
Buxar - महायज्ञ में राधा दीदी की कथा से भक्तिमय हुआ केसठ गांव
प्रखंड के केसठ गांव में मां काली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चल रहे महायज्ञ से पूरा माहौल भक्तिमय बना हुआ है। यज्ञ स्थल पर बने यज्ञशाला में श्रद्धालु व भक्त अहले सुबह से ही परिक्रमा करने पहुंच रहे है। तीसरे दिन महायज्ञ में वृंदावन की राधा दीदी ज्ञान की अमृतवर्षों कर रही हैं। यज्ञ में शुक्रवार को कथा के दौरान राधा दीदी ने श्रीमद्भागवत - महापुराण के महत्व की कथा सुनाकर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर सबको भक्तिरस में डुबोया, कथा के दौरान उन्होंने भागवत का शाब्दिक अर्थ को विस्तार से बताया तथा नाम संकीर्तन का बखान किया। मौके पर इस मौके पर यज्ञ समिति के अध्यक्ष रवि सिंह, राजु दुबे, मोहित दुबे, अशोक सिंह, परशुराम जी, रमेश रजक, मुनीब उपाध्याय, मनोज पासवान, उद्घोषक विनोद मास्टर, अनिल उपाध्याय सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।
Buxar - मां काली की प्राण प्रतिष्ठा: केसठ गांव में भक्ति का अद्भुत माहौल
केसठ प्रखंड के केसठ गांव में तीसरे दिन मां काली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भक्ति भाव का माहौल बना हुआ है, जहां शाम चार बजे से श्रीमद्भागवत कथा करने पहुंची वृंदावन की राधा दीदी को यज्ञ समिति के सदस्यों ने फुल माला से जोरदार स्वागत किया. वहीं राधा दीदी के मुखारविंद से श्रीमद्भागवत कथा में हजारों लोग भाव विभोर हो कर अमृत कथा का आनंद लें रहे हैं।
Buxar - 29 अप्रैल को जल भरी यात्रा के साथ शुभारंभ होगा शतचंडी महायज्ञ
मां काली की प्राण प्रतिष्ठा के लिए केसठ में 29 अप्रैल को जलभरी यात्रा के साथ शुभारंभ होगा, शतचंडी महायज्ञ मां काली की प्राण प्रतिष्ठा शतचंडी यज्ञ को लेकर यज्ञ की तैयारी शुरू हो गयी है. इसको लेकर विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन किया गया है. भूमि पूजन में गांव के श्रद्धालुओं और दर्जनों ग्रामीणों की उपस्थिति में भूमि पूजन संपन्न हो गया है. मां काली मंदिर के परिसर में व प्राण प्रतिष्ठा हेतु यह भूमि पूजन किया गया है. जिसमें आचार्यगणों ने विशेष पूजन विधि से भूमि को पवित्र किया. इसकी जानकारी देते हुए मंदिर समिति के अध्यक्ष राजू दूबे ने बताया कि आगामी 29 अप्रैल से जलयात्रा के साथ ग्यारह दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ होगा। जो 9 मई तक चलेगा, जहां भव्य कलश यात्रा एवं प्रवचन जैसे विविध धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।