Back
Aditya Prakash Mishra
Amethi227413

Amethi - तिवारीपुर गांव के पुल की रेलिंग टूटी, बड़ा हादसा होने की आशंका

APAditya Prakash MishraDec 15, 2024 07:44:22
Mandauli, Uttar Pradesh:

अमेठी जिले के तिवारीपुर गांव में मालती नदी पर बना पुल स्थानीय निवासियों और राहगीरों के लिए खतरा बनता जा रहा है,पुल की रेलिंग कई जगहों से टूट चुकी है, जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। इस पुल से प्रतिदिन भारी वाहनों के साथ-साथ ग्रामीणों का आवागमन होता है।ग्रामीणों ने बताया कि पुल की रेलिंग लंबे समय से क्षतिग्रस्त है, लेकिन अब तक प्रशासन ने इसे ठीक कराने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। रात के समय इस पुल से गुजरने वाले वाहन चालकों और पैदल यात्रियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतनी पड़ती है।

0
Report
Amethi227413

अमेठी में पत्नी से नाराज युवक ने नहर में छलांग लगाई

APAditya Prakash MishraAug 08, 2024 09:35:49
Dhoyen, Uttar Pradesh:

अमेठी में एक युवक ने पत्नी से नाराज होकर नहर में छलांग लगा दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने तलाश शुरू की लेकिन युवक का पता नहीं चला। युवक बरेली के बड़ी बिहार गांव का रहने वाला था और अमेठी में पानी टंकी निर्माण में काम कर रहा था। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश जारी है।

0
Report
Amethi227405

अमेठी में बदहाल सड़क पर बड़ा हादसा टला, ग्रामीणों ने ट्रक पलटने से बचाया

APAditya Prakash MishraAug 02, 2024 05:38:27
Amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी की बदहाल सड़क पर एक बड़ा हादसा टल गया। सिलेंडर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के गड्ढे में फंस गया और एक तरफ गिरने लगा। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने निजी उपकरणों से गाड़ी को पलटने से बचाया। कुछ समय बाद एक दूसरी गाड़ी में सिलेंडर को लादकर रवाना किया गया। यह घटना बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के सुजानपुर गांव के पास हुई जहां सड़क की खराब स्थिति और गहरे गड्ढे खतरे का कारण बने हैं। बारिश के कारण गड्ढों में पानी भर गया है जिससे उनकी गहराई का पता नहीं चलता।

0
Report
Amethi227405

अमेठी में डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन, जानलेवा हमले के खिलाफ कार्रवाई की मांग

APAditya Prakash MishraAug 02, 2024 05:32:42
Amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी के जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर लइकुज्ज्मा पर दो दिन पहले हुए जानलेवा हमले से नाराज डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया। डॉक्टरों ने काले पट्टे बांधकर मरीजों का इलाज किया और हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन करेंगे। घटना के समय डॉक्टर लइकुज्ज्मा ड्यूटी समाप्त कर सुल्तानपुर मीटिंग में शामिल होने जा रहे थे।

0
Report
Advertisement
Amethi227405

अमेठी में अंबेडकर पार्क के निर्माण का वादा पूरा नहीं होने पर ग्रामीणों का विरोध

APAditya Prakash MishraAug 02, 2024 04:22:16
Amethi, Uttar Pradesh:

नगर निकाय चुनाव के बहिष्कार के बाद अंबेडकर पार्क की मांग पर उतरे ग्रामीणों का विरोध देखने को मिला। नगर पंचायत ने चुनाव बाद पार्क बनाने का वादा किया था जो अब तक पूरा नहीं हुआ है। नाराज ग्रामीण अब मुख्यमंत्री से शिकायत करने की तैयारी में हैं। वार्ड नंबर 2 में 16 विस्वा जमीन अंबेडकर पार्क के लिए चिन्हित की गई थी लेकिन इस पर अभी तक पार्क का निर्माण नहीं हुआ है। कई बार ग्रामीणों को इस जमीन पर पार्क बनाने का भरोसा दिया गया था।

0
Report
Amethi227413

अमेठी में प्राचीन काली मंदिर के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव भेजा गया

APAditya Prakash MishraAug 01, 2024 14:29:35
Dhoyen, Uttar Pradesh:

अमेठी नगर पंचायत ने प्राचीन काली मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है। स्वीकृति मिलने पर काम शुरू होगा। हाल ही में देवीपाटन मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए एक करोड़ 40 लाख रुपए मंजूर किए गए थे। गौरीगंज रोड पर स्थित यह कई दशक पुराना मंदिर नवरात्र में श्रद्धालुओं का केंद्र बनता है। नगर पंचायत के इस प्रयास से मंदिर की सूरत बदलने की उम्मीद है। यह कदम स्थानीय धार्मिक स्थलों के विकास और पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण है।

