बिजली बिल जमा करने के नाम पर ठगी करने वाले दो साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार
जामताड़ा साइबर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बार फिर साइबर अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई की है। नारायणपुर थानान्तर्गत ग्राम केन्दुआटाँड़ के बोका पहाड़ी के पास से दो शातिर अपराधियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। साइबर डीएसपी अशोक कुमार राम ने बताया कि छापेमारी में भीम मंडल और पप्पु मंडल को 9 फर्जी मोबाइल, 11 सिम कार्ड, 1 एटीएम कार्ड, 2 पासबुक, और 1 चेकबुक के साथ पकड़ा गया। पुलिस की इस कार्रवाई से साइबर अपराध पर लगाम लगाने में सफलता मिली है।
जामताड़ा में मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के तहत महिलाओं की भारी भीड़, सर्वर समस्या से परेशान
जामताड़ा सदर प्रखंड के चालना पंचायत मंडप में मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के तहत महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। महिलाएं पंचायत मंडप खुलने से पहले ही कतरबद्ध होकर फॉर्म जमा करने के लिए खड़ी रही। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के दौरान महिलाएं घंटों अपनी बारी का इंतजार करती रहीं। सीएम के आदेश के बाद सर्वर में कुछ सुधार हुआ है, लेकिन इसका कोई खास असर नहीं दिख रहा है।
झारखंड विधानसभा सभापति की जामताड़ा में समीक्षा बैठक, जलापूर्ति योजनाओं पर चर्चा
झारखंड विधानसभा सभापति श्री मथुरा प्रसाद महतो की अध्यक्षता में जामताड़ा के परिसदन सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई। बैठक से पहले सभापति का स्वागत उपायुक्त कुमुद सहाय, पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी और उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार ने पुष्पगुच्छ देकर किया। बैठक में सभापति ने जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जलापूर्ति योजनाओं के तहत पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़कों को खोदने और उन्हें पूर्ववर्ती स्थिति में लौटाने के दिशा-निर्देश दिए।
झारखंड के डायट जामताड़ा में पीएम श्री विद्यालय प्रशिक्षण हुआ समाप्त
जामताड़ा के डायट पबिया में पांच दिवसीय पीएम श्री विद्यालय प्रशिक्षण का समापन हुआ। सूचना के अनुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ. गोपाल कृष्ण झा ने प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र दिए। साथ ही उन्होंने दीवार लेखन को झारखंड की संस्कृति से जोड़ने का आह्वान किया। वहीं प्रशिक्षण में नौ मॉड्यूल पर चर्चा की गई और विद्यालयों में इन्हें लागू करने का निर्देश दिया गया।
जामताड़ा में मनाई गई स्वर्गीय विष्णु प्रसाद भैया की जयंती
जामताड़ा के पाटोदिया धर्मशाला के पास पूर्व विधायक स्वर्गीय विष्णु प्रसाद भैया की जयंती मनाई गई। सूचना के अनुसार विष्णु भैया मेमोरियल फाउंडेशन की मुख्य संरक्षक चमेली देवी ने कार्यक्रम का आयोजन किया। वहीं उन्होंने कहा कि जामताड़ा जिला विष्णु भैया की देन है और उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया। साथ ही कई समाजसेवी और संगठन इस अवसर पर उपस्थित थे।