Back
Yash Dwivedi
Fatehpur212601

फतेहपुर में अवैध सरिया चोरी के मामले में आईजी की छापेमारी के बाद बड़ी कार्रवाई

Yash DwivediYash DwivediJul 29, 2024 12:39:48
Fatehpur, Uttar Pradesh:

फतेहपुर में अवैध कांटा में ट्रकों से सरिया चोरी के मामले में IG प्रेम कुमार गौतम की छापेमारी के बाद पुलिस विभाग पर बड़ी कार्रवाई की है। छापेमारी के परिणामस्वरूप थरियांव SHO रणजीत बहादुर सिंह, दरोगा बृजेश यादव व सिपाही आशीष कुमार यादव को SP ने निलंबित कर दिया है। IG प्रेम गौतम ने टेक्सारी मोड़ पर अवैध सरिया के ठिकानों पर छापेमारी करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया। वहां से भारी मात्रा में सरिया बरामद किया। इस सख्त कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है और मामले की जांच जारी है।

0
Report