Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Aditya Prakash Mishra
Amethi227413

Amethi - तिवारीपुर गांव के पुल की रेलिंग टूटी, बड़ा हादसा होने की आशंका

Aditya Prakash MishraAditya Prakash MishraDec 15, 2024 07:44:22
Mandauli, Uttar Pradesh:

अमेठी जिले के तिवारीपुर गांव में मालती नदी पर बना पुल स्थानीय निवासियों और राहगीरों के लिए खतरा बनता जा रहा है,पुल की रेलिंग कई जगहों से टूट चुकी है, जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। इस पुल से प्रतिदिन भारी वाहनों के साथ-साथ ग्रामीणों का आवागमन होता है।ग्रामीणों ने बताया कि पुल की रेलिंग लंबे समय से क्षतिग्रस्त है, लेकिन अब तक प्रशासन ने इसे ठीक कराने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। रात के समय इस पुल से गुजरने वाले वाहन चालकों और पैदल यात्रियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतनी पड़ती है।

0
comment0
Report
Amethi227413

अमेठी में पत्नी से नाराज युवक ने नहर में छलांग लगाई

Aditya Prakash MishraAditya Prakash MishraAug 08, 2024 09:35:49
Dhoyen, Uttar Pradesh:

अमेठी में एक युवक ने पत्नी से नाराज होकर नहर में छलांग लगा दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने तलाश शुरू की लेकिन युवक का पता नहीं चला। युवक बरेली के बड़ी बिहार गांव का रहने वाला था और अमेठी में पानी टंकी निर्माण में काम कर रहा था। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश जारी है।

0
comment0
Report
Amethi227405

अमेठी में बदहाल सड़क पर बड़ा हादसा टला, ग्रामीणों ने ट्रक पलटने से बचाया

Aditya Prakash MishraAditya Prakash MishraAug 02, 2024 05:38:27
Amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी की बदहाल सड़क पर एक बड़ा हादसा टल गया। सिलेंडर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के गड्ढे में फंस गया और एक तरफ गिरने लगा। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने निजी उपकरणों से गाड़ी को पलटने से बचाया। कुछ समय बाद एक दूसरी गाड़ी में सिलेंडर को लादकर रवाना किया गया। यह घटना बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के सुजानपुर गांव के पास हुई जहां सड़क की खराब स्थिति और गहरे गड्ढे खतरे का कारण बने हैं। बारिश के कारण गड्ढों में पानी भर गया है जिससे उनकी गहराई का पता नहीं चलता।

0
comment0
Report
Amethi227405

अमेठी में डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन, जानलेवा हमले के खिलाफ कार्रवाई की मांग

Aditya Prakash MishraAditya Prakash MishraAug 02, 2024 05:32:42
Amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी के जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर लइकुज्ज्मा पर दो दिन पहले हुए जानलेवा हमले से नाराज डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया। डॉक्टरों ने काले पट्टे बांधकर मरीजों का इलाज किया और हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन करेंगे। घटना के समय डॉक्टर लइकुज्ज्मा ड्यूटी समाप्त कर सुल्तानपुर मीटिंग में शामिल होने जा रहे थे।

0
comment0
Report
Advertisement
Amethi227405

अमेठी में अंबेडकर पार्क के निर्माण का वादा पूरा नहीं होने पर ग्रामीणों का विरोध

Aditya Prakash MishraAditya Prakash MishraAug 02, 2024 04:22:16
Amethi, Uttar Pradesh:

नगर निकाय चुनाव के बहिष्कार के बाद अंबेडकर पार्क की मांग पर उतरे ग्रामीणों का विरोध देखने को मिला। नगर पंचायत ने चुनाव बाद पार्क बनाने का वादा किया था जो अब तक पूरा नहीं हुआ है। नाराज ग्रामीण अब मुख्यमंत्री से शिकायत करने की तैयारी में हैं। वार्ड नंबर 2 में 16 विस्वा जमीन अंबेडकर पार्क के लिए चिन्हित की गई थी लेकिन इस पर अभी तक पार्क का निर्माण नहीं हुआ है। कई बार ग्रामीणों को इस जमीन पर पार्क बनाने का भरोसा दिया गया था।

0
comment0
Report
Advertisement
Back to top