छोटे बच्चे भी शामिल हैं। वे तब तक भूख हड़ताल पर रहेंगे जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता।

0
Report
Surajpur497333blurImage

सूरजपुर में लकड़ी तस्करी पर एसडीएम की बड़ी कार्रवाई

Azaz AhamedAzaz AhamedSep 08, 2024 11:44:03
Premnagar, Chhattisgarh:

सूरजपुर में लकड़ी तस्करी के खिलाफ एसडीएम ने कार्रवाई की और गैर इमारती लकड़ी से भरे दो ट्रकों को जप्त किया। सूचना मिली थी कि सूरजपुर के गिरवरगंज गांव में यूपी के लोग स्थानीय कृषकों को बहला-फुसलाकर हरे पेड़ों की कटाई करवा रहे थे। एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर ट्रकों को जप्त किया और एक सप्ताह पहले नमदगिरी गांव में भी इसी प्रकार की कार्रवाई की थी। एसडीएम ने बताया कि तस्करों के पास पेड़ों की कटाई के वैध दस्तावेज नहीं मिले हैं।

0
Report
Surajpur497333blurImage

सूरजपुर जिला अस्पताल में हो रहा है एक बेड पर दो मरीजों का इलाज

Azaz AhamedAzaz AhamedSep 07, 2024 04:24:08
Premnagar, Chhattisgarh:

सूरजपुर जिला अस्पताल में बेड की गंभीर कमी देखी जा रही है। मौसमी बीमारियों के कारण दूर-दराज से आने वाले मरीजों की संख्या बढ़ने से एक बेड पर दो मरीजों का इलाज किया जा रहा है। अस्पताल प्रशासन ने गैलरी में भी बेड लगा दिए हैं। मरीज और उनके परिजन इस व्यवस्था से नाराज हैं, क्योंकि अलग-अलग बीमारियों वाले मरीजों को एक ही बेड पर रखा जा रहा है। यहां तक कि एक ही बेड पर दो मरीजों को ड्रिप लगाई जा रही है, जो चिंता का विषय है।

0
Report
Surajpur497333blurImage

मोहुली ग्राम पंचायत में सोलर लाइट बंद, स्कूल और स्वास्थ्य केंद्र में परेशानी

Azaz AhamedAzaz AhamedSep 07, 2024 01:43:00
Premnagar, Chhattisgarh:

सूरजपुर के बिहरपुर स्थित मोहुली ग्राम पंचायत के प्राथमिक स्कूल और स्वास्थ्य केंद्र में बिजली न होने से बच्चों और मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस स्कूल की छत पर सोलर पैनल लगे थे, जिनसे कुछ महीनों पहले तक बिजली मिल रही थी। लेकिन अचानक पंचायत ने सोलर लाइट को अपनी संपत्ति बताते हुए वहां से बैटरी और अन्य सामान हटा लिया। इसके कारण अब स्कूल और स्वास्थ्य केंद्र में लाइट की समस्या हो गई है।

0
Report
Surajpur497333blurImage

सूरजपुर के गणेशपुर में शिक्षक दिवस पर 5 शिक्षक निलंबित

Azaz AhamedAzaz AhamedSep 07, 2024 01:40:20
Premnagar, Chhattisgarh:

सूरजपुर के गणेशपुर में शिक्षक दिवस के दिन बड़ी कार्रवाई की गई। जिला शिक्षा अधिकारी और संयुक्त संचालक ने दो प्रधानपाठक सहित पांच शिक्षकों को निलंबित कर दिया। इन शिक्षकों पर आरोप है कि वे स्कूल बंद कर मौज कर रहे थे। यह कार्रवाई प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में की गई जिससे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।

0
Report
Surajpur497333blurImage

सूरजपुर के प्रेमनगर वन क्षेत्र में 11 हाथियों का आतंक, खेतों और घरों में तोड़फोड़

