
रीवा में महिलाओं को जिंदा दफनाने के मामले में तीन हुए गिरफ्तार
रीवा जिले के मनगवा में दो महिलाओं को जिंदा दफनाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में गाड़ी का चालक, गाड़ी मालिक और पीड़ित परिवार का एक रिश्तेदार शामिल हैं। कुल पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के अनुसार, पुलिस लगातार इस मामले की जांच और पूछताछ कर रही है। यह घटना पिछले दिनों सामने आई थी और पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी थी।
रीवा में सेल्फी लेते समय महिला जलप्रपात में गिरी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
रीवा के प्रसिद्ध क्योटी जलप्रपात में एक महिला सेल्फी लेते समय गहरे जलप्रपात में गिर गई। जानकारी के अनुसार, महिला किनारे पर खड़ी होकर सेल्फी ले रही थी जब उसका पैर फिसल गया। महिला अपने परिवार के साथ प्रयागराज से आई थी। घटना के समय उसके पति और अन्य परिवार वाले भी मौके पर मौजूद थे। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया जिसके बाद पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
रीवा में गाय का संधिब्द परिस्तिथियो में मिलने पर बजरंग दल ने किया प्रदर्शन
रीवा के बिछिया थाना क्षेत्र में जगन्नाथ मंदिर के पीछे गाय का संधिब्द परिस्तिथियो में मिलने पर तनाव फैल गया। बजरंग दल ने आरोप लगाया कि ईद-मुहर्रम के समय यह घटना होती है और पुलिस कोई कठोर कार्रवाई नहीं करती। इससे नाराज होकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने प्रकाश चौराहे पर चक्का जाम कर दिया। देर रात तक प्रदर्शन चलता रहा। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल तैनात किया गया। नगर पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।
रीवा में दबंग सरपंच से परेशान किसान ने दी खुद की जान लेने की चेतावनी
रीवा में दबंग सरपंच से परेशान किसान ललित मिश्रा ने खुद की जान लेने की चेतावनी दी है। वह पिछले पांच दिनों से ग्राम पंचायत भवन के सामने आमरण अनशन पर था। उन्होंने मुख्यमंत्री, राज्यपाल और कलेक्टर को इच्छा मृत्यु की मांग का पत्र लिखा था। ललित का आरोप है कि कोई अधिकारी उनसे मिलने नहीं आया और नायब तहसीलदार उनकी मांग को अवैध बता रहे हैं। कल उनकी तबीयत खराब होने पर उन्हें त्योंथर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
रीवा में जमीनी विवाद के चलते महिलाओं के ऊपर मालवा कर दबाया गया
रीवा के मनगवां थाना क्षेत्र के ग्राम हिनोता में जमीनी विवाद के चलते एक गंभीर घटना सामने आई है। सड़क निर्माण का विरोध कर रही दो महिलाओं पर हाइवा से मुरुम डालकर जान लेने की कोशिश की गई। महिलाएं सड़क पर बैठकर विरोध कर रही थीं जब दबंगों ने उन पर मुरुम पलट दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।