0
Report
Amethi227405

बारिश न होने से बढ़ने लगी किसानों की चिंता, धान के खेतों में पड़ने लगी दरारें

APAditya Prakash MishraJul 31, 2024 13:27:20
Amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी में जुलाई का महीना समाप्त होने को है, लेकिन बारिश न होने के कारण किसानों की चिंता बढ़ गई है। खेत सूखने लगे हैं और पानी की कमी से खेतों में दरारें पड़ने लगी हैं। किसान भगवान के भरोसे हैं और अगर जल्दी बारिश नहीं हुई तो सूखा पड़ने की प्रबल संभावना है। किसानों की फसलें सूखने लगी हैं और खेतों की स्थिति चिंताजनक हो गई है। जुलाई के अंतिम दिन तक भी अच्छी बारिश न होने से किसान परेशान हैं।

0
Report
Amethi227405

लाठी डंडो से लैस दबंग ने डॉक्टर की कार पर किया हमला, किसी तरह भाग कर बचाई अपनी जान

APAditya Prakash MishraJul 30, 2024 12:28:15
Amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी में गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के बाईपास पर एक डॉक्टर की कार पर अज्ञात दबंग युवक ने लाठी, डंडे और पत्थरों से हमला कर दिया। इस हमले में डॉक्टर की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। डॉक्टर, जो मलिक मोहम्मद जायसी संयुक्त जिला चिकित्सालय में बाल रोग विशेषज्ञ हैं, किसी तरह अपनी जान बचाकर मौके से भागे। उन्होंने थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

0
Report
Amethi227405

अमेठी में बिजली विभाग के अधिकारी दिखा रहे हैं नियमों का उल्लंघन, भारी जुर्माने का खतरा

APAditya Prakash MishraJul 30, 2024 11:15:26
Amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी में बिजली विभाग के अधिकारी नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं, जहां बिजली मीटर के केबल को जगह-जगह काटा गया है और मीटर को छुपाकर सीढ़ी के नीचे लगाया गया है। नियमों के अनुसार, बिजली मीटर को हर स्थान पर बाहर ही लगाना चाहिए। यहां बिजली उपभोक्ताओं पर भारी जुर्माने लगाए जा रहे हैं, जबकि अधिकारियों ने सैकड़ों नियम तो बताए हैं पर खुद नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है।

0
Report
Amethi227405

अमेठी में अंतर्जनपदीय बाइक चोर हुए गिरफ्तार, 7 मोटरसाइकिलें बरामद

APAditya Prakash MishraJun 24, 2024 11:05:35
Amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। सूचना के अनुसार चेकिंग के दौरान पुलिस ने अंतर्जनपदीय बाइक चोर एक युवक को गिरफ्तार किया था। वहीं आरोपी की निशानदेही पर एक बंद फैक्ट्री से 7 चोरी की मोटरसाइकिलें भी बरामद की गई थी। साथ ही पुलिस के अनुसार, युवक पर गैंगेस्टर समेत आधा दर्जन गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

0
Report
Amethi227409

अमेठी में 108 गायब हुए मोबाइल फोन को पुलिस ने किया बरामद

APAditya Prakash MishraJun 23, 2024 13:50:38
Madho Pur, Uttar Pradesh:

अमेठी में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है जहां जिले की सर्विलांस सेल और एसओजी टीम ने अलग-अलग इलाकों से गायब हुए 108 कीमती मोबाइल फोन को बरामद किया है। इन मोबाइल फोन की कुल कीमत 16 लाख 20 हजार रुपए है। एसपी अनूप सिंह ने पुलिस सभागार में सभी लोगों को उनके खोए हुए मोबाइल फोन को सौंपा।

0
Report
Amethi227405

अमेठी में एक मिस्त्री की संदिग्ध परिस्थितियों में गई जान

APAditya Prakash MishraJun 21, 2024 06:59:11
Amethi, Uttar Pradesh:

पीपरपुर थाना क्षेत्र के बलदू के पुरवा गांव में एक सप्ताह पूर्व एक मिस्त्री का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर मिला था। सूचना के अनुसार परिजनों का आरोप है कि मृतक का शव काफी बुरी हालत में मिला था, जो जान लिए जाने की ओर इशारा करता है। इस घटना के चलते पुलिस पर नाराज परिजनों ने एसपी को शिकायत पत्र सौंपा था। वहीं मृतक के भाई, पत्नी, मां और बच्चों ने न्याय की गुहार भी लगाई थी। जिसके चलते परिजनों ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की मांग की है।

0
Report
Amethi227405

अमेठी के जवाहर नवोदय विद्यालय में अंतराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन, हजारो लोगों ने किया योग