Azaz AhamedAzaz AhamedSep 05, 2024 06:27:39
Premnagar, Chhattisgarh:

सूरजपुर के प्रेमनगर वन परिक्षेत्र में 11 हाथियों का दल पहुंचा है, जो आस-पास के कई गांवों में आतंक मचा रहे हैं। ये हाथी खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं और घरों में भी तोड़फोड़ कर रहे हैं। वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है और गांववालों से हाथियों से दूर रहने की अपील कर रही है।

0
Report
Surajpur497333blurImage

सूरजपुर के सारासोरो नदी में तैरता मिला शव

Azaz AhamedAzaz AhamedSep 02, 2024 04:23:47
Premnagar, Chhattisgarh:

सूरजपुर के सारासोरो नदी में तीन दिन से लापता 50 वर्षीय यूवक कान शव तैरता हुआ बरामद किया गया।  मृतक जूनापारा ग्राम का निवासी था। सूचना के अनुसार पुलिस ने पंचनामा कर जांच शुरू कर दी है।

0
Report
Surajpur497229blurImage

मध्यान्ह भोजन दोबारा नहीं देने पर छात्रों ने पिटाई करने का लगाया आरोप

Azaz AhamedAzaz AhamedSep 01, 2024 17:18:17
Surajpur, Chhattisgarh:

सूरजपुर के बिहारपुर के ग्राम चोगा स्कूल में मध्यान्ह भोजन को लेकर गंभीर आरोप सामने आया। बच्चों को पेटभर भोजन नहीं दिया जाता व दोबारा मांगने पर उनकी थालियां फेंक दी जाती हैं। भोजन बनानेवालों ने बच्चों को धमकी दी कि वे स्कूल में खाना ना मांगें और अपने घर से टिफिन लाएं। इस घटना के बाद 5 लोगों ने मिलकर बच्चों से मारपीट भी की, जिसमें शैलेंद्र कुमार साहू और नरेंद्र कुमार साहू शामिल हैं। बच्चों को जान की धमकी भी दी गई। मामले की सूचना चांदनी बिहारपुर पुलिस को दी गई, जहां पुलिस जांच में जुटी है।

0
Report
Surajpur497229blurImage

सूरजपुर में नेत्रहीन भजन ग्रुप बना समाज के लिए एक मिशाल

Azaz AhamedAzaz AhamedSep 01, 2024 10:49:45
Surajpur, Chhattisgarh:

सूरजपुर में जीवन नेत्रहीन ग्रुप ने दिव्यांगों के लिए एक नई मिसाल कायम की है। उड़ीसा के इस नेत्रहीन भजन ग्रुप ने अपनी गायकी और संगीत से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस ग्रुप ने साबित किया कि दृष्टिबाधित होने के बावजूद आत्मनिर्भर बनकर समाज में अपना योगदान दिया जा सकता है। उनकी प्रस्तुति ने दर्शकों को रोक दिया और दूसरों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई।

0
Report
Surajpur497229blurImage

सूरजपुर में कोयला मजदूरों का एक दिवसीय हड़ताल

Azaz AhamedAzaz AhamedSep 01, 2024 10:47:00
Surajpur, Chhattisgarh:

सूरजपुर के बिश्रामपुर में संयुक्त कोयला मजदूर संघ एटक के तत्वावधान में एसईसीएल के गायत्री भूमिगत परियोजना के ठेका श्रमिकों ने एक दिवसीय हड़ताल की। श्रमिकों ने गैनवेल कंपनी और एसईसीएल प्रबंधन द्वारा किए जा रहे शोषण का विरोध किया। उन्होंने वेतन वृद्धि, पिछले डेढ़-दो साल के कम वेतन का एरियर, और सीएमपीएफ कटौती की जानकारी की मांग की। मांगें पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई।

0
Report
Surajpur497333blurImage

सूरजपुर में चोरी की बाइकों की बरामदगी को लेकर पुलिस पर उठे सवाल

Azaz AhamedAzaz AhamedSep 01, 2024 06:42:17
Premnagar, Chhattisgarh:

सूरजपुर में पुलिस एक बार फिर विवादों में घिर गई है। कोतवाली पुलिस ने नगर के विभिन्न स्थानों से चोरी की गई बाइकों की जांच के दौरान आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर 10 चोरी की बाइकों को बरामद किया और चार नाबालिगों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपियों के परिजन पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं। उनका आरोप है कि पुलिस ने पहले चोरी की बाइकों को पिकअप में लेकर उनके घर पर पहुंची और वहां फोटोग्राफी कर के जबरन बाइक बरामद करने की रिपोर्ट तैयार की। 

0
Report
Surajpur497229blurImage

सूरजपुर में छुई खदान धंसने से 3 महिलाएं दबीं, एक की गई जान

Azaz AhamedAzaz AhamedSep 01, 2024 03:22:27
Surajpur, Chhattisgarh:

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में गेतरा नाला के पास छुई खदान धंसने से तीन महिलाएं मिट्टी में दब गईं। घटना में एक महिला की जान चली गई, जबकि दो अन्य घायल हो गईं। बताया जा रहा है कि सुबह लगभग 9 महिलाएं घर लिपने के लिए मिट्टी लेने खदान गई थीं। ग्रामीणों ने तीनों महिलाओं को बाहर निकाला। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0
Report
Surajpur497229blurImage

सूरजपुर में जलमग्न पुलिया के चलते लोगों को हो रही है परेशानी

Azaz AhamedAzaz AhamedAug 25, 2024 03:15:32
Surajpur, Chhattisgarh:

सूरजपुर के गोविंदपुर गांव में नाले पर बनी पुलिया पानी से डूब गई है। इसके बावजूद लोग अपनी जान जोखिम में डालकर बाइक से पुलिया पार कर रहे हैं। बड़ी दुर्घटना की आशंका है। प्रशासन की टीम अभी तक मौके पर नहीं पहुंची है।

0
Report
Surajpur497333blurImage

सूरजपुर के ग्राम सुरता में धर्म परिवर्तन का मामला

Azaz AhamedAzaz AhamedAug 20, 2024 06:30:02
Premnagar, Chhattisgarh:

रामानुजनगर के ग्राम सुरता के घुटारा पारा में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। सूरजपुर और बिश्रामपुर के कुछ लोगों द्वारा धर्मांतरण कराया जा रहा था, जिसे हिंदू संगठनों की जानकारी पर रोका गया। रामानुजनगर पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और धर्मांतरण कराने वालों को पकड़कर थाने ले आई। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मौके पर भारी संख्या में हिंदू संगठन के लोग भी मौजूद थे।

0
Report
Surajpur497333blurImage

तमोर पिंगला अभ्यारण्य केन्द्र में धूमधाम से मनाया गया विश्व हाथी दिवस

Azaz AhamedAzaz AhamedAug 13, 2024 10:19:56
Premnagar, Chhattisgarh:

सूरजपुर जिले के तमोर पिंगला अभ्यारण्य में विश्व हाथी दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर रेस्क्यू किए गए हाथियों को सजाया गया और उनके लिए विशेष पकवान तैयार किए गए। वन कर्मचारियों ने पूजा कर हाथियों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की और उन्हें विभिन्न प्रकार के पकवान खिलाए। कार्यक्रम के दौरान हाथियों की सुरक्षा और उनसे बचाव के तरीकों पर भी जानकारी दी गई। सूरजपुर जिला हाथी प्रभावित क्षेत्र है इसलिए रामकोला पिंगला अभ्यारण्य में कुमकी हाथियों को रखा गया है जिनके साथ यह दिवस मनाया गया।

0
Report
Bilaspur495001blurImage

विश्रामपुर में विधायक टी राजा ने कांवड़ यात्रा और धर्मसभा में की शिरकत

Azaz AhamedAzaz AhamedAug 13, 2024 10:15:54
Uslapur, Chhattisgarh:

