
बलरामपुरः हरैया ब्लाक के 110 ग्राम पंचायतों के जरूरतमंदों को बांटे गए कंबल
ब्लाक हरैया सतघरवा में 110 ग्राम पंचायतों के जरूरतमंदों को पांच हजार कम्बल समाजसेवी बांटा गया। कम्बल लेने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी ज्योति श्री और विशिष्ट अतिथि थाना ललिया निरीक्षक बीएन सिंह ने जरूरतमंद को कम्बल दिये। हाथीगर्दा गांव निवासी वरिष्ठ समाजसेवी राम मनोहर तिवारी शास्त्री ने बताया कि बीते पच्चीस वर्षों से वह ठंडक के दिनों में जरूरतमंदों को कंबल बांट रहे हैं।
Balrampur - पुलिस टीम द्वारा 3 वारंटी अभियुक्त किये गए गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा वांछित वारण्टी अपराधियों के विरुद्ध गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान, के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी ललिया श्रीमती ज्योतिश्री के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक ललिया बृजानन्द सिंह के कुशल नेतृत्व में- आज दिनांक 29.12.2024 को जनपद बलरामपुर द्वारा जारी NBW वारण्ट आदेश के क्रम में सम्बन्धित मामले सं0- *181/12* धारा *307 IPC व 3(1) दर्ज किये गए है।
बलरामपुर-तेज रफ्तार ट्रक ने 4 वर्षीय बच्चे को मारी टक्कर, हुई मौत
थाना ललिया क्षेत्र के सिंहपुर का मामला है, जहां के रहनेवाले विजय कुमार जायसवाल ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रक ने,जो ललिया की तरफ से शिवपुरा की तरफ जा रहा था।उनका बेटा कृष्ण जायसवाल 4 वर्षीय सड़क के किनारे खड़ा हुआ था तभी ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए जहां पर इलाज के दौरान मौत हो गया है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।
संदिग्ध परिस्थितियों में 46 वर्षीय युवक का मिला शव क्षेत्र में फैली सनसनी
हरैया बलरामपुर के थाना हरैया क्षेत्र के अंतर्गत तुलसीपुर सिरसिया मार्ग पर चौधरीडीह विनोहनी के बीच बृहस्पतिवार को, सुबह निकट शंकर सिंह ईट भट्ठा के सामने विनोहनी विजय कुमार गुप्ता के घर के पीछे , 46वर्ष निवासी फकीरीडीह ग्राम पंचायत साहिजना का शव मिलने से सनसनी फैल गयी.उसकी मौत हत्या है या हादसा इन सभी पहलुओं की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।