APAditya Prakash MishraJun 21, 2024 06:25:21
Amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी के जवाहर नवोदय विद्यालय में आज बड़े स्तर पर 10वां अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह और विद्युत विभाग के एमडी समेत अन्य श्रेणीय अधिकारी ने भी भाग लिया। इस साथ समेत अमेठी का पूरा प्रशासनिक अमला भी योग में शामिल रहा। इसके अलावा अमेठी के सभी पुलिस थानों, नगर निकायों, अमृत सरोवरों पर भी योग दिवस का आयोजन किया गया।

0
Report
Amethi227405

जगदीशपुर विधानसभा के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर उठाए सवाल

APAditya Prakash MishraJun 20, 2024 07:31:24
Amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी के जगदीशपुर विधानसभा के बाजार शुकुल ब्लाक क्षेत्र में 35 करोड़ की लागत बन रही इन्होंना से रीक्षघाट जाने वाली बहुप्रतीक्षित सड़क भ्रस्टाचार का शिकार हो गई। इस सड़क के निर्माण की गुणवत्ता पर ग्रामीणों ने सवाल उठाए हैं। अधिकारियों तक मामला पहुंचने के बाद बुधवार को लोक निर्माण विभाग की सहायक अभियंता एच.एम.पटेल जांच करने पहुंचे। उन्हें इस बात पर आपत्ति थी कि गांव वालों ने उच्चाधिकारियों से शिकायत की। एई ने कहा कि अगर कोई दिक्कत थी तो सीधे मुझे बताते। 

0
Report
Amethi227405

अमेठी में तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप को पीछे से मारी टक्कर, पिकअप चालक की गई जान

APAditya Prakash MishraJun 20, 2024 07:00:40
Amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां आम लादकर कर गौरीगंज की तरफ जा रहे पिकअप को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद दोनों गाड़ियां सड़क किनारे पलट गई। घटना में पिकअप चालक की जान चली गई जबकि उसका सहयोगी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायल को इलाज के लिए जामो सीएचसी में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज चल रहा है। घायल होने के बावजूद ट्रक चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा।

0
Report
Amethi227813

मुसाफिरखाना तहसील क्षेत्र के मोहद्दीपुर गांव में बिजली विभाग की लापरवाही

APAditya Prakash MishraJun 20, 2024 06:55:55
Musafirkhana, Uttar Pradesh:

अमेठी में बिजली विभाग की लापरवाही से किसी भी दिन बड़ी घटना घट सकती है। मुसाफिरखाना तहसील क्षेत्र के मोहद्दीपुर गांव में पांच फीट ऊपर लटक रही है। बिजली विभाग की लापरवाही का वीडियो बनाकर ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर वायरल किया है। ग्रामीणों का आरोप है सैकड़ो बार शिकायत के बावजूद विद्युत विभाग का कोई भी अधिकारी गांव तक नही आया। पूरे गांव में बिजली के तारों को कही छत पर, कही पेड़ पर, तो कहीं तीन शेड पर वैकल्पिक व्यवस्था करके अटकाया गया है।

0
Report
Amethi227405

अमेठी में धूमधाम से मनाया गया राहुल गांधी का जन्मदिन

APAditya Prakash MishraJun 20, 2024 06:33:25
Amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी के केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का 54 वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल की अध्यक्षता में सैकड़ो कांग्रेसी कांग्रेस कार्यालय में इकट्ठा होकर राहुल गांधी के 54 वे जन्मदिन पर केक काटकर और मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी। कांग्रेसियों में बड़ा उत्साह रहा क्योंकि लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर उत्साहित कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं को पहला कार्यक्रम अपने नेता के जन्मदिन मनाने का अवसर मिला।

0
Report
Amethi227801

जामो के जेनपुर गांव में शार्ट सर्किट से घर मे लगी भीषण आग

APAditya Prakash MishraJun 20, 2024 06:29:02
Jamo, Uttar Pradesh:

अमेठी के जामो थाना क्षेत्र स्थित जेनपुर गांव में एक घर में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। तेज हवाओं के चलते देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। आग से घर मे रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया था। 

0
Report
Amethi227405

स्कोर्पियो सवार दबंगों ने युवक की पिटाई के बाद मचाई लूट

APAditya Prakash MishraMay 28, 2024 12:56:46
Mahmoodpur, Uttar Pradesh:

पुरानी रंजिश में सोमवार देर रात स्कोर्पियो सवार दबंगो ने मार्केट से पैसा लेकर घर जा रहे युवक से पैसा छीनने के बाद बीच सड़क लाठी डंडो से जमकर पिटाई कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद सभी दबंग मौके से फरार हो गए। इलाज के बाद मंगलवार की सुबह थाने पहुंचे पीड़ित ने मामले की शिकायत की। जिसके बाद पुलिस द्वारा मामला को संज्ञान में लेकर जांच की जा रही है।