तेलंगाना के गोशमहल विधायक टी राजा ने सूरजपुर के विश्रामपुर में आयोजित विशाल कांवड़ यात्रा में हिस्सा लिया और बजरंग दल द्वारा आयोजित धर्मसभा में लोगों को संबोधित किया। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा की निंदा की। इस दौरान प्रदेश की केबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी, और बड़ी संख्या में भाजपा और हिंदू संगठन के लोग मौजूद रहे।

0
Report
Surajpur497229blurImage

चोरों ने स्कूलों को बनाया निशाना

Azaz AhamedAzaz AhamedAug 12, 2024 18:15:51
Surajpur, Chhattisgarh:

सूरजपुर के कुदरगढ़ चौकी क्षेत्र के भंवरखोह प्राथमिक और माध्यमिक शाला में अज्ञात चोरों ने रात के अंधेरे में ताला तोड़कर प्रिंटर, सीलिंग फैन, साउंड सिस्टम और राशन चोरी कर लिया। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

0
Report
Surajpur497229blurImage

सूरजपुर में 27 लाख रूपए की ऑनलाइन ठगी

Azaz AhamedAzaz AhamedAug 11, 2024 16:49:16
Surajpur, Chhattisgarh:

सूरजपुर में ऑनलाइन ठगी का एक और मामला सामने आया है। सिरसी के लोक सेवा केंद्र संचालक शैलेंद्र कुशवाहा और उसके साथी ने एक बिजनेस में अधिक ब्याज का लालच पाकर 27 लाख रुपये ऑनलाइन ठगों को दे दिए। आरोपियों ने खुद को कलकत्ता का बताया था। कुछ दिनों बाद संपर्क नहीं होने पर पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू हो गई है।

0
Report
Surajpur497229blurImage

सूरजपुर में बाढ़ में पुलिया पार करते बाइक सवार की बची जान वहीं वीडियो हुआ वायरल

Azaz AhamedAzaz AhamedAug 11, 2024 09:15:10
Surajpur, Chhattisgarh:

सूरजपुर जिले के ओड़गी गांव के पास धरसेड़ी में एक व्यक्ति पुलिया पर बह रहे पानी से बाइक पार करते समय बाल-बाल बचा। लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। जान जोखिम में डालकर पुलिया पार कर रहे बाइक सवार को आसपास खड़े लोगों ने बचाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

0
Report
Surajpur497226blurImage

छत्तीसगढ़ में कांवड़ यात्रा में बिगड़ी विधायक रामकुमार टोप्पो की तबीयत

Azaz AhamedAzaz AhamedAug 11, 2024 09:06:01
Harratikra, Chhattisgarh:

सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो की तबीयत कांवड़ यात्रा के दौरान बिगड़ गई। वे वाड्रफनगर से प्रतापपुर की ओर पैदल यात्रा कर रहे थे। लंबी पैदल यात्रा के कारण उनकी तबीयत खराब हुई। उन्हें तत्काल प्रतापपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। अब उनकी स्थिति में सुधार बताया जा रहा है।

0
Report
Surajpur497333blurImage

सूरजपुर में जल जीवन मिशन के ठेकेदार ने स्कूल और आंगनबाड़ी पर किया कब्जा, ग्रामीणों में आक्रोश

Azaz AhamedAzaz AhamedAug 09, 2024 05:22:47
Premnagar, Chhattisgarh:

सूरजपुर जिले के ग्राम जूर में जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी निर्माण के लिए ठेकेदार ने शासकीय स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र पर कब्जा कर लिया है। ठेकेदार द्वारा सामग्री का भंडारण इन संस्थानों में किया जा रहा है जिससे स्कूल के बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है और आंगनबाड़ी केंद्र बंद है। इसके कारण बच्चों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। 

0
Report