Back
Anil Nagar
Ahmednagar423109blurImage

एक साप फन फैलाकर काफी देर तक भगवान शिव के नंदी पर तो कभी शिवलिग पर जाकर बेट गया

Anil NagarAnil NagarJul 27, 2024 09:17:34
Shirdi, Maharashtra:

राजगढ़ जिले के सुठालिया में मां सुन्दरमयी वेष्णोदेवी मंदिर में अद्भुत नजारा देखने को मिला एक साप फन फैलाकर काफी देर तक भगवान शिव के नंदी पर तो कभी शिवलिग पर जाकर बेट गया जब मंदिर के पुजारी पूजन करने के लिए मंदिर के दरवाजे को खोल तो अद्भुत नजारा देखकर वह भी हैरान हो गए इस अनोखे दृश्य को मन्दिर में मौजूद श्रद्धालुओं ने भी देखा और इस नजारे को अपने मोबाइल में कैद कर लिया। अब यहां वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

0
Report
Rajgarh465661blurImage

राजगढ़ में ब्रेक फेल ट्रक ने मचाई तबाही

Anil NagarAnil NagarJul 24, 2024 03:46:17
Rajgarh, Madhya Pradesh:

राजगढ़ मेन मार्केट में एक ट्रक के ब्रेक फेल होने से बड़ा हादसा हुआ। ट्रक ने कई गाड़ियों को टक्कर मारी, जिसमें एक बुजुर्ग की जान चली गई और एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई। प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसे ट्रक की चपेट में अन्य वाहन भी आए। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।

1
Report
Rajgarh465661blurImage

राजगढ़ में दो लाख में खरीदी दुल्हनें हफ्ते भर में ही फरार

Anil NagarAnil NagarJul 20, 2024 11:34:12
Rajgarh, Madhya Pradesh:

राजगढ़ जिले के दो युवकों ने बिहार से दो-दो लाख रुपए में दुल्हनें लाए, लेकिन शादी के एक हफ्ते के अंदर ही वे फरार हो गईं। दुल्हनों ने पति को रेप केस में फंसाने की धमकी दी और फिर भाग गईं। युवकों की शादी एक दलाल ने बिहार में करवाई थी। दलाल ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी करवा कर दुल्हनें राजगढ़ में लाआ लेकिन दुल्हनों ने हिंदू पहचान अपनाकर शादी की और बाद में निकलीं मुस्लिम।

0
Report
Rajgarh465661blurImage

नरसिंहगढ़ में मोहर्रम जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा लहराया गया

Anil NagarAnil NagarJul 19, 2024 08:28:20
Rajgarh, Madhya Pradesh:

राजगढ़ के नरसिंहगढ़ में मोहर्रम के जुलूस के दौरान एक युवक ने डीजे पर खड़े होकर फिलिस्तीन जैसा दिखने वाला झंडा लहराया। यह घटना नरसिंहगढ़ थाने के पास हुई। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

0
Report
Rajgarh465661blurImage

राजगढ़ में अंधविश्वास की हदें पार, झाड़ू से कैंसर ठीक करने का दावा

Anil NagarAnil NagarJul 16, 2024 16:08:15
Rajgarh, Madhya Pradesh:

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में अंधविश्वास की सारी हदें पार कर दी गई हैं। राजगढ़ जिले के खानपुरा गांव में शिवनारायण प्रजापति नाम का एक बाबा झाड़ू से कैंसर ठीक करने का दावा करता है। बाबा का कहना है कि उसने चार महीने में एक लाख से अधिक कैंसर मरीजों को ठीक किया है। इतना ही नहीं, बाबा का दावा है कि किसी भी प्रकार का कैंसर उसकी झाड़ू से झाड़ने के बाद जड़ से खत्म हो जाता है। लेकिन बाबा के दावों की पोल बुखारी गांव के रहने वाले गोपाल सिंह उमठ ने खोल दी।

1
Report
Rajgarh465661blurImage

राजगढ़ में स्कूलों में बच्चों से झाड़ू लगवाने का वीडियो सामने आया

Anil NagarAnil NagarJul 14, 2024 07:00:15
Rajgarh, Madhya Pradesh:

जहां एक तरफ शाला प्रवेश उत्सव के तहत बच्चों का तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर स्कूलों में स्वागत किया जाना चाहिए, वहीं राजगढ़ जिले के शासकीय हाई स्कूल लसूडलया जागीर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें बच्चों से झाड़ू लगवाया जा रहा है।

1
Report
Rajgarh465661blurImage

राजगढ़ में प्राथमिक विद्यालय में गिरा छत का प्लास्टर

Anil NagarAnil NagarJul 14, 2024 02:55:43
Rajgarh, Madhya Pradesh:

राजगढ़ के ग्राम गीलाखेड़ी में स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय की छत का प्लास्टर गिर गया था। वहीं इस घटना के समय कक्षा में कोई बच्चा नहीं था। सूचना के अनुसार शिक्षकों का कहना है कि विद्यालय का भवन जर्जर है और पिछले चार-पांच सालों से बारिश के मौसम में ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को कई बार इस समस्या से अवगत कराया है, लेकिन अभी तक कोई मरम्मत नहीं कराई गई है और शिक्षक बड़े हादसे की आशंका जता रहे हैं।

0
Report