Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Vinit Mishra
Buxar802119

Dumraon - रवि उज्जवल कुशवाहा को जनता एग्रीमेंट पदयात्रा में मिल रहा लोगों का समर्थन

VMVinit MishraMay 09, 2025 06:19:00
Buxar, Bihar:

डुमरांव विधान के जदयू के पूर्व प्रभारी रवि उज्जवल कुशवाहा ने जनता एग्रीमेंट पदयात्रा का दुसरा चरण समाप्त करते हुए डुमरांव विधानसभा क्षेत्र के नावानगर प्रखंड के सोनवर्षा, वैना, मडिंया, कडसर, प्रमानपुर पंचायत में पहुंच कर जनता से जनसंपर्क किया। इस दौरान रवि उज्जवल ने कहा की डुमरांव विधानसभा के नावानगर प्रखंड के सभी पंचायत के लोगों से मिलकर बहुत सी समस्याओं की जानकारी मिली. उन्होंने कहा कि इस पदयात्रा में हजारों लोगों का आशीर्वाद मिला और दुख वहां हुआ की सरकार के फंड आने के बाद भी भ्रष्ट नेता और भ्रष्ट पदाधिकारी के कारण कई काम धरातल पर नही दिख रहा है, जैसे नल-जल योजना का कई जगह फिल्टर मशीन खराब पड़ा हुआ है, आज भी कई गांवों में सड़क, छोटी पुलिया, नाली, अच्छी शिक्षा, अच्छी चिकित्सा का घोर अभाव है।

0
comment0
Report
Buxar802125

Buxar - केसठ गांव में त्रिदंडी स्वामी जी महाराज का भव्य स्वागत

VMVinit MishraMay 06, 2025 07:32:35
Kesath, Bihar:

बुधवार को केसठ प्रखंड स्थित केसठ गांव में त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के परम शिष्य श्री श्री 1008 जीयर स्वामी जी महाराज आगमन हुआ, बता दें कि केसठ गांव में 29 अप्रैल से शुरू मां काली प्राण प्रतिष्ठा सतचण्डी महायज्ञ को लेकर प्रतिदिन कथा का आयोजन किया जा रहा है. जहां इस दौरान देश के जाने-माने माने त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के परम शिष्य श्री श्री 1008 जीयर स्वामी जी महाराज महाराज का आगमन हुआ. यह यज्ञ 9 मई तक चलेगा।

0
comment0
Report
Buxar802125

Buxar - रवि उज्जवल कुशवाहा ने शुरू की दूसरे चरण की जनता एग्रीमेंट पदयात्रा

VMVinit MishraMay 06, 2025 05:38:24
Kesath, Bihar:

डुमरांव विधानसभा के पूर्व जदयू प्रभारी रवि उज्जवल कुशवाहा ने डुमरांव विधानसभा में नावानगर प्रखंड के सिकरौल पंचायत से अपनी दूसरे चरण की जनता एग्रीमेंट पद यात्रा की शुरुआत की। जिसमें सिकरौल पंचायत, बाबुगंज इंग्लिश पंचायत, बेलाव पंचायत, अतिमि पंचायत इन चारों में पदयात्रा किया. उन्होंने कहा कि लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है. पदयात्रा के दौरान एग्रीमेंट कर रवि उज्जवल ने लोगों से कहा की 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में मैं डुमरांव विधानसभा से आप सभी का आशिर्वाद लेकर चुनाव में आना चाहता हूं, लेकिन उसके पूर्व में आप सभी की समस्याओं को लेकर हम आप सभी से झुठा वादा नही करेंगे, हम आप सभी की समस्या को खत्म कर देंगे।

0
comment0
Report
Buxar802125

Buxar - महायज्ञ में राधा दीदी की कथा से भक्तिमय हुआ केसठ गांव

VMVinit MishraMay 03, 2025 06:35:55
Kesath, Bihar:

प्रखंड के केसठ गांव में मां काली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चल रहे महायज्ञ से पूरा माहौल भक्तिमय बना हुआ है। यज्ञ स्थल पर बने यज्ञशाला में श्रद्धालु व भक्त अहले सुबह से ही परिक्रमा करने पहुंच रहे है। तीसरे दिन महायज्ञ में वृंदावन की राधा दीदी ज्ञान की अमृतवर्षों कर रही हैं। यज्ञ में शुक्रवार को कथा के दौरान राधा दीदी ने श्रीमद्भागवत - महापुराण के महत्व की कथा सुनाकर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर सबको भक्तिरस में डुबोया, कथा के दौरान उन्होंने भागवत का शाब्दिक अर्थ को विस्तार से बताया तथा नाम संकीर्तन का बखान किया। मौके पर इस मौके पर यज्ञ समिति के अध्यक्ष रवि सिंह, राजु दुबे, मोहित दुबे, अशोक सिंह, परशुराम जी, रमेश रजक, मुनीब उपाध्याय, मनोज पासवान, उद्घोषक विनोद मास्टर, अनिल उपाध्याय सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।

0
comment0
Report
Advertisement
Buxar802125

Buxar - मां काली की प्राण प्रतिष्ठा: केसठ गांव में भक्ति का अद्भुत माहौल

VMVinit MishraMay 02, 2025 09:30:40
Kesath, Bihar:

केसठ प्रखंड के केसठ गांव में तीसरे दिन मां काली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भक्ति भाव का माहौल बना हुआ है, जहां शाम चार बजे से श्रीमद्भागवत कथा करने पहुंची वृंदावन की राधा दीदी को यज्ञ समिति के सदस्यों ने फुल माला से जोरदार स्वागत किया. वहीं राधा दीदी के मुखारविंद से श्रीमद्भागवत कथा में हजारों लोग भाव विभोर हो कर अमृत कथा का आनंद लें रहे हैं। 

0
comment0
Report
Advertisement
Back to top