0
Report
Lucknow226201

कांग्रेस पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने कहा- कांग्रेस सड़क पर उतरकर FIR का मुंहतोड़ जवाब देगी

APAditya Prakash MishraMay 26, 2024 18:28:29
Kamalabad Barhauli, Uttar Pradesh:

अमेठी में कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दर्ज हुए मुकदमें का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस के पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने मुकदमें को लेकर सवाल खड़ा किया है और कहा है कि कांग्रेस प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं पर भाजपा के दबाव में झूठा मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। इसके साथ ही दर्जनों पर फर्जी मुकदमा दर्ज किया गया। भाजपा के गुंडे तोड़फोड़ करते हैं और कांग्रेस कार्यालय में घुसकर मारपीट करते हैं। अगर FIR का खेल बंद नहीं हुआ तो हम सड़क पर उतरकर इसका जवाब देंगे।

0
Report
Amethi227409

अमेठी में हुई लाखों रुपये की चोरी

APAditya Prakash MishraMay 07, 2024 09:11:23
Madho Pur, Uttar Pradesh:

अमेठी में लूट की बड़ी वारदात सामने आई है जहा देर रात घर में घुसे चोरों ने पूरे परिवार को एक कमरे में बंद कर लाखो के जेवरात और हजारों की नगदी पर हाथ साफ कर दिया।परिजनों की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल इस लूट की वारदात के बाद पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे है और जिस जगह पर वारदात हुई यही पास में ही 112 की गाड़ियां खड़ी रहती है।

0
Report
Amethi227409

लोनियपुर में देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मिला महिला का शव

APAditya Prakash MishraMay 02, 2024 07:40:18
Gauriganj, Uttar Pradesh:

अमेठी के कोतवाली क्षेत्र के लोनियपुर गांव में  देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे के लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतका के भाई ने मृतका के पति के खिलाफ जान लेने का आरोप लगाया है।

0
Report
Amethi201308

3 सेकंड में दी मौत को मात, वीडियो हुआ वायरल

APAditya Prakash MishraMay 01, 2024 11:19:54
Amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी के मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर रोड पर एक सड़क हादसा हुआ। जिसमें एक तेज रफ्तार ट्रोली अनियंत्रित हो गई और कई बाइकों को ठोकर मार दी। ट्रोली की चपेट में आने से एक व्यक्ति बाल बाल बच गया। घटना का पूरा वीडियो पास के मकान में लगे CCTV में कैद हो गई।

1
Report
Amethi201308

नामांकन के लिए सिर्फ 3 दिन का समय, कांग्रेस प्रत्याशी की नही हुई घोषणा

APAditya Prakash MishraMay 01, 2024 10:27:36
Amethi, Uttar Pradesh:

पांचवे चरण में 20 मई को होने वाले मतदान को लेकर नामांकन में सिर्फ 3 दिन का समय बचा है। 3 मई को नामांकन की अंतिम तिथि है लेकिन कांग्रेस की तरफ से किसी भी प्रत्याशी के नाम की घोषणा नही की गई है। अमेठी के कांग्रेस नेता लगातार दावा कर रहे है कि गांधी परिवार का ही कोई सदस्य चुनाव लड़ेंगा। गांधी परिवार के अमेठी से चुनाव लड़ने के सवाल पर कांग्रेस के पूर्व MLC दीपक सिंह ने कहा कि अमेठी और रायबरेली दोनो क्षेत्र के लोग राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का इंतजार कर रहे हैं।

0
Report
Amethi227405

कांग्रेस के अमेठी उम्मीदवार का चयन अभी तक नहीं, केएल शर्मा करेंगे बैठक

APAditya Prakash MishraMay 01, 2024 08:52:06
Amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां तैयार हैं लेकिन कांग्रेस ने अभी तक अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।  इसी को लेकर कुछ देर में केएल शर्मा कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेसियों के साथ बैठक करेंगे। कांग्रेस के पूर्व MLC दीपक सिंह सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता कार्यालय में मौजूद होंगे।

1
Report
Amethi227405

अमेठी लोकसभा से बसपा प्रत्याशी का नाम हुआ घोषित

APAditya Prakash MishraApr 29, 2024 06:52:45
Mahmoodpur, Uttar Pradesh:

अमेठी के गौरीगंज स्थित निजी मैरिज लान में एक कार्यक्रम के दौरान बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने अमेठी लोकसभा से रवि प्रकाश मौर्य के नाम की घोषणा की। इस दौरान मंडल कोऑर्डिनेटर समेत कई बसपा नेता मौजूद रहे। 

0
Report