रीवा जिले के मनगवा में दो महिलाओं को जिंदा दफनाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में गाड़ी का चालक, गाड़ी मालिक और पीड़ित परिवार का एक रिश्तेदार शामिल हैं। कुल पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के अनुसार, पुलिस लगातार इस मामले की जांच और पूछताछ कर रही है। यह घटना पिछले दिनों सामने आई थी और पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी थी।