
ED Raids Ex-Minister Rao Dan Singh; MP Dharmvir Singh Responds
ED raids former Haryana minister Rao Dan Singh. MP Chaudhary Dharmvir Singh makes significant statement on the matter.
महेंद्रगढ़ में अमित शाह के कार्यक्रम के लिए सरकारी तंत्र का दुरुपयोग
महेंद्रगढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय पिछड़ा वर्ग सम्मान समारोह में सरकारी तंत्र का जमकर दुरुपयोग किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि थे। भीड़ को जुटाने के लिए हरियाणा रोडवेज बसों का सहारा लेना पड़ा। हरियाणा के अलग-अलग डिपो से रोडवेज की बसें महेंद्रगढ़ पहुंचीं और आमजन अपने गंतव्य पर पहुंचने के लिए इधर-उधर धक्के खाते हुए नजर आए। बसों को रूट से हटाकर रैली में ले जाने से परिवहन व्यवस्था चरमरा गई जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
महेंद्रगढ़ में पत्रकारों ने दिया धरना
महेंद्रगढ़ में पत्रकारों ने धरना दिया। दरअसल मंजूरी के बाद भी मीडिया सेंटर न खोले जाने पर विरोध करते हुए प्रेसगणों ने सांकेतिक धरने का ऐलान किया। फिर कुछ ही घंटों बाद मीडिया सेंटर का शुभारंभ